Stock Market Highlights: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 65982 पर बंद, IT स्टॉक्स दौड़े
Stock Market LIVE today on 16th November Nifty Bank Nifty Anil Singhvi Strategy Stocks to buy now Q2 Results check global cues
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुए. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 306 अंक ऊपर 65,982 पर पहुंचा. निफ्टी 90 अंक उछलकर 19,765 पर पहुंच गया. बाजार को IT सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिला. निफ्टी में टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प 3-3% चढ़कर टॉप गेनर रहे. जबकि कोल इंडिया और एक्सिस बैंक 1-1 फीसदी गिरा. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 742 अंक ऊपर 65,675 पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Thu, Nov 16, 2023, 03:39 PM
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
- निफ्टी 89 अंक चढ़कर 19,765 पर बंद
- सेंसेक्स 306 अंक चढ़कर 65,982 पर बंद
- निफ्टी बैंक 40 अंक गिरकर 44,161 पर बंद
Thu, Nov 16, 2023, 03:35 PM
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
Hero Moto +3.5%
Tech Mahindra +3.1%
TCS +3.1%
HCL Tech +2.9%
Nifty Losers
Coal India -1.2%
Axis Bank -1%
Tata Consumer Prod -1%
Thu, Nov 16, 2023, 02:33 PM
Stock Market LIVE: HERO MOTOCORP
- त्योहारी सीजन में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री
- 32 दिनों के त्योहारी सीजन में सेल्स ग्रोथ 19% बढ़ी (YoY)
- त्योहारी सीजन में 14 Lk से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
Thu, Nov 16, 2023, 02:10 PM
Stock Market LIVE: फोकस में PCBL
- JM Financial ने की कवरेज की शुरुआत
- खरीदारी की राय, लक्ष्य 290 रुपए
Thu, Nov 16, 2023, 12:49 PM
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिडकैप इंडेक्स में लगातार 11वें दिन खरीदारी, स्मॉल कैप इंडेक्स लाइफ हाई पर पहुंचा
- रिटेल, पावर, फार्मा, इंश्योरेंस,IT स्टॉक्स में तेजी
- लगातार तेजी के बाद मेटल स्टॉक्स में दबाव
- मणप्पुरम में लगातर तेजी, इस हफ्ते करीब 17 % की तेजी
- खबरों के चलते CDSL और Rategain में दबाव
Thu, Nov 16, 2023, 12:21 PM
Stock Market LIVE: Divi's Lab
कंपनी को ₹164 Cr का GST डिमांड नोटिस मिला
Thu, Nov 16, 2023, 10:06 AM
Stock Market LIVE: Tata Technologies IPO
- 22 से 24 नवंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: ₹475-500/शेयर
- साइज: 3042.5 करोड़ रुपए
Thu, Nov 16, 2023, 10:05 AM
Stock Market LIVE: फोकस में चावल कंपनियां
- 5 लाख मीट्रिक टन एक्सपोर्ट के लिए कंपनियों ने किए करार
- भारत से करीब 4 लाख मीट्रिक टन का एक्सपोर्ट होता है
- यूरोप और मिडिल ईस्ट में अच्छी मांग
- सरकार ने अक्टूबर में एक्सपोर्ट फ्लोर प्राइस घटाकर $950/टन किया
- ट्रेडर्स ने $1000 -$1500/मेट्रिक टन के लिए सौदे किए
Thu, Nov 16, 2023, 08:08 AM
Stock Market LIVE: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
- 19KG वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में हल्की राहत
- OMCs ने दाम में 57.50 रुपए की कमी की
- नई दर आज से लागू
- दीवाली से ठीक पहले 101.50 रुपए बढ़े थे दाम
- लेकिन घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है
Thu, Nov 16, 2023, 07:53 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 163 अंक, नैस्डैक 9 अंक चढ़ा
- US बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स मजबूत
- कच्चा तेल 2% फिसला, $81 के नीचे
- 15 दिन बिकवाली के बाद FIIs की कैश में शुद्ध खरीदारी
Thu, Nov 16, 2023, 07:21 AM
Stock Market LIVE: Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley on Bajaj Finance (CMP: 7224)
Maintain Overweight, Target 10300
Jefferies on Bajaj Finance (CMP: 7224)
Maintain Buy, Target 9470
Citi on Bajaj Finance (CMP: 7224)
Maintain Neutral, Target 8375
Thu, Nov 16, 2023, 07:20 AM
Stock Market LIVE: अमेरिकी आर्थिक आंकड़े
- रिटेल बिक्री और PPI आंकड़ों से बाजार को सहारा
- अक्टूबर PPI 1.3% पर, अनुमान 1.9% का था
- मासिक PPI 0.5% पर, अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम
- अक्टूबर की रिटेल बिक्री में 0.1% की गिरावट
- आज वालमार्ट और Macy's के नतीजे आएंगे
- आज इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और हाउसिंग डेटा पर नज़र
- फेड के 2 सदस्य पब्लिक भाषण देंगे
Thu, Nov 16, 2023, 07:19 AM
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल
- US मार्केट्स का एक्शन बरकरार
- लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ डाओ 160 अंक ऊपर
- डाओ ने इंट्राडे में 35 हजार का स्तर भी छुआ
- नैस्डेक और S&P 500 पर मामूली बढ़त
- 10 साल की यील्ड 4.5% के पास सपाट
- माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, इंटेल ने नया रिकॉर्ड बनाया
- दमदार नतीजों से टारगेट में 18% का उछाल
- अन्य रिटेल शेयर्स में भी खरीदारी
Thu, Nov 16, 2023, 07:17 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी अपडेट
- कच्चे तेल पर दबाव, 1.5% फिसलकर ब्रेंट $80 पर
- अमेरिका में बढ़ते भंडार, रिकॉर्ड उत्पादन का दबाव
- वीकली क्रूड भंडार में उम्मीद से दोगुनी 36 लाख बैरल की बढ़त दर्ज
- अक्टूबर में अमेरिका में 1.32 करोड़ BPD का रिकॉर्ड क्रूड उत्पादन
- सोने में दायरे का ट्रेड
- चांदी में 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर कारोबार
- कॉपर, जिंक 5 हफ्ते और लेड 2 महीने की ऊंचाई पर
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.