• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: शेयर बाजार में शानदार वीकली क्लोजिंग, तेज उछाल पर सेंसेक्स-निफ्टी बंद; IT सेक्टर ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Closing: शेयर बाजार में शानदार वीकली क्लोजिंग, तेज उछाल पर सेंसेक्स-निफ्टी बंद; IT सेक्टर ने किया आउटपरफॉर्म

Written By:तूलिका कुशवाहा Updated on: July 12, 2024, 03.48 PM IST,

Stock Market live today on 12th july gift nifty up BSE NSE sensex nifty TCS HCL Tech glenmark pharma Q1 Results stocks in focus zee business live

Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार (12 जुलाई) को शानदार वीकली क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 622 अंक ऊपर था तो निफ्टी 186 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स थोड़े फ्लैट बंद हुए. आईटी शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. आईटी इंडेक्स साढ़े चार पर्सेंट चढ़ा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते की सुस्ती को धता बताते हुए आज बाजार नया रिकॉर्ड हाई बनाकर तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी ने आज 24,592 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. सेंसेक्स ने भी आज 80,893 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. क्लोजिंग में निफ्टी 186 अंक चढ़कर 24,502 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 622 अंक चढ़कर 80,519 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 8 अंक चढ़कर 52,278 पर बंद हुआ.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हाइलाइट्स

Fri, Jul 12, 2024, 03:41 PM

Stock Market Closing Bell

Smallcap Gainers

  • Sonata Software
  • Zensar Technologies
  • Rites
  • Ircon International

Smallcap Loser

  • JBM Auto
  • Blue Star
  • NLC India
  • CESC  

Fri, Jul 12, 2024, 03:40 PM

Stock Market Closing Bell

Midcap Gainers

  • KPIT Technologies
  • Coforge
  • Mphasis
  • Persistent Systems

Midcap Losers

  • Macrotech Developers
  • Paytm
  • Mazagaon Dock
  • Tube Investments of India

Fri, Jul 12, 2024, 03:36 PM

Stock Market Closing Bell

Nifty Gainers

  • TCS 
  • Wipro
  • Infosys
  • HCL Technologies
  • Tech Mahindra

Nifty losers

  • Maruti Suzuki
  • Divis Laboratories
  • Coal India
  • Asian Paints

Fri, Jul 12, 2024, 03:33 PM

Stock Market Closing Bell

आखिर में बाजार में शानदार वीकली क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 650 अंक ऊपर था तो निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स थोड़े फ्लैट बंद हुए. आईटी शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. आईटी इंडेक्स साढ़े चार पर्सेंट चढ़ा.

Fri, Jul 12, 2024, 12:36 PM

Stock Market LIVE: Q1 Result Preview

HDFC Life- Q1FY25, YoY, Standalone - Preview

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Net Premium Income Up 17% to Rs 13432 Cr v/s Rs 11480 Cr

Profit Up 25.3% to Rs 520 Cr v/s Rs 415 Cr

APE Up 18.1% to Rs 2750 Cr v/s Rs 2328 Cr

VNB Up 18% to Rs 720 Cr v/s Rs 610 Cr

VNB Margin 26% Vs 26.2%

AUM Up 23.6% to Rs 3.09 lakh Cr v/s Rs 2.5 lakh Cr

Solvency Ratio 196% VS 200%

Comments

नए बिज़नेस प्रीमियम में अच्छी ग्रोथ होने की उम्मीद

Non-PAR (Non-participating) सेगमेंट में अच्छे ट्रेंड्स की उम्मीद

VNB में बढ़त की सम्भावना  

VNB मार्जिन फ्लैट रहने की उम्मीद  

ग्रोथ आउटलुक और Persistency रेश्यो को बढ़ाने पर फोकस

Fri, Jul 12, 2024, 12:04 PM

Stock Market LIVE: सूत्रों के हवाले से खबर

- IFSC में डायरेक्ट लिस्टिंग को लेकर अहम ऐलान संभव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- बजट में डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स में बदलाव हो सकता है

- डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स सोर्स पर ही काटने का प्रस्ताव

- विदेशी निवेशकों को पैन कार्ड से छूट को मंजूरी मिल सकती है

- डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स जरूरी होगा

- IFSC को बढ़ावा देने के लिए नियमों में बदलाव संभव

- 2020 में हुआ डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स नियमों में बदलाव

- निवेशकों पर टैक्स अदायगी का नियम बनाया गया था

Fri, Jul 12, 2024, 11:08 AM

Stock Market LIVE: SIAM Data

  • जून में PV बिक्री 3.38 Lk यूनिट: SIAM     
  • PV बिक्री 3% बढ़कर 3.38 Lk यूनिट (YoY)
  • जून में 2W बिक्री 16.1 Lk यूनिट: SIAM
  • 2W बिक्री 21.3% बढ़कर 16.1 Lk यूनिट (YoY)
  • जून में 3W बिक्री 59,544 यूनिट: SIAM
  • 3W बिक्री 12.3% बढ़कर 59,544 यूनिट (YoY)
  • स्कूटर बिक्री 40% बढ़कर 5.43 Lk यूनिट (YoY)
  • मोटरसाइकिल बिक्री 13.3% बढ़कर 10.3 Lk यूनिट

Fri, Jul 12, 2024, 10:58 AM

Stock Market LIVE: बाजार में तगड़ी तेजी

  • सेंसेक्स में 950 अंकों की तेजी, पहली बार 80,850 के ऊपर
  • निफ्टी में 260 अंकों की तेजी, पहली बार 24,550 के पार पहुंचा
  • निफ्टी बैंक भी 500 अकों की तेजी के साथ, 52,794 के लेवल पर
  • IT इंडेक्स में करीब 1400 अंकों की तेजी

Fri, Jul 12, 2024, 10:57 AM

Stock Market LIVE: Markets @LifeHigh

  • सेंसेक्स-निफ्टी फिर से रिकॉर्ड हाई पर
  • सेंसेक्स पहली बार 80,600 के पार
  • निफ्टी पहली बार 24,500 के पार

Fri, Jul 12, 2024, 10:35 AM

Commodity Market Update

सोना 7 हफ्ते की ऊंचाई पर, $2400 के पार, लगातार तीसरी वीकली बढ़त के संकेत, चांदी 5 हफ्ते के ऊंचे स्तर के पास है. बीते सत्र चांदी 2% चढ़ी, $31.50 के ऊपर है. इस साल चांदी 31%, सोना 16% मजबूत हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

🪙 सोना 7 हफ्ते की ऊंचाई पर, $2400 के पार😍

📉लगातार तीसरी वीकली बढ़त के संकेत

📉चांदी 5 हफ्ते के ऊंचे स्तर के पास

📉बीते सत्र चांदी 2% चढ़ी, $31.50 के ऊपर

📉इस साल चांदी 31%, सोना 16% मजबूत#GoldRate #GoldPrice #Commodities @Neha_1007 pic.twitter.com/ccIncsK7wt

Fri, Jul 12, 2024, 09:50 AM

Stock Market LIVE: Budget के लिए खरीदें बजट में सस्ता शेयर

Fri, Jul 12, 2024, 09:48 AM

Stock Market LIVE: TCS Concall Highlights

Margin

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

~बेहतर प्रोडक्टिविटी और utilisation स्तर बढ़ने से मार्जिन बढ़िया रही

~Pricing स्थिर और realisations में सुधार जारी

Hiring & Business Growth

~पिछली तीन तिमाहियों में कटौती के बाद कुल कर्मचारियों की संख्या में बढ़त

~5 तिमाहियों के बाद तिमाही आधार पर नार्थ अमेरिका में sequential ग्रोथ लौटी

~Communication को छोड़ सभी वर्टिकल्स में sequential ग्रोथ रही

~FY24 के मुकाबले FY25 बेहतर रहने की उम्मीद

Deal Pipeline

~डील पाइपलाइन काफी मजबूत

~Generative AI से जुडी करीब $1.5 bn की पाइपलाइन

~लम्बी अवधि में क्लाउड और AI इंटीग्रेशन में ग्राहकों का खर्च बढ़ने की उम्मीद

~पिछली तिमाही के मुकाबले मांग में कोई ज्यादा बदलाव नहीं

Fri, Jul 12, 2024, 09:37 AM

Stock Market LIVE: Varun Beverages in Focus

  • PEPSICO के नतीजे रहे अच्छे
  • AMESA में कंपनी की फ़ूड कारोबार में वॉल्यूम ग्रोथ 1% रही
  • भारत में वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट रही
  • साउथ अफ्रीका में वॉल्यूम ग्रोथ लौ सिंगल डिजिट रही
  • मिडिल ईस्ट में वॉल्यूम ग्रोथ में डबल डिजिट की गिरावट हुई
  • बेवरीज यूनिट में वॉल्यूम ग्रोथ 2% रही
  • भारत में वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट रही
  • मिडिल ईस्ट और नाइजीरिया में वॉल्यूम ग्रोथ में हुई गिरावट
  • अगले 10 साल भारत में बेवरेज बाजार के लिए बेहतर मांग
  • कंपनी भारत में ब्रांड और इंफ्रास्ट्रक्चर में करेगी निवेश

Fri, Jul 12, 2024, 09:36 AM

Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers

Gainers: Shri ram Finance, TCS, Wipro, LTIM, ONGC

Losers: Maruti Suzuki, HDFC Life, Britannia, Asian Paints, Divi's Lab

Fri, Jul 12, 2024, 09:25 AM

Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers

Gainers: TCS, Infosys, Axis Bank, Tech Mahindra, M&M, Nestle India

Losers: Maruti Suzuki, Bharti Airtel, Sun Pharma, Power Grid, ITC

Fri, Jul 12, 2024, 09:19 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

  • सेंसेक्स 196 अंक चढ़कर 80,093 पर खुला
  • निफ्टी 72 अंक चढ़कर 24,387 पर खुला
  • बैंक निफ्टी 2 अंक चढ़कर 52,272 पर खुला
  • रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 83.54/$ पर खुला

Fri, Jul 12, 2024, 09:17 AM

Stock Market LIVE: Opening Bell

घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 200 अंक ऊपर था. निफ्टी भी 24,300 के ऊपर खुला. निफ्टी बैंक थोड़ा फ्लैट नजर आया. मिडकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला.

Fri, Jul 12, 2024, 08:15 AM

Stock Market LIVE: Headlines

  • अमेरिका में एक साल के निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई...जून में 3.1 परसेंट अनुमान के मुकाबले घटकर 3 परसेंट हुई CPI...फेड के लिए दरें घटाना होगा आसान...

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    लाइफ हाई पर नैस्डैक और S&P में मुनाफावसूली...नैस्डैक लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद नया रिकॉर्ड छूकर साढ़े तीन सौ अंक लुढ़का तो डाओ 32 अंक ऊपर हुआ बंद..

  • GIFT निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ 24450 के ऊपर...डाओ फ्यूचर्स सपाट...निक्केई 900 अंक लुढ़का...

  • अमेरिका में महंगाई घटने से 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4 महीने के निचले स्तर पर 4.2 परसेंट के पास तो डॉलर इंडेक्स एक महीने के निचले स्तर पर 104 के करीब...

  • डॉलर में नरमी से सोना 40 डॉलर उछलकर 7 हफ्ते की ऊंचाई पर तो चांदी 2 परसेंट मजबूत...घरेलू बाजार में सोना 600 रुपए चढ़कर 73300 तो चांदी 1200 रुपए की तेजी के साथ 94100 के ऊपर बंद...कच्चा तेल 85 डॉलर के ऊपर सपाट...

  • RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा- महंगाई अभी भी 4 परसेंट के लक्ष्य से ज्यादा...ब्याज दरों में कटौती की बात करना होगी जल्दबाजी...

  • MCX ने MD & CEO पद के लिए SEBI को 2 नाम भेजे...सूत्रों के मुताबिक NPCI की प्रवीणा राय और वेदांता के अजीत साहू के नाम का प्रस्ताव...ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर...

  • आज जून CPI और मई IIP ग्रोथ के आंकड़े होंगे जारी...CPI महंगाई 4.8 परसेंट रहने का अनुमान

Fri, Jul 12, 2024, 08:15 AM

Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट

  • डॉलर इंडेक्स 104 के पास, 1 महीने के निचले स्तर पर
  • सोना 7 हफ्ते की ऊंचाई पर, $2400 के पार
  • बेस मेटल्स में सुस्त प्रदर्शन
  • कच्चे तेल में दायरे बंद कारोबार, $85 के पास सपाट

Fri, Jul 12, 2024, 08:14 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से अच्छे संकेत

  • रेट कट की उम्मीद से IT में मुनाफावसूली, बाकी शेयर्स में खरीदारी
  • नैस्डेक पर 2% की बड़ी गिरावट, S&P 500 0.9% फिसला
  • NVIDIA 5.6% लुढ़का, मेटा 4% टूटा
  • डाओ पर हलकी बढ़त
  • स्मॉलकॉप्स में दमदार खरीदारी, रसल 2000 3.5% उछला
  • बैंक्स के नतीजों पर नज़र
  • आज JPMorgan, Wells Fargo और Citigroup के नतीजे आएंगे

 

Fri, Jul 12, 2024, 07:49 AM

Stock Market LIVE: US में रेट कट की उम्मीद बढ़ी

  • जून महीने का CPI डेटा 3 साल के निचले स्तर पर
  • जून में रिटेल महंगाई 3% पर, अनुमान 3.1% का था  
  • कोर CPI 3.5 साल के निचले स्तर पर
  • सितंबर रेट कट का अनुमान बढ़कर 85% पर
  • 50% जानकार दिसंबर तक 2 रेट कट की उम्मीद में
  • 10 साल की बांड यील्ड लुढ़ककर 4.2% पर

Fri, Jul 12, 2024, 07:46 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • TCS के नतीजे दमदार, HCL Tech के नतीजे आज
  • नैस्डैक लाइफ हाई से लुढ़का, डाओ 32 अंक मजबूत
  • अमेरिका में रिटेल महंगाई 12 महीने के निचले स्तर पर
  • FIIs की बिकवाली, DIIs की लगातार चौथे दिन खरीदारी

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Microsoft नहीं... ये AI Startup दे रहा Google को चुनौती, हाल ही में पीएम मोदी ने की थी इसके फाउंडर से मुलाकात

बाजार से होगी मोटी कमाई! पोर्टफोलियो में रख लें एक्सपर्ट का ये स्टॉक, नोट कर लें टारगेट प्राइस

भारत में स्टील की मांग 2025 में 9% बढ़ने का अनुमान: रिपोर्ट