• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: 4 दिनों की गिरावट पर लगा विराम; निफ्टी 154 अंक उछल कर 22150 पर बंद

Stock Market Highlights: 4 दिनों की गिरावट पर लगा विराम; निफ्टी 154 अंक उछल कर 22150 पर बंद

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: April 19, 2024, 03.39 PM IST,

Stock Market LIVE Today on 18th April Q4 Results israel iran war Anil Singhvi recommendation BSE NSE Check details

Stock Market Highlights: चार दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा और हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 22150 और सेंसेक्स 73088 पर बंद हुआ. बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक में तेजी रही.  आईटी, रियल्टी इंडेक्स में गिरावट रही. बाजार में आज जबरदस्त उठापटक देखने को मिला. पहले खबर आई कि इजरायल ने ईरान पर मिसाइल अटैक कर दिया. इसके बाद निफ्टी 21777 अंकों तक फिसला. बाद में ईरान ने हमले की खबर को नकारा. निचले स्तरों से निफ्टी ने करीब 370 अंकों की रिकवरी दिखाई.

हाइलाइट्स

Fri, Apr 19, 2024, 01:30 PM

बाजार में रिकवरी, निफ्टी 50 अंक उछला

ईरान ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि इजरायल की तरफ से कोई मिसाइल अटैक नहीं किया गया है. धमाके को लेकर कहा गया कि ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट हो गया था जिसका धमाका था. इस खबर के बाद बाजार में तेजी है. दोपहर के 1.30 बजे निफ्टी 50 अंक मजबूत होकर 22050 और सेंसेक्स 230 अंक उछाल के साथ 72720 के पार कारोबार कर रहा है.

Fri, Apr 19, 2024, 11:44 AM

बाजार में निचले स्‍तरों से रिकवरी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्‍स 400 अंक से ज्‍यादा सुधरा 

निफ्टी 22,000 के करीब पहुंचा   

Fri, Apr 19, 2024, 09:25 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तेज करेक्शन

  • सेंसेक्स 471 अंक नीचे 72,017 पर 
  • निफ्टी 132 अंक नीचे 21,863 पर 
  • बैंक निफ्टी 267 अंक नीचे 46,801 पर 

Fri, Apr 19, 2024, 08:33 AM

Stock Market LIVE: Gift Nifty Down

  • गिफ्ट निफ्टी में तेज गिरावट, 359 अंक फिसला
  • इंडेक्स 21696 के पास आ गया, ईरान में विस्फोट की खबर का असर

Fri, Apr 19, 2024, 07:50 AM

Stock Market LIVE:  बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • ईरान पर इजरायल का हमला: रिपोर्ट्स
  • डाओ ऊंचाई से फिसला, नैस्डैक 81 अंक नीचे बंद
  • US फ्यूचर्स लुढ़के, निक्केई 1200 अंक टूटा
  • कच्चा तेल उछलकर $90 के पास
  • FIIs: कैश में लगातार चौथे दिन `4260 Cr की बिकवाली
  • Bajaj Auto के दमदार नतीजे, Infosys का प्रदर्शन खराब 

Fri, Apr 19, 2024, 07:28 AM

Stock Market LIVE: US फेड मेंबर्स की कमेंट्री

  • फेड की सख्त कमेंट्री से मूड बिगड़ा
  • 3 फेड सदस्यों ने कहा फिलहाल रेट कट का समय नहीं
  • 2 फेड सदस्यों का मानना कुछ समय तक रेट कट नहीं होंगे
  • जॉन विलियम्स ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो रेट बढ़ाये भी जा सकते हैं 

Fri, Apr 19, 2024, 07:25 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल

  • भारी उतार चढाव के बीच US में मिला जुला एक्शन
  • 400 अंक की रेंज में कारोबार के बीच डाओ 20 अंक ऊपर हुआ बंद
  • दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर डाओ हुआ बंद
  • नैस्डेक और S&P 500 पर दबाव  
  • अच्छे नतीजों के बावजूद पोस्ट मार्केट में नेटफ्लिक्स 5% टूटा 

Fri, Apr 19, 2024, 07:24 AM

Stock Market LIVE: ईरान में विस्फोट की खबर से फिसले बाजार 

  • ग्लोबल बाज़ारों से बेहद ख़राब संकेत
  • डाओ फ्यूचर्स में भारी गिरावट
  • जापान का Nikkei 1000 पॉइंट फिसला
  • कच्चे तेल में 2% का उछाल 

Fri, Apr 19, 2024, 07:24 AM

Stock Market LIVE: ईरान में विस्फोट की खबरें

  • मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सेंट्रल और दक्षिण ईरान में कुछ विस्फोट की खबर
  • Sky News Arabia की खबर अनुसार Isfahan क्षेत्र में कुछ विस्फोट

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

'नो डिटेंशन पॉलिसी' खत्म, अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल हुए बच्चों को नहीं किया जाएगा पास

अब फिर से मिलेगा 10 रुपए का छोटू रिचार्ज! ग्राहकों में हित में आया बड़ा फैसला- टेलीकॉम कंपनियां मना नहीं कर पाएंगी

ग्रीन एनर्जी कंपनी पर बड़ा अपडेट, बोर्ड ने ₹850 करोड़ के 3 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी