Stock Market Highlights: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा, डूबे करीब 7.5 लाख करोड़, आज सेंसेक्स 73400 पर बंद
Stock Market LIVE Today on 15th April TCS Q4 Results Israel Iran War Anil Singhvi stock tips BSE NSE Check details
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली. आज यानी 15 अप्रैल को बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर रहा. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से ग्लोबल मार्केट सतर्क रहे, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिखा. सेंसेक्स 845 अंक नीचे 73,399 पर बंद हुआ. निफ्टी भी फिसलकर 22,272 आ गया.
निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
बाजार की चौतरफा बिकवाली में बैंकिंग, IT, मीडिया सेक्टर आगे रहे. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप दो दिन की बिकवाली में करीब 7.5 लाख करोड़ रुपए घट गया है. यह 10 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद 402.19 लाख करोड़ रुपए था, जोकि 15 अप्रैल 394.72 लाख करोड़ रुपए पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 793 अंक गिरकर 74,244 पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Mon, Apr 15, 2024, 03:37 PM
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, निचले स्तरों के पास बंद
- निफ्टी 246 अंक गिरकर 22,272 पर बंद
- सेंसेक्स 845 अंक गिरकर 73,399 पर बंद
- निफ्टी बैंक 791 अंक गिरकर 47,773 पर बंद
Mon, Apr 15, 2024, 03:36 PM
Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Losers
Shriram Finance Ltd -3%
Bajaj Finserv -2.53%
Wipro -2.50%
ICICI Bank -2.25%
Nifty Gainers
ONGC +5%
Hindalco +2.30%
Maruti Suzuki +1.20%
Nestle +0.60%
Mon, Apr 15, 2024, 03:05 PM
Stock Market LIVE: M&M
- सब्सिडियरी Gelos Solren में 26% हिस्सा `40 Cr में खरीदेगी
- सब्सिडियरी 'Mahindra Susten' हाइब्रिड RE सेक्टर में एंट्री करेगी
- 150 MW हाइब्रिड क्षमता सेटअप करने के लिए `1200 Cr निवेश करेगी
- करीब 2 साल में 150 MW हाइब्रिड क्षमता सेटअप तैयार होने की उम्मीद
Mon, Apr 15, 2024, 01:46 PM
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिडकैप इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट
- तेज और गैस, मेटल इंडेक्स को छोड़ बाकि सभी इंडेक्स में बिकवाली
- खबरों के चलते ISMT, Elecon Eng, Aster DM में तेजी
- तिमाही अपडेट और नतीजों के चलते Senco gold, आनंद राठी में तेजी
- ब्रोकरेज के अपग्रेड से Exide Ind, ONGC में तेजी
Mon, Apr 15, 2024, 12:29 PM
Stock Market LIVE: होलसेल महंगाई बढ़ी
- मार्च में होलसेल महंगाई दर 0.53%
- होलसेल महंगाई दर 0.53% (0.51% का अनुमान)
- होलसेल महंगाई दर 0.20% से बढ़कर 0.53% (MoM)
- WPI खाद्य महंगाई दर 4.09% से बढ़कर 4.65% (MoM)
- मार्च में कोर WPI -1.3% से बढ़कर -1.2% (MoM)
- प्राइमरी आर्टिकल WPI 4.49% से बढ़कर 4.51% (MoM)
- फ्यूल एंड पावर WPI -1.59% से बढ़कर -0.77% (MoM)
- मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट WPI -1.27% से बढ़कर -0.85% (MoM)
- जनवरी संशोधित WPI 0.27% से बढ़कर 0.33% (MoM)
Mon, Apr 15, 2024, 10:10 AM
Stock Market LIVE: UBS on Indian Hotels Share
- BSE पर शेयर 1.6% गिरकर 597 रुपए पर
- UBS ने शेयर पर खरीदारी की राय दी
- शेयर पर टारगेट 500 से बढाकर 715 रुपए किया
Mon, Apr 15, 2024, 09:19 AM
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली
- सेंसेक्स 668 अंक नीचे 73,576 पर
- निफ्टी 199 अंक नीचे 22319 पर
- निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2-3% टूटे
Mon, Apr 15, 2024, 08:48 AM
Stock Market LIVE: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
मिडिल ईस्ट में युद्द: पोर्टफोलियो में क्या बदलाव करें?
- कमोडिटी कंज्यूमर कंपनियों से निकलें और कमोडिटी प्रोड्यूसर कंपनियां खरीदें
- कमोडिटी के दाम बढ़ने से कमोडिटी उत्पादकों का होगा फायदा
- Hindustan Copper, Vedanta, NMDC, NALCO, Hindalco जैसी कंपनियों को फायदा
- सीमेंट, केबल और वायर बनाने वाली कंपनियों को नुकसान
- L&T और दूसरी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के लिए भी निगेटिव
Mon, Apr 15, 2024, 08:24 AM
Stock Market LIVE: Aster DM Healthcare
- बोर्ड से ₹118/Sh स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी
- FY24 के लिए अंतरिम डिविडेंड नहीं देने का फैसला किया
Mon, Apr 15, 2024, 08:02 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट
- डॉलर इंडेक्स 106 के पास, 5 महीने की ऊंचाई के करीब
- सोने चांदी, क्रूड में सपाट कारोबार
- ब्रेंट क्रूड $92 के पास
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.