Stock Market Closing: रिकॉर्ड हाई के नीचे बंद हुए बाजार, बैंक निफ्टी सपाट; Shriram Finance का MCap ₹1 Lk Cr के पार
Stock Market live today on 13th june gift nifty sensex nifty today stocks to buy anil singhvi show us fed interest rate cut inflation in focus
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (13 जून) को बाजार में रिकॉर्ड हाई बनने के बाद बाजार दिनभर एक दायरे में कारोबार करते रहे. इसके बाद कारोबार खत्म-खत्म होते इंडेक्स रिकॉर्ड हाई से नीचे बंद हुए. इंट्राडे में निफ्टी ने 23,481 का नया रिकॉर्ड और सेंसेक्स ने 77,145 का नया रिकॉर्ड बनाया था. क्लोजिंग में निफ्टी 75 अंक चढ़कर 23,398 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 204 अंक चढ़कर 76,810 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 48 अंक गिरकर 49,846 पर बंद हुआ. NBFC Shriram Finance का स्टॉक Nifty पर टॉप गेनर रहा. कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ के पार हो गया है. इसके अलावा, HDFC Life, Divi's Lab, Titan सबसे ज्यादा तेजी पर रहे. वहीं, HUL, Britannia, Axis Bank, Power Grid में गिरावट दर्ज हुई.
सुबह सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले थे. वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी लाइफ हाई पर था. सेंसेक्स लगभग 500 अंक चढ़कर 77,102 पर खुला और फिर 77,145 के रिकॉर्ड स्तर पर गया. निफ्टी भी 158 अंक चढ़कर 23,481 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. बैंक निफ्टी 284 अंक चढ़कर 50,179 के लेवल पर खुला और निफ्टी मिडकैप 421 अंक चढ़कर 54,647 पर खुला और 54,753 के लेवल पर गया.
हाइलाइट्स
Thu, Jun 13, 2024, 03:44 PM
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: M&M, Titan, LT, Indusind Bank, Tech Mahindra, TCS
Losers: HUL, ICICI Bank, Power Grid, Axis Bank, Bharti Airtel
Thu, Jun 13, 2024, 03:43 PM
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: Shriram Finance, M&M, HDFC Life, Divi's Lab, Titan
Losers: HUL, Eicher Motors, Axis Bank, Power Grid, Britannia
Thu, Jun 13, 2024, 03:38 PM
Rupee Closing: रुपया बिना बदलाव के 83.54/$ पर बंद
Thu, Jun 13, 2024, 03:35 PM
Stock Market Closing Bell
- बाजार ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- निफ्टी ने 23,481 का नया रिकॉर्ड बनाया
- सेंसेक्स ने 77,145 का नया रिकॉर्ड बनाया
- निफ्टी 75 अंक चढ़कर 23,398 पर बंद
- सेंसेक्स 204 अंक चढ़कर 76,810 पर बंद
- निफ्टी बैंक 48 अंक गिरकर 49,846 पर बंद
Thu, Jun 13, 2024, 12:27 PM
Stock Market LIVE: CAMS
- CAMS ने वन-स्टॉप प्लैटफॉर्म 'Bima Central' लॉन्च किया
- सब्सिडियरी ने Bima Central प्लैटफॉर्म लॉन्च किया
- इंश्योरेंस पोर्टफोलियो मैनेजमेंट प्लैटफॉर्म लॉन्च किया
- Bima Central से इंश्योरेंस पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में आसानी
Thu, Jun 13, 2024, 12:24 PM
Stock Market LIVE: Market Outlook
Thu, Jun 13, 2024, 11:59 AM
Stock Market LIVE: Sugar Stocks in Focus
- शुगर सीजन 2024 -2025 के लिए MSP पर विचार कर रही है सकरार
- `41/Kg की MSP है इंडस्ट्री की मांग, फिलहाल MSP ₹31/Kg
- महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में ex मिल कीमतें ₹37-₹38/Kg
- चुनावों से पहले सरकार ने गन्ने की FRP में 7.4% बढ़ोतरी की थी
- गन्ने की FRP में लगातार बढ़ोतरी लेकिन चीनी की MSP में 2019 के बाद से कोई बदलाव नहीं
- इथेनॉल की कीमतों पर विचार करने की भी इंडस्ट्री की मांग
Stocks to Watch
- BALRAMPUR
- TRIVENI ENG
- DHAMPUR SUGAR
- MAWANA
Thu, Jun 13, 2024, 10:13 AM
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty 50 Gainers
Divis Lab, HDFC Life, LTIMindtree, Tech Mahindra
Nifty 50 Losers
HUL, Eicher Motors, Tata Consumer Products, Hero Motocorp
Stocks in news
L&T Finance, Renuka Sugar, KIOCL Kaya
Midcap & SmallCap Gainers
OFSS, Godrej Industries,Home First Fin, Sobha
Midcap & SmallCap Losers
Hind Zinc, Veranda Learning, Heritage foods, Torrent Power
Thu, Jun 13, 2024, 09:42 AM
Stock Market LIVE: Ediotor's Take
क्या बजट से पहले 24000 पहुंचेंगे? बड़े करेक्शन की संभावना कम? कौनसा लेवल अब आसानी से नहीं टूटेगा?Midcap, Smallcap पर बदल रही फंड मैनेजर्स की सोच?
कहां है खरीदारी का मौका?
Thu, Jun 13, 2024, 09:29 AM
Stock Market LIVE: Stocks of the Day
Thu, Jun 13, 2024, 09:28 AM
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: HDFC Life, Divi's Lab, LTIM, Wipro, Shriram Finance
Losers: HUL, Britannia, Tata Consummer, Cipla, ONGC
Thu, Jun 13, 2024, 09:27 AM
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Nestle India, Wipro, Tech Mahindra, Bajaj Finance, HCL Tech, Infosys
Losers: HUL
Thu, Jun 13, 2024, 09:18 AM
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स लगभग 500 अंक चढ़कर 77,102 पर खुला और फिर 77,145 के रिकॉर्ड स्तर पर गया.
- निफ्टी भी 158 अंक चढ़कर 23,481 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला.
- बैंक निफ्टी 284 अंक चढ़कर 50,179 के लेवल पर खुला.
- निफ्टी मिडकैप 421 अंक चढ़कर 54,647 पर खुला और 54,753 के लेवल पर गया.
Thu, Jun 13, 2024, 09:17 AM
Stock Market LIVE: Opening Bell
घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं. वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी लाइफ हाई पर है.
Thu, Jun 13, 2024, 08:31 AM
Stock Market LIVE: Stocks in News
Thu, Jun 13, 2024, 08:04 AM
Stock Market LIVE: EDITOR’s TAKE
- फेड की पॉलिसी से बहुत अच्छे संकेत नहीं लेकिन अमेरिकी बाजारों पर सीमित असर
- भारत में महंगाई 1 साल के निचले स्तर पर
- गिरती महंगाई और कमजोर IIP से RBI दरें घटाने की सोचेगा
- FIIs और घरेलू फंड्स की हल्की खरीदारी
- इंट्राडे और क्लोजिंग लाइफ हाई से निफ्टी बेहद मजबूत
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी से सेंटिमेंट मजबूत
- सपोर्ट लेवल पर करें खरीदारी
- ऊपर रुकावट के लेवल पर मुनाफावसूली भी करें
- कैश शेयरों में आज भी रहेगी खरीदारी
Thu, Jun 13, 2024, 08:03 AM
Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट
- क्रूड लगातार तीसरे दिन मजबूत
- बुलियन में हल्की बढ़त
- सिटी, BofA को सोने में $3000 छूने का अनुमान
- बेस मेटल्स में खरीदारी
Thu, Jun 13, 2024, 08:01 AM
Stock Market LIVE: US में महंगाई में गिरावट
- मई CPI 3.4% से गिरकर 3.3% पर; अनुमान 3.4% का था
- मासिक तौर पर CPI 0.3% से गिरकर 0% पर
- कोर CPI 3.6% से गिरकर 3.4% पर; अनुमान 3.5% पर था
- आज मई के प्रोडूसर प्राइस इंडेक्स डेटा पर नज़र
- भारी उतार चढाव के बीच US में मिला जुला एक्शन
- 500 अंक की रेंज में कारोबार के बीच डाओ 35 अंक फिसला
- स&P 500 और नैस्डेक पर एक और शानदार दिन, नयी ऊंचाई पर
- नैस्डेक पर 1.5% का बड़ा उछाल; दिग्गज IT में दमदार तेजी
- एप्पल का शेयर 3% उछला, मार्किट कैप NVIDIA और माइक्रोसॉफ्ट के ऊपर गया
Thu, Jun 13, 2024, 07:42 AM
Stock Market LIVE Updates: US फेड की पालिसी
- ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, 5.25%-5.5% के रेंज में बरकरार
- इस साल सिर्फ एक बार दरों में कटौती के संकेत
- 2% के महंगाई लक्ष्य के करीब बढ़ रहे हैं
- पर महंगाई दर तय लक्ष्य से अभी भी ज्यादा
- फिलहाल रेट कटौती का 'confidence' नहीं है
- 'Restrictive' पालिसी का असर दिखने लगा है
- 2025 में 4 रेट कट का अनुमान; 1% की कटौती संभव
- 10 साल की बांड यील्ड तेजी से गिरकर 4.3% के पास
- सितम्बर रेट कूट उम्मीद बढ़कर 58% पर
- 50% जानकार इस साल 2 रेट कट की उम्मीद लगा रहे हैं
Thu, Jun 13, 2024, 07:39 AM
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- फेड की दरों में इस साल एक कटौती संभव
- US में महंगाई 3.4% से घटकर 3.3% पर
- नैस्डैक और S&P लाइफ हाई पर, डाओ 35 अंक गिरा
- भारत में CPI 4.75% पर, 12 महीने में सबसे कम
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.