• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: बाजार में लगा तेजी का चौका, निवेशको को ₹10 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स पहली बार 72100 के पार

Stock Market Highlights: बाजार में लगा तेजी का 'चौका', निवेशको को ₹10 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स पहली बार 72100 के पार

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: December 27, 2023, 03.43 PM IST,

Stock Market LIVE Today on 27th December Anil Singhvi Strategy Nifty Sensex BSE NSE Stocks to buy now IPO Alerts Check more details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुआ. वीकली एक्सपायरी से पहले प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई टच किए. पहली बार सेंसेक्स 72,119 और निफ्टी 21,675 का लेवल टच किए. अंत में निफ्टी 206 अंक ऊपर 21,647 पर और सेंसेक्स 701 अंक चढ़कर 72,038 पर बंद हुए. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, ऑटो, मेटल सेक्टर में दर्ज की गई.  इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 229 अंक ऊपर 71,336 पर बंद हुआ था. 

हाइलाइट्स

Wed, Dec 27, 2023, 03:40 PM

Stock Market Highlights: निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट

  • BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 361.28 लाख करोड़ रुपए हुआ
  • 20 दिसंबर को लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 350.19 लाख करोड़ रुपए था
  • निवेशकों को 4 दिन की तेजी में लगभग 11 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ

Wed, Dec 27, 2023, 03:38 PM

Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद

  • लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
  • निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक ने रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी ने 21,675 का नया रिकॉर्ड बनाया
  • निफ्टी बैंक ने 48,347 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • सेंसेक्स पहली बार 72,100 के पार, 72,119 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी 213 अंक चढ़कर 21,654 पर बंद
  • सेंसेक्स 701 अंक चढ़कर 72,038 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 557 अंक चढ़कर 48,282 पर बंद 

Wed, Dec 27, 2023, 03:36 PM

Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल

चढ़ने वाले शेयर 

Hindalco     +4.4%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ultratech     +4%

Bajaj Auto     +3.8%

Tata Motors     +3%

गिरने वाले शेयर 

NTPC         -1.3%

ONGC         -0.77%

Adani Ent     -0.61%

Adani Ports     -0.44%

 

Wed, Dec 27, 2023, 12:49 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें

  • मिड और स्मॉल कैप में मिला जुला कारोबार, ऊपरी स्तर से दबाव
  • 18% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद Happy forging में तेजी बरकरार
  • सुस्त लिस्टिंग के बाद Credo Brands में निचले स्तर से तेजी
  • पैकेजिंग, सीमेंट स्टॉक्स में खरीदारी
  • खबरों के चलते Maithan Alloy, Kansai nerolac, VPRPL में एक्शन 

Wed, Dec 27, 2023, 11:39 AM

Stock Market LIVE: फोकस में SJVN

  • कंपनी को Gujarat Urja Vikas Nigam Limited में 100 MW Solar Power Project मिला  
  • कंपनी की सब्सिडियरी SJVN Green Energy Limited इस प्रोजेक्ट को Rs 550 cr में डेवेलोप करेगी    
  • BSE पर शेयर 2.5 फीसदी ऊपर 93.84 रुपए पर

Wed, Dec 27, 2023, 11:12 AM

Stock Market LIVE: 2024 के लिए ऑटो सेक्टर का आउटलुक

  • 2023 की तुलना में ऑटो इंडस्ट्री के लिए 2024 मोडरेट रहेगा
  • 2024 में सेल्स ग्रोथ धीमी रेहने का अनुमान
  • छोटी गाड़ियों की बिक्री में रिकवरी इंडस्ट्री ग्रोथ के लिए अहम
  • PV में लो-सिंगल डिजिट और 2W में हाई सिंगल डिजिट बढ़त होने की उम्मीद 

Wed, Dec 27, 2023, 10:06 AM

Stock Market LIVE: IPO Listing

Mufti

BSE पर ₹282 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹280   

Happy Forgings

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर ₹1001.25 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹850     

RBZ Jewellers

BSE पर ₹100 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹100   

 

Wed, Dec 27, 2023, 09:22 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार खुला

  • सेंसेक्स 232 अंक ऊपर 71,568 पर
  • निफ्टी 72 अंक चढ़कर 21,514 पर
  • बैंक निफ्टी 91 अंक उछलकर 47,815 पर

Wed, Dec 27, 2023, 08:58 AM

Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी

- ग्लोबल संकेत मजबूत, लोकल संकेत मिलेजुले

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- छुट्टियों के माहौल में दोनों तरफ मिलेंगे ट्रेडिंग के मौके

- 21150-21350 खरीदने की रेंज, 21500-21600 मुनाफावसूली की रेंज

- निफ्टी 21500, बैंक निफ्टी 48200 के ऊपर बंद होने पर होगी बड़ी तेजी

- Stock specific एक्शन और कैश मार्केट के शेयरों पर करें फोकस

 

Wed, Dec 27, 2023, 08:06 AM

Stock Market LIVE: KANSAI NEROLAC PAINTS LTD 

  • लोअर परेल प्लांट की जमीन  ~726 Cr में बेचेगी 
  • Aethon डेवलपर्स के साथ जमीन बिक्री के लिए करार 
  • Aethon Developers Private Limited , Runwal Developer की सब्सिडियरी है    

Wed, Dec 27, 2023, 07:46 AM

Stock Market LIVE: सूत्रों के हवाले से खबर

- ग्रीन सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स के लिए बड़ी रियायतें संभव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- ACC, अंबुजा सीमेंट, नुवोको जैसी कंपनियों को फायदा

- ग्रीन सीमेंट को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी पर काम जारी

- वाणिज्य मंत्रालय की इंडस्ट्री, बड़े स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा

- जल्द ही ग्रीन सीमेंट के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान

- सभी सरकारी प्रोजेक्ट में ग्रीन सीमेंट के लिए 25% कोटा संभव

- NHAI, हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन सीमेंट को बढ़ावा संभव

- ग्रीन सीमेंट कंपनियों के लिए `80-100/टन तक इंसेंटिव देने का प्रस्ताव

 

Wed, Dec 27, 2023, 07:45 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 160 अंक, नैस्डैक 80 अंक चढ़ा
  • डॉलर इंडेक्स 5 माह के निचले स्तर पर 101 के पास
  • CAD 3.8% से घटकर GDP का 1% (YoY)
  • Happy Forgings, Mufti समेत 3 लिस्टिंग 

Wed, Dec 27, 2023, 07:44 AM

Stock Market LIVE: ब्रोकरेज स्टॉक्स

Morgan Stanley on UPL (CMP: 586) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maintain Equalweight, Target 590 

HSBC on UPL (CMP: 586) 

Maintain Buy, Target 750 

 

Wed, Dec 27, 2023, 07:44 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजार

  • अमेरिकी बाज़ारों में दमदार एक्शन
  • 160 अंक उछला डाओ, नैस्डेक 0.5% ऊपर
  • स्मॉल और मिडकॉप्स में मजबूत एक्शन, 1.25% उछला रसल 2000
  • सभी 11 सेक्टर्स में खरीदारी
  • बैंकिंग और IT में सबसे ज्यादा एक्शन
  • बॉन्ड यील्ड और कमजोरी के साथ 3.9% के नीचे
  • 70% से ज्यादा जानकार मार्च से रेट कटौती का अनुमान लगा रहे हैं 

Wed, Dec 27, 2023, 07:40 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट

  • डॉलर इंडेक्स 101 के पास, 5 महीने के निचले स्तर पर
  • 2% उछलकर कच्चा तेल $80 के पार
  • ब्रेंट क्रूड 4 हफ्ते की ऊंचाई पर
  • लाल सागर में जहाजों पर बढ़ते हमले से सप्लाई प्रभावित होने का डर बरकरार
  • बुलियन में दायरे का ट्रेड
  • क्रिसमस को लंबी छुट्टी के बाद आज खुलेगा LME

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर का हाल

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर

शेयर में गिरावट के बाद सोलर कंपनी के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹1200 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर