Stock Market Highlights: लगातार 7वें दिन मार्केट में तेजी; सेंसेक्स 60150 के पार बंद, बैंकिंग स्टॉक्स ने मारी बाजी
Stock Market LIVE Today NSE BSE Anil Singhvi Strategy Nifty Sensex Global Market Updates SGX Nifty DOW NASDAQ Nikkei Dollar Index Stocks to Buy Check Details
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार 7वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 311 अंकों की मजबूती के साथ 60,157 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 98 अंकों की मजबूती के साथ 17,722 पर बंद हुआ. बाजार की मजबूती में बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे. जबकि IT सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली.
JSW Steel का शेयर निफ्टी में 3.8% की मजबूती के साथ बंद हुए। जबकि नतीजों से पहले TCS, Infosys और HCL Tech के शेयरों पर दबाव दिखा. कल सेंसेक्स 13 अंकों की मामूली तेजी के साथ 59,846 पर और निफ्टी में 24 अंक चढ़कर 17,624 पर बंद हुए थे.
हाइलाइट्स
Tue, Apr 11, 2023, 01:40 PM
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
निफ्टी में तेजी वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
JSW Steel +3.6%
Bajaj Auto +2.8%
Eicher Motors +2.6%
ITC +2%
Tue, Apr 11, 2023, 10:51 AM
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
बैंकिंग सेक्टर के गेनर्स
शेयर तेजी
Punjab & Sindh Bank +5.6%
Kotak Bank +4.9%
Bank of Baroda +2.8%
Union Bank +2.85
टेक्सटाइल स्टॉक्स में उछाल
शेयर तेजी
Trident +5.6%
Vip Clothing +2.7%
Raymond +1.8%
Monte Carlo +1.5%
Tue, Apr 11, 2023, 10:38 AM
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
SCI
- विनिवेश पर बनी कोर ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक
- कोर ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज की 14 अप्रैल को बैठक
- कॉनकॉर के EoI पर भी बैठक में चर्चा
- SCI के नॉन कोर एसेट को लिस्ट कराने पर भी विचार
Tue, Apr 11, 2023, 09:03 AM
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तेजी
Tue, Apr 11, 2023, 07:26 AM
Dollar vs Rupee: रुपए की मजबूत शुरुआत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूत शुरुआत हुई है. रुपया आज 3 पैसे मजबूत खुला. रुपया 81.98 के मुकाबले 81.95 प्रति डॉलर पर खुला है.
Tue, Apr 11, 2023, 07:05 AM
Stock Market LIVE: चीन में महंगाई दर
मार्च में चीन की महंगाई दर 0.7% (YoY)
मार्च में चीन की महंगाई दर -0.3% (MoM)
Tue, Apr 11, 2023, 06:50 AM
Stock Market LIVE: बजाज ऑटो पर ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley on Bajaj Auto
रेटिंग - Maintain Overweight
टारगेट - ₹4486
Jefferies on Bajaj Auto
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹4800
Tue, Apr 11, 2023, 06:49 AM
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- निचले स्तरों से रिकवर होकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुए US मार्केट
- 250 अंक की रेंज में कारोबार के बीच DOW 100 अंक ऊपर बंद
- S&P 500 के 11 में से 6 सेक्टर्स पर बढ़त
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.4% के पार
- कम्प्यूटर्स की डिलीवरी में गिरावट की खबर से Apple के शेयर पर दबाव
- बैंकिंग शेयर्स में मिला जुला एक्शन
- कल के अहम इन्फ्लेशन डेटा पर बाजार की नजर
- FED के कुछ सदस्यों के भाषण का भी इंतजार
- 72% जानकारों का मानना अगले महीने फेड 0.25% की बढ़ोतरी करेगा
Tue, Apr 11, 2023, 06:46 AM
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
DABUR INDIA LTD
- आनंद चंद बर्मन ने अल्टरनेट डायरेक्टर का पद छोड़ा
- अमित बर्मन के भारत वापसी के कारण अल्टरनेट डायरेक्टर का पद छोड़ा
- नॉन एग्जीक्यूटिव प्रोमोटर डायरेक्टर हैं अमित बर्मन
- 25 मार्च को अमित बर्मन के अल्टरनेट डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति हुई थी
Tue, Apr 11, 2023, 06:44 AM
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
BANK OF BARODA
- 1-ईयर MCLR 8.55% से बढ़कर 8.60% होगी
- बढ़ी दरें 12 अप्रैल से लागू होंगी
Tue, Apr 11, 2023, 06:43 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी का हाल
- सोने में दायरे का ट्रेड, $2000 के पास सपाट
- बीते सत्र में Comex पर सोना $23 गिरकर बंद
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी से बुलियन की तेजी पर ब्रेक
- डॉलर इंडेक्स में 102 के पार कारोबार
- अमेरिका के CPI आंकड़े से पहले दायरे का कारोबार
- कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक, बीते सत्र $1 नीचे बंद
- मांग प्रभावित होने की आशंका में लुढ़का क्रूड ऑयल
- शंघाई मेटल्स में बीते सत्र मिला जुला ट्रेड
- ईस्टर के कारण LME में छुट्टी से कमजोर वॉल्यूम
- एग्री कमोडिटीज में रेंज बाउन्ड कारोबार
- ग्लोबल चीनी वायदा की मिठास बरकरार
- ICE रॉ शुगर 23.65 सेंट पर 7 साल की ऊंचाई पर
- कॉफी वायदा 5 हफ्ते की ऊंचाई पर, $1.82 के पार
Tue, Apr 11, 2023, 06:40 AM
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.