• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: शेयर बाजार में फेड पॉलिसी से रौनक, सेंसेक्स 540 अंक ऊपर बंद, मेटल और PSU स्टॉक्स से चमक

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में फेड पॉलिसी से रौनक, सेंसेक्स 540 अंक ऊपर बंद, मेटल और PSU स्टॉक्स से चमक

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: March 21, 2024, 03.37 PM IST,

Stock Market LIVE Today on 21st march US FED Policy global market record high Anil Singhvi BSE NSE stocks to buy Check details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. प्रमुख इंडेक्स अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 540 अंक ऊपर 72641 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 172 अंक चढ़कर 22,011 पर पहुंचा. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी और मेटल सेक्टर के शेयरों में दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 89 अंक ऊपर 72,101 पर बंद हुआ था.  

हाइलाइट्स

Thu, Mar 21, 2024, 03:37 PM

Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद

  • शानदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
  • निफ्टी 172 अंक चढ़कर 22,011 पर बंद
  • सेंसेक्स 539 अंक चढ़कर 72,641  पर बंद
  • निफ्टी बैंक 374 अंक चढ़कर 46,684 पर बंद

Thu, Mar 21, 2024, 03:36 PM

Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल 

Nifty Gainers 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC       +4%

BPCL       +3.8%

Power Grid +3.5%

Tata Steel +3.2%

Nifty Losers 

Bharti Airtel  -0.60%

HDFC Life      -0.55%

Maruti Suzuki  -0.24%

ONGC           -0.34%

 

Thu, Mar 21, 2024, 02:44 PM

Stock Market LIVE: RailTel Share in Focus

  • कंपनी को `99 Cr का ऑर्डर मिला
  • BEPC से `99 Cr का ऑर्डर मिला 

Thu, Mar 21, 2024, 01:46 PM

Stock Market LIVE:  यूरोप के बाजारों में जोरदार तेजी

  • 11 महीने की ऊंचाई पर FTSE 100
  • जर्मनी का बाजार DAX लाइफ हाई पर
  • फ्रांस का CAC 40 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

Thu, Mar 21, 2024, 01:45 PM

Stock Market LIVE: NMDC

  • लंप ओर की कीमत में `200/टन की कटौती 
  • लंप ओर की कीमत `200 घटकर `5800/टन
  • फाइन ओर की कीमत में `250/टन की कटौती      
  • फाइन ओर की कीमत `250 घटकर `5060/टन 

Thu, Mar 21, 2024, 01:16 PM

Stock Market LIVE: Bharat Dynamics

  • बोर्ड बैठक से पहले शेयर में तेजी, 3% उछला
  • मीटिंग में डिविडेंड और शेयर विभाजन पर विचार संभव 

Thu, Mar 21, 2024, 12:30 PM

Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें

  • 4 दिन की लगातार तेजी के बाद मिड और स्मॉल कैप में तेजी
  • सभी सेक्टर हरे निशान में ट्रेड कर रहे
  • Krystal Integrated की 10% प्रीमियम पर अच्छी लिस्टिंग
  • खबरों के चलते RVNL, Wockhardt, D-MART के एक्शन  

Thu, Mar 21, 2024, 11:54 AM

Gold Price Today

  • MCX पर सोना पहली बार 66900 रुपए के पार
  • आज सोने में 1100 रुपए से ज्यादा की मजबूती 

Thu, Mar 21, 2024, 10:05 AM

Krystal Integrated IPO Listing

  • Krystal Integrated, इश्यू प्राइस ₹715
  • NSE पर 9.8% प्रीमियम के साथ ₹785 पर लिस्ट
  • BSE पर 11.2% प्रीमियम के साथ ₹795 पर लिस्ट

Thu, Mar 21, 2024, 09:36 AM

Stock Market LIVE: CLSA on DMart share

  • CLSA ने शेयर पर की कवरेज की शुरुआत
  • Buy रेटिंग के साथ लक्ष्य 5107 रुपए का टारगेट दिया

Thu, Mar 21, 2024, 09:14 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार खुला

  • सेंसेक्स 568 अंक ऊपर 72,670 पर 
  • निफ्टी 171 अंक ऊपर 22,010 पर 
  • बैंक निफ्टी 401 अंक उछलकर 46,712 पर 

Thu, Mar 21, 2024, 08:47 AM

Anil Singhvi Strategy Today: आज की स्ट्रैटेजी

- ग्लोबल तेजी का मिलेगा बड़ा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी

- FIIs भी करेंगे शॉर्ट कवरिंग

- कल 2 बार बड़े उतार-चढ़ाव में ट्रेडर्स की पोजीशन हुई हल्की

- 2 दिनों का Low निफ्टी 21700, बैंक निफ्टी 45800 आसानी से नहीं टूटेगा

- निफ्टी के लिए 22000-22050 ऊपरी अहम लेवल

- बैंक निफ्टी के लिए 46650-46800 ऊपरी अहम लेवल

 

Thu, Mar 21, 2024, 08:01 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • US फेड का इस साल 3 बार दरें घटाने के संकेत
  • लाइफ हाई पर डाओ, नैस्डैक और S&P 500
  • डॉलर इंडेक्स की तेजी पर ब्रेक, 103 के नीचे फिसला
  • सोना उछला, $2224 का रिकॉर्ड स्तर छुआ 

Thu, Mar 21, 2024, 07:44 AM

Stock Market LIVE: US फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कमेंट्री

- दरों में आगे बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- मजबूत रोजगार के चलते दरों में कटौती के लिए देरी नहीं होगी

- आगे 3 बार ब्याज दरें घटने की उम्मीद

- इस साल दरों में 0.75% कटौती की उम्मीद

- महंगाई 2% के करीब पहुंच रही है

 

Thu, Mar 21, 2024, 07:27 AM

Stock Market LIVE: फेड पॉलिसी से Boost

  • 2024 में 3 रेट कट की गाइडेंस को बरक़रार रखा
  • मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बावजूद कटौती की गाइडेंस बरकरार
  • हाल ही के मजबूत इन्फ्लेशन आंकड़े 'Seasonal Factors' की वजह से
  • कुल मिलकर इन्फ्लेशन में गिरावट के संकेत आ रहे हैं
  • इन्फ्लेशन को 2% पर लाने के लक्ष्य पर पूरा फोकस
  • ग्रोथ का ट्रेंड मजबूत, फेड ने GDP का अनुमान बढ़ाया
  • अगले साल के लिए इन्फ्लेशन के अनुमान में भी हलकी बढ़त
  • अगली पॉलिसी से Quantitative Tightening को घटाना शुरू करेंगे 

Thu, Mar 21, 2024, 07:27 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल 

  • फेड पालिसी के दम पर US में तीसरे दिन बड़ी तेजी
  • 400 अंक उछलकर डाओ ने बनाया नया रिकॉर्ड
  • S&P 500 पर भी नया रिकॉर्ड  
  • नैस्डेक 1.25% तो रसल 2000 2% उछला
  • IT समेत बैंक्स और Financials में सबसे ज्यादा तेजी

Thu, Mar 21, 2024, 07:21 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट

  • डॉलर इंडेक्स गिरकर 103 के पास सुस्त
  • सोने में $2224 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर
  • चांदी में 3% की बढ़त, रिकॉर्ड स्तर के करीब
  • कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक, 1.5% गिरकर $86 के पास
  • सभी बेस मेटल हरे निशान में बंद

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

3 हफ्ते में धमाका मचाएंगे ये 3 Stocks, एक्सिस डायरेक्ट ने कहा- मिलेगा 18% तक रिटर्न

Gold-Silver Price: चांदी की चमक बढ़ी, एक झटके में 500 रुपये महंगी; चेक करें सोने का भाव

1 साल में 23 गुना चढ़ा था शेयर, SEBI ने ट्रेडिंग पर लगा दी रोक; सामने आया हैरान करने वाला मामला