Stock Market Highlights: बाजार में नहीं दौड़ा तेजी का करंट; सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद, इन सेक्टर में दिखा एक्शन
Stock Market LIVE today fomc meeting sgx nifty global market update anil singhvi strategy today nifty sensex bse nse stocks to buy check details
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को सपाट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 139 अंक चढ़कर 58,214 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 44 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 17,151 पर बंद हुआ. बाजार की हल्की तेजी में फाइनेंशियल और इंश्योरेंस शेयर सबसे आगे रहे. निफ्टी HDFC LIFE, BAJAJ FIN में 2-2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती रही. जबकि BPCL का शेयर 2% नीचे बंद हुआ है. बाजार की नजर FOMC मीटिंग के फैसलों पर होगी, जो आज देर रात को आएगा.
हाइलाइट्स
Wed, Mar 22, 2023, 03:46 PM
FOMC Meeting LIVE: ब्याज दरों पर फैसले से पहले अमेरिकी वायदा बाजार का हाल
Dow Jones FUT: 23 अंक टूटकर 32753 पर पहुंचा
S&P 500 FUT: 4 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 4031 पर
Nasdaq Composite FUT: 25 अंक नीचे 12841 पर
Wed, Mar 22, 2023, 03:43 PM
Stock Market LIVE: इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों का हाल
शेयर तेजी
ICICI Pru +2.9%
GIC +2.3%
Max India +1.7%
SBI Life +1.4%
Wed, Mar 22, 2023, 03:02 PM
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में टॉप गेनर रहा बजाज फाइनेंस
BSE सेंसेक्स में बजाज ग्रुप के स्टॉक्स टॉप गेनर रहे, जिसमें बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व 2-2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ. जबकि NTPC 1.5% नीचे बंद हुआ है.
Wed, Mar 22, 2023, 02:34 PM
Stock in Focus: खबरों के चलते फोकस में शेयर
GAIL
- इंटीग्रेटेड नेचुरल गैस पाइपलाइन से नई दर तय
- नई दर ~58.61/MMBTU तय
- 1 अप्रैल 2023 से नई दरें लागू होंगी
- GCV आधार पर नई दरें तय की गई
- GCV: Gross Calorific Value
- PNGRB ने गेल के इंटीग्रेटेड गैस पाइपलाइन की दर तय की
- PNGRB: Petroleum and Natural Gas Regulatory Board
- GAIL की ~68.55/MMBTU की मांग के मुकाबले ~58.61/MMBTU तय
Wed, Mar 22, 2023, 02:33 PM
Stocks to Buy: कमाई वाले शेयर
कुणाल शाह की पसंद
Buy RIL
SL - ₹2250
TGT - ₹2325/2350
Buy SBI
SL - ₹510
TGT - ₹540/546
Wed, Mar 22, 2023, 12:57 PM
स्पैम कॉल पर कसेगा लगाम
- 27 मार्च को TRAI ने बुलाई मीटिंग
- बैठक में सभी स्टेकहोल्डर्स रहेंगे मौजूद
- स्पैम कॉल रोकने के तमाम मौजूद उपायों पर चर्चा होगी
- UCC Detect Solutions को लेकर अहम सुझाव आने की उम्मीद
- DLT: Distributed Ledger Technology से स्पैम रोकने के लिए जरूरी कदम पर बात होगी
- फिशिंग रोकने के लिए AI/ML आधारित तकनीकी का इस्तेमाल होगा
- प्रोमोशनल वॉइस कॉल रोकने के RegTech का प्रयोग हो सकता है
- UCC पर लगाम के लिए Regulatory Sandbox बनाया जा सकता है
- लोगों को असुविधा और किसी भी तरह के फर्जीवाड़े के लिए UCC एक बड़ी वजह और चुनौती हैं
Wed, Mar 22, 2023, 12:50 PM
UK Inflation Rate: ब्रिटेन में महंगाई बढ़ी
- फरवरी में रिटेल महंगाई दर 10.4% (YoY)
- रिटेल महंगाई दर 10.1% से बढ़कर 10.4% (YoY)
- फरवरी में रिटेल महंगाई दर 1.1% (MoM)
- रिटेल महंगाई दर -0.6% से बढ़कर 1.1% (MoM)
- फरवरी में कोर महंगाई दर 6.2% (YoY)
Wed, Mar 22, 2023, 12:11 PM
Share Market LIVE: निफ्टी तेजी वाले शेयर
शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी में बजाज फिनसर्व का शेयर 3% तेजी के साथ टॉप गेनर हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 11:56 AM
किन सेक्टर्स में लंबी अवधि के लिए करें निवेश? Basant Maheshwari ने रिटेल निवेशकों को दिया गुरु मंत्र
Wed, Mar 22, 2023, 11:09 AM
Stock Market LIVE: निफ्टी में चढ़ने और गिरने वाले शेयर
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Bajaj Finserv +2.7%
Bajaj Finance +2.3%
HDFC Life +2.1%
SBI Life +1.8%
IndusInd Bank +1.6%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
BPCL - 1.7%
Coal India -1.3%
Cipla -1.1%
Apollo Hospital -1%
Wed, Mar 22, 2023, 10:38 AM
Wed, Mar 22, 2023, 09:29 AM
Stocks to Buy: इंट्राडे में होगी जबरदस्त कमाई
संदीप वागले की पसंद
Buy Titan
SL - ₹2480
TGT - ₹2610
Wed, Mar 22, 2023, 09:26 AM
Stock Market LIVE: निफ्टी IT इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में तेजी
बाजार की तेजी में IT स्टॉक्स सबसे आगे है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स में शामिल सभी IT स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसमें LTI सबसे आगे है.
Wed, Mar 22, 2023, 08:51 AM
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में टाटा मोटर्स टॉप गेनर
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इसमें टाटा मोटर्स और HCL TECH के शेयर इंडेक्स में टॉप गेनर्स हैं, जबकि एशियन पेंट्स और पावरग्रिड के शेयर टॉप लूजर्स हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 08:30 AM
Wed, Mar 22, 2023, 08:29 AM
Stock Market Triggers: शेयर बाजार के अहम ट्रिगर्स
Wed, Mar 22, 2023, 07:37 AM
Share Bazar LIVE: इंश्योरेंस शेयरों पर CLSA की रेटिंग
CLSA on HDFC Life Insurance
रेटिंग - Underperform
टारगेट - ₹500
CLSA on SBI Life Insurance
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1325
CLSA on ICICI Pru Life
रेटिंग - Outperform
टारगेट - ₹485
Wed, Mar 22, 2023, 06:54 AM
Stocks in News: खबरों वाले शेयर
Tata Power
200MW सोलर PV प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला
सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को LoA मिला
प्रोजेक्ट के लिए MSEDCL से LoA मिला
महाराष्ट्र के सोलापुर में 200MW सोलर PV सेटअप करने के लिए LoA मिला
प्रोजेक्ट लगने से सालाना तकरीबन 432.94 मिलियन किलोग्राम CO2 के उत्सर्जन में कमी आएगी
इस कॉन्ट्रैक्ट से यूनिट की कुल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता बढ़कर 6,503MW
Wed, Mar 22, 2023, 06:52 AM
Stock Market LIVE: बैंकों को US की वित्त मंत्री जेनेट येलेन का भरोसा
- बैंकों को और मदद को तैयार अमेरिकी सरकार
- जरूरत पड़ी तो छोटे बैंकों को डिपॉजिट गारंटी बढ़ाएंगे
- अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में स्थिरता लौट रही है
- जमाकर्ताओं की बचत और बैंकों को बचाने के लिए प्रतिबद्ध
- US में छोटे, मध्यम और बड़े सभी तरह के बैंकों की अहमियत
Wed, Mar 22, 2023, 06:29 AM
Global Stock Market: फेड पालिसी से पहले अच्छे मूड में ग्लोबल मार्केट
- अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी
- DOW 315 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद
- NASDAQ 1.5% उछला, रसल 2000 1.9% ऊपर
- बैकिंग स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक 30% उछला
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.6% के पार
Wed, Mar 22, 2023, 06:26 AM
Dividend Stocks: HINDUSTAN ZINC
₹26/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
डिविडेंड भुगतान के लिए 29 मार्च का रिकॉर्ड डेट तय
डिविडेंड भुगतान पर ₹10986 Cr खर्च करेगी कंपनी
Wed, Mar 22, 2023, 06:23 AM
Stocks to Buy: इंट्राडे के लिए दमदार स्टॉक पिक्स
चॉइस ब्रोकिंग की पसंद
Buy RAMCO CEM
SL 709
TGT 748
सेंट्रम ब्रोकिंग की राय
BUy SRF
SL 2295
TGT 2401
आनंद राठी सिक्योरिटीज की पसंद
Buy Bajaj Fin
SL 5650
TGT 5800
Wed, Mar 22, 2023, 06:19 AM
Global Commodity Market: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- डॉलर इंडेक्स में सुस्ती का सपोर्ट, 103 के नीचे
- फेड के ब्याज दरें आगे बढ़ाते रहने के डर से टूटा सोना
- 20 मार्च को $2015 के पास से 70 डॉलर टूटा गोल्ड
- आज भारतीय समयानुसार देर रात फेड का ब्याज दरों पर फैसला
- कच्चा तेल 16 महीने के निचले स्तर से 2% चढकर बंद, ब्रेंट $75 के पास
- API के आंकड़ों के अनुसार लगातार दूसरे हफ्ते अमेरिकी क्रूड भंडार बढ़े, 33 लाख बैरल की बढ़त
- US EIA के आंकड़ों का इंतजार, अब तक 12 में से 11 हफ्ते बढ़ी कच्चे तेल की इन्वेंटरी
- चांदी 6 हफ्ते की ऊंचाई पर बरकरार, सिटी ने चांदी पर अनुमान बढ़ाया
- गोल्डमैन सैक्स को कमोडिटी सुपरसाइकिल का भरोसा
- कच्चे तेल और कॉपर की कीमतों में तेजी के आसार
- बेस मेटल्स में मिला जुला कारोबार
- LME कॉपर $8800 के पास 1% मजबूत, लेड 2 हफ्ते की ऊंचाई पर
- एल्यूमिनम, जिंक और निकेल सुस्त
- सारी एग्री कमोडिटीज रिकवरी लेकर हरे निशान में बंद
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.