• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: नहीं थम रही शेयर बाजार में बिकवाली; सेंसेक्स 454 अंक गिरकर बंद, Nestle 3% टूटा

Stock Market Highlights: नहीं थम रही शेयर बाजार में बिकवाली; सेंसेक्स 454 अंक गिरकर बंद, Nestle 3% टूटा

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: April 18, 2024, 03.43 PM IST,

Stock Market LIVE Today on 17th April Q4 Results global cues Anil Singhvi recommendation BSE NSE Check details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन बिकवाली दर्ज की गई. सेंसेक्स 454 अंक नीचे 72,488 पर बंद हुआ. निफ्टी भी फिसलकर 152 अंक गिरकर 21,995 पर आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली FMCG सेक्टर में रही, जिसमें नेस्ले इंडिया में सबसे ज्यादा गिरावट रही. फार्मा और बैंकिंग सेक्टर भी टूटे. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 456 अंक नीचे 72,943 पर बंद हुआ था. जबकि बुधवार को राम नवमी के अवसर पर भारतीय शेयर बाजारों में छुट्टी रही. 

हाइलाइट्स

Thu, Apr 18, 2024, 03:42 PM

Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद 

  • वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट
  • दिन के निचले स्तरों के पास बंद हुआ बाजार
  • निफ्टी 152 अंक गिरकर 21,995 पर बंद
  • सेंसेक्स 454 अंक गिरकर 72,488 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 415 अंक गिरकर 47,069 पर बंद 

Thu, Apr 18, 2024, 03:40 PM

Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल 

Nifty losers 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apollo Hosp   -3.80%

Nestle        -3.70% 

Titan         -3.20%

ONGC          -3%

Nifty Gainers 

Bharti Airtel   +4%

Power Grid      +2.30%

BAJAJ Auto      +1.20%

Hindalco        +0.80%

 

Thu, Apr 18, 2024, 02:19 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ी

  • सेंसेक्स 281 अंक नीचे 72,662 पर
  • निफ्टी 84 अंक फिसलकर 22,063 पर 

Thu, Apr 18, 2024, 12:48 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें 

  • लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद मिडकैप इंडेक्स में लौटी खरीदारी
  • टेलीकॉम, रियल एस्टेट, पावर, फार्मा , OMC में खरीदारी
  • नतीजों के बाद ICICI lombard, Just dial में बेहतरीन तेजी
  • आज से खुला Vodafone Idea का FPO, स्टॉक में तेजी
  • बच्चों के खाने में चीनी मिलाने की खबर से Nestle में गिरावट  

Thu, Apr 18, 2024, 12:22 PM

Dreamfolks Services share in focus

  • Redberyl Forge के साथ करार किया
  • अल्ट्रा लग्जरी सर्विस देने के लिए करार किया

Thu, Apr 18, 2024, 10:39 AM

Stock Market LIVE:  VEDANTA share in Focus

  • BSE पर शेयर 3 फीसदी उछला, 389 रुपए के पार
  • पिछले एक महीने में 44% की तेजी  
  • FY25 कंपनी के लिए ट्रांस्फॉर्मटिव होगा : चेयरमैन अनिल अग्रवाल
  • 5 सेगमेंट का डीमर्जर दिसंबर 2024 तक पूरा होगा
  • अगले तीन साल में 25000 करोड़ रुपए कर्ज कम करनी की योजना
  • अगले 2 साल में ग्रुप लेवल पर 63000 करोड़ रुपए EBITDA का लक्ष्य 

Thu, Apr 18, 2024, 09:48 AM

Stock Market LIVE:  Brigade Ent share in Focus

  • BSE पर शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछला, 1038 रुपए के पार 
  • Q4, FY24 में प्री-सेल्स सर्वोच्च स्तर पर  
  • Q4  में प्री-सेल्स INR 2243 Cr के पार  

Thu, Apr 18, 2024, 09:17 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत 

  • सेंसेक्स 296 अंक ऊपर 73,240 पर
  • निफ्टी 102 अंक ऊपर 22,250 पर 
  • बैंक निफ्टी 271 अंक ऊपर 47,755 पर 

Thu, Apr 18, 2024, 09:04 AM

Stock Market LIVE: Vodafone Idea

आज से FPO खुलेगा, 22 अप्रैल तक खुला रहेगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइस बैंड: 10-11 रुपए प्रति शेयर 

इश्यू साइज: 18,000 करोड़ रुपए

 

Thu, Apr 18, 2024, 07:54 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • 2 दिन में डाओ 20 अंक चढ़ा, नैस्डैक 200 अंक लुढ़का
  • कच्चा तेल $87 तक फिसला
  • नतीजे आएंगे: Infosys, Bajaj Auto और HDFC Life
  • Vodafone Idea का `18000 करोड़ का FPO खुलेगा
  • IMF ने भारत का GDP अनुमान बढ़ाकर 6.5% किया
  • FIIs: कैश में लगातार तीसरे दिन `4468 Cr की बिकवाली 

Thu, Apr 18, 2024, 07:50 AM

Stock Market LIVE: US बाज़ारों की नरमी कायम

मंगलवार को 65 अंकों की हल्की बढ़त के बाद कल 45 अंक फिसला डाओ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

400 अंक की रेंज में कल उतार चढाव वाला कारोबार

नैस्डेक पर 1.1% की गिरावट  

फेड चेयरमैन ने पहले रेट कट में देरी होने के संकेत दिए

महंगाई घटने में और देरी हो रही है

हाल ही के डेटा देख कर रेट कट करने का कॉन्फिडेंस नहीं

कई बैंक्स ने रेट कट की सम्भावना जून से हटाकर सितम्बर करि

अब जून में सिर्फ 16% जानकारों को रेट कट की उम्मीद  

10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.6% के पास कायम

आज नेटफ्लिक्स और TSMC के नतीजों पर नज़र

 

Thu, Apr 18, 2024, 07:22 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट 

  • डॉलर इंडेक्स 106 के पास स्थिर
  • 3% की गिरावट के साथ ब्रेंट क्रूड लगातार तीसरे दिन फिसला
  • कच्चा तेल 1 अप्रैल के निचले स्तर पर
  • मिडल ईस्ट तनाव हल्का और अमेरिकी क्रूड भंडार में उम्मीद से अधिक बढ़त का असर
  • अमेरिका में साप्ताहिक क्रूड भंडार लगातार चौथे हफ्ते चढ़ा
  • सोने में चार दिनों की एकतरफा रैली पर ब्रेक
  • मेटल्स मजबूत, मल्टी ईयर हाई पर कारोबार

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन