• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 92 अंक ऊपर बंद, निफ्टी 19800 के पार; बाजार में दिनभर तगड़ा एक्शन

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 92 अंक ऊपर बंद, निफ्टी 19800 के पार; बाजार में दिनभर तगड़ा एक्शन

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: November 22, 2023, 03.37 PM IST,

Stock Market LIVE today on 22nd November BSE NSE Anil Singhvi Strategy Tata Tech IPO US FED Minutes Stocks to buy Now check latest updates

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को सपाट शुरुआत के बाद जोरदार एक्शन देखने को मिला. अंत में प्रमुख इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 92 अंक ऊपर 66,023 पर पहुंच गया. निफ्टी भी 28 अंकों की उछाल के साथ 19,811 पर बंद हुआ. बाजार में निचले स्तरों से तेजी को IT, फार्मा और ऑटो सेक्टर का सपोर्ट मिला. कल सेंसेक्स 275 अंक चढ़कर 65,930 पर बंद हुआ था.  

हाइलाइट्स

Wed, Nov 22, 2023, 03:33 PM

Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद

  • निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुआ बाजार
  • निफ्टी 28 अंक चढ़कर 19,811 पर बंद
  • सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 66,023 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 239 अंक गिरकर 43,449 पर बंद

Wed, Nov 22, 2023, 03:29 PM

Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल

Nifty Gainers 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BPCL +3.65%

CIPLA +1.42%

NTPC +1.35%

Power Grid +1.35

Nifty Losers 

IndusInd Bank -2%

Hindalco -1.4%

Kotak Bank -1.3%

Adani Ports -1.3%

 

Wed, Nov 22, 2023, 01:34 PM

Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें

  • लगातार तेजी के बाद मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में गिरावट
  • RBI गवर्नर के बयान के बाद बैंक और NBFC स्टॉक में गिरावट
  • रेलवे, Midcap IT, पेपर, रियल एस्टेट, होटल, डिफेंस स्टॉक में दबाव
  • सेमीकंडक्टर कारोबार में उतरने की खबर से CG Power में तेजी
  • बांग्लादेश में कर्मचरियों की दिक्कत के चलते टेक्सटाइल सेक्टर में तेजी 

Wed, Nov 22, 2023, 01:33 PM

Stock Market LIVE: फोकस में टेक्सटाइल सेक्टर

  • बांग्लादेश में गारमेंट वॉकर्स अक्टूबर के आखरी हफ्ते से स्ट्राइक पर
  • लगभग एक महीने से वर्कर्स स्ट्राइक पर
  • बांग्लादेश रेडी मेड गारमेंट का दिग्गज एक्सपोर्टर
  • अमेरिका में 24 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे सेल्स
  • ब्लैक फ्राइडे सेल्स में होती है जबरदस्त बिक्री
  • इन सब के चलते भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में आ सकती है बढ़िया डिमांड
  • भारतीय कंपनियों ने अमेरिका से फेस्टिवल डिमांड के चलते बढ़िया आर्डर फ्लो की बात कही

Wed, Nov 22, 2023, 12:19 PM

Stock Market LIVE: IPO UPDATE

  • टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO अब तक 2.48 गुना भरा
  • गांधार ऑयल रिफाइनरी का IPO अब तक 1.62 गुना भरा
  • फ्लेयर राइटिंग का IPO अब तक 72% भरा
  • फेडबैंक फाइनेंशियल का IPO अब तक 18% भरा
  • IREDA का IPO दूसरे दिन अब तक 2.90 गुना भरा

Wed, Nov 22, 2023, 10:16 AM

Stock Market LIVE:  Texmaco Rail

  • कंपनी ने QIP लॉन्च किया    
  • QIP इश्यू साइज 750 करोड़    
  • फ्लोर प्राइस :₹135.90/Sh   
  • 24 नवंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइस पर विचार    
  • शेयर डेढ़ फीसदी महंगा होकर 151 रुपए के पार 

Wed, Nov 22, 2023, 09:23 AM

Stock Market LIVE: BSE से जुड़ी बड़ी अहम खबर

सूत्रों के हवाले से खबर

 

  • अगले महीने तक BSEINX-NSE इंटरनेशनल मर्जर संभव
  • IFSC के NSE-BSE के बीच स्वैप रेश्यो पर सहमति बनी
  • IFSC में NSE-BSE के मर्जर का स्वैप रेश्यो 1:0.7 संभव
  • NSE के 1 शेयर के बदले मिलेंगे BSE के 7 शेयर
  • ज़ी बिज़नेस ने 2 अगस्त को सबसे पहली दी थी मर्जर की खबर 

Wed, Nov 22, 2023, 09:22 AM

Stock Market LIVE: शेयर सपाट खुला

  • सेंसेक्स 36 अंक ऊपर 65,967 पर
  • निफ्टी 10 अंक चढ़कर 19,793 पर
  • बैंक निफ्टी 51 अंक गिरकर 43,637 पर

Wed, Nov 22, 2023, 09:03 AM

Stock Market LIVE: फोकस में IDBI bank

  • बैंक में हिस्सा बेचने के लिए सरकार ने RFP रद्द किया  
  • बिडिंग में कम इंटरेस्ट के चलते एसेट वलुएर के अपॉइंटमेंट को रद्द किया गया   
  • जल्द नया RFP (Request For Proposal ) लाया जायेगा    

Wed, Nov 22, 2023, 08:03 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • महंगाई की चिंता में फेड 'सतर्क'
  • डाओ 63 अंक, नैस्डैक 85 अंक गिरा
  • प्राइमरी मार्केट में रौनक, टाटा टेक समेत 4 नए IPO
  • TCS को US कोर्ट का झटका, `1166 करोड़ जुर्माना 

Wed, Nov 22, 2023, 07:26 AM

Stock Market LIVE: फेड मिनट्स से बाजार निराश

  • फेड सदस्य 'रेस्ट्रिक्टिव' रुख बरक़रार रखने पर सहमत
  • जब तक महंगाई कम नहीं होती, दरें उच्च स्तर पर बनी रहेंगी
  • दरों की कटौती को लेकर कोई विचार नहीं
  • अर्थव्यवस्था में धीमेपन से महंगाई की लड़ाई को सहारा मिलेगा
  • मिनट्स के बावजूद जानकर मार्च-अप्रैल में कटौती का अनुमान लगा रहे हैं
  • 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.4% के पास सपाट 

Wed, Nov 22, 2023, 07:25 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी बाज़ारों में सुस्त कारोबार

  • 100 अंक से कम की रेंज में ट्रेड के बीच 60 अंक फिसला डाओ
  • IT में मुनाफावसूली से नैस्डेक 0.6% नीचे बंद  
  • स्मॉलकॉप्स में ज्यादा गिरावट, रसल 2000 1.3% लुढ़का
  • अच्छे नतीजों के बावजूद 1% फिसला NVIDIA का शेयर
  • ब्लैक फ्राइडे सेल से पहले रिटेल स्टॉक्स में नरमी
  • एनर्जी शेयर्स पर भी दबाव्
  • आज ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स, कंस्यूमर सेंटीमेंट डाटा पर नज़र 

Wed, Nov 22, 2023, 07:25 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल

  • डॉलर इंडेक्स में 3 महीने के निचले स्तर से रिकवरी
  • 3 हफ्ते बाद सोना $2000 के पार
  • कच्चे तेल में सपाट कारोबार
  • मेटल में मिला जुला ट्रेड
  • कॉपर में मजबूती बरकरार, 2.5 महीने की ऊंचाई पर

Wed, Nov 22, 2023, 07:23 AM

Stock Market LIVE: फोकस में Aurobindo Ph

  • सब्सिडियरी को US FDA से Ryzneuta को मंजूरी
  • US FDA से CIN के लिए Ryzneuta को मंजूरी मिली
  • Efbemalenograstim alfa इंजेक्शन के लिए मंजूरी
  • CIN: Chemotherapy-Induced Neutropenia  

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

शेयर बाजार में लौटा केतन पारेख का जिन्न,विदेश से चल रहा था फ्रंट रनिंग का खेल, सेबी ने किया बैन

Maha Kumbh 2025: क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुलेंगे महाकुंभ सुरक्षा के चार डिजिटल दरवाजे, अभी जान लीजिए इनके बारे में

कुंभ में नहीं कटेगा नेटवर्क, दूरसंचार विभाग ने कसी कमर, जानिए क्या बनाया है प्लान