• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 71000 के पार बंद, निफ्टी भी 215 अंक चढ़ा, Hindalco 4% चढ़ा

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 71000 के पार बंद, निफ्टी भी 215 अंक चढ़ा, Hindalco 4% चढ़ा

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: January 24, 2024, 03.37 PM IST,

Stock Market LIVE Today on 24th January 2024 Anil Singhvi Strategy Nifty Sensex Q3 Results Check more details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिला. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते सुबह कमजोर शुरुआत हुई. फिर बैंकिंग, फार्मा, मेटल और FMCG सेक्टर में खरीदारी से बाजार में तेजी लौटी. अंत में सेंसेक्स 689 अंक ऊपर 71,060 पर बंद हुआ. निफ्टी में 215 अंकों की मजबूती दर्ज की गई. इंडेक्स 21,453 पर बंद हुआ.  इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 1053 अंक गिरकर 70,370 पर बंद हुआ था.  

हाइलाइट्स

Wed, Jan 24, 2024, 03:36 PM

Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद

  • बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी, तेजी के साथ बंद
  • निफ्टी 215 अंक चढ़कर 21,453 पर बंद
  • सेंसेक्स 689 अंक चढ़कर 71,060 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 67 अंक चढ़कर 45,082 पर बंद

Wed, Jan 24, 2024, 03:28 PM

Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल

Nifty Gainers 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hindalco 4.3%

Dr Reddy 4%

Tata Steel 4%

HCL Tech 3.6%

Nifty Losers

 

ICICI Bank -3%

Axis Bank -2.7%

Asian Paints -2%

Adani Ports -1.5%

 

Wed, Jan 24, 2024, 02:15 PM

Stock Market LIVE: Indian Bank Q3 Results

  • मुनाफा `1396 Cr से बढ़कर `2119 Cr (YoY)
  • NII `5499 Cr से बढ़कर `5814 Cr (YoY)
  • ग्रॉस NPA 4.97% से घटकर 4.47% (QoQ)
  • नेट NPA 0.60% से घटकर 0.53% (QoQ)
  • प्रोविजन `2516 Cr से घटकर `1349 Cr (YoY)  
  • 31 दिसंबर तक कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 15.58%   

Wed, Jan 24, 2024, 12:02 PM

Stock Market LIVE: Why Pidilite Share is Up?

Pidilite में तेजी की वजह?

  • तीसरी तिमाही के दमदार नतीजों के बाद स्टॉक में तेजी
  • ऑपरेशनल परफॉरमेंस अनुमान से बेहतर रहे
  • ग्रॉस मार्जिन्स 42% से सुधरकर 53% हुए
  • कामकाजी मार्जिन भी 17% से सुधरकर 24% पहुंचे
  • मार्च 2021 के बाद मार्जिन्स हाइएस्ट लेवल पर
  • 10.4% की रही वॉल्यूम ग्रोथ
  • ग्रामीण और छोटे शहरों में रही अच्छी ग्रोथ
  • नए प्रोडक्ट्स का कंट्रीब्यूशन अब बढ़ रहा 

Wed, Jan 24, 2024, 09:18 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार खुला

  • सेंसेक्स 203 अंक नीचे 70,167 पर
  • निफ्टी 51 अंक गिरकर 21,187 पर
  • बैंक निफ्टी 317 अंक फिसलकर 44,697 पर

Wed, Jan 24, 2024, 08:41 AM

Stock Market LIVE: Anil Singhvi Strategy Today

अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- निवेशक 20900-21150 की रेंज में 25% पैसा डालें

- बजट तक उतार-चढ़ाव रहने की संभावना

- Panic में खरीदें, उछाल में बेचें

- ट्रेंड के विपरीत ट्रेड करना होगा

- 20900-21150 मजबूत सपोर्ट, 21450-21550 पर रुकावट

- बैंक निफ्टी की दिशा के लिए अभी भी इंतजार करें

 

Wed, Jan 24, 2024, 08:29 AM

Stock Market LIVE: EPACK Durable IPO Updates

- आज आखिरी दिन, अब तक 3.7x भरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- प्राइस बैंड: ₹218-230 प्रति शेयर

- लॉट साइज: 65 शेयर

 

Wed, Jan 24, 2024, 08:15 AM

Stock Market LIVE: Market Key Triggers Today

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर 

  • डाओ 96 अंक गिरा, नैस्डैक 65 अंक चढ़ा
  • S&P 500 नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
  • Axis Bank के नतीजे अनुमान से कमजोर
  • Bajaj Auto समेत निफ्टी में 3, F&O में 10 नतीजे 

Wed, Jan 24, 2024, 08:04 AM

Stock Market LIVE: Global Stock Market Updates

  • अमेरिकी बाज़ारों में मिला जुला कारोबार
  • 180 अंक की रेंज में कारोबार के बीच डाओ 100 अंक फिसला
  • स्मॉलकैप रसल 2000 में भी मुनाफावसूली
  • S&P 500 ने लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाया
  • नैस्डेक की तेजी का ट्रेंड भी बरक़रार  
  • नतीजों के दम पर शेयर्स में उतार चढाव
  • हाउसिंग, इकॉनमी से जुड़े सेक्टर्स पर दबाव  
  • नेटफ्लिक्स ने पेश किये दमदार नतीजे
  • कंपनी ने 1.3 करोड़ नए ग्राहक जोड़े
  • पोस्ट मार्किट ट्रेडिंग में स्टॉक 9% ऊपर 

Wed, Jan 24, 2024, 07:58 AM

Stock Market LIVE: Global Commodity Market Updates

  • डॉलर इंडेक्स में मजबूती
  • उठापटक के बीच कच्चा तेल $80 के नीचे
  • सोने में सुस्त कारोबार
  • 2.5 महीने के निचले स्तर से चांदी में रिबाउंड
  • बेस मेटल में 1-4% तक का तगड़ा बाउंसबेक
  • कॉपर, एल्युमिनियम 2 हफ्ते, लेड 2 महीने की ऊंचाई पर
  • चीन में अतिरिक्त स्टिमुलस की उम्मीद
  • गोल्डमैन सैक्स को global कॉपर बाजार में सप्लाई की स्थिति टाइट रहने के आसार

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Gold Vs Mutual Funds: निवेश के लिए कौन बेहतर? फैसला लेने से पहले जान लें फायदे और नुकसान

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर का हाल

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर