Stock Market Highlights: शेयर बाजार आज लाल रंग में बंद, सेंसेक्स 360 अंक टूटा, बैंकिंग सेक्टर से बना दबाव
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेत और FIIs की बिकवाली से बाजार में कमजोरी रही. सेंसेक्स 361 अंक नीचे 72,470 पर फिसला. निफ्टी भी 92 अंकों की गिरावट के साथ 22,004 पर आ गया.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार मंगलवार को लाल रंग में बंद हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेत और FIIs की बिकवाली से बाजार में कमजोरी रही. सेंसेक्स 361 अंक नीचे 72,470 पर फिसला. निफ्टी भी 92 अंकों की गिरावट के साथ 22,004 पर आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग खासकर प्राइवेट बैंकिंग और IT सेक्टर में हुई. जबकि मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी दर्ज की गई. इससे पहले शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 190 अंक ऊपर 72,831 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Losers
Power Grid -2.1%
Eicher Motors -1.9%
Bharti Airtel -1.9%
Wipro -1.5%
Nifty Gainers
Bajaj Finance +2.2%
Hindalco Ind +2%
Britannia Ind +1.9%
Adani Ports +1.6%
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
- निफ्टी 92 अंक गिरकर 22,004 पर बंद
- सेंसेक्स 361 अंक गिरकर 72,470 पर बंद
- निफ्टी बैंक 263 अंक गिरकर 46,600 पर बंद
Stock Market LIVE: फैट फिंगर एरर का The End!
सूत्रों के मुताबिक खबर
-सेबी की फैट फिंग एरर रोकने के उपायों पर स्टेकहोल्डर्स से चर्चा
-इंट्रा डे प्राइस रेंज में ही हर छोटे अंतराल पर एक और प्राइस बैंड
-15, 30 और 60 सेकेंड के छोटे अंतराल पर नया प्राइस बैंड संभव
-हर 15, 30 या 60 सेकेंड के आखिरी भाव को LTP मानकर रेंज
Stock Market LIVE: BHARTI HEXACOM
- IPO के लिए प्राइस बैंड 542-570 तय
Stock Market LIVE: DMART में 4% की तेजी
- CLSA के बाद आज ICICI SEC ने किया स्टॉक को अपग्रेड
- ICICI Sec ने Dmart को Hold to Add किया
- लक्ष्य 4100 से बढाकर 4800 रुपए किया
Stock Market LIVE: DMART में 4% की तेजी
- CLSA के बाद आज ICICI SEC ने किया स्टॉक को अपग्रेड
- ICICI Sec ने Dmart को Hold to Add किया
- लक्ष्य 4100 से बढाकर 4800 रुपए किया
Stock Market LIVE: शेयर बाजार टूटा
- सेंसेक्स 140 अंक नीचे 72,688 पर
- निफ्टी 36 अंक गिरकर 22,060 पर
- बैंक निफ्टी 148 अंक नीचे 46,714 पर
Stock Market LIVE Today: Citi positive on Indus Tower
- Citi की इंडस टावर पर खरीदारी की राय
- बेस केस में 320 रुपए और बुल केस में 400 रुपए होने की संभावना
Anil Singhvi Strategy Today
आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल संकेत कमजोर
- घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी
- कमजोर शुरुआत पर सपोर्ट लेवल पर जरूर खरीदें
- ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करें
Stock Market LIVE Today: Rail Vikas Nigam
- कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ करार किया
- कोलकाता में AAI के रेजिडेंशियल कॉलोनी को ऑपरेशनल एरिया से जोड़ने के लिए करार
- सबवे/अंडरपास के कंस्ट्रक्शन के द्वारा जोड़ा जाएगा
- इस प्रोजेक्ट के लिए अनुमानित लागत रु. 229.43 करोड़ है
Stock Market LIVE Today: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे
- कच्चे तेल में 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक
- ब्रेंट क्रूड $86 के पास
- रूस के तेल उत्पादन घटाने की खबरों से कीमतों को सहारा
- यूक्रेन के रूस की रिफायनरी पर हमले जारी
- सोने में सपाट कारोबार
- बेस मेटल्स में दायरे बंद ट्रेड
Stock Market LIVE Today: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स
- US और UK के GDP के आंकड़े
- US का Personal Consumption Expenditure डेटा
- US का कंस्यूमर कॉन्फिडेंस और एक्सपेक्टेशन डेटा
- जेरोम पॉवेल समेत कई फेड सदस्य भाषण देंगे