Stock Market Highlights: बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 220 अंक टूटकर बंद- करीब 200 स्टॉक्स में लगा लोअर सर्किट
BSE पर 3622 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई, जिसमें 1902 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 197 शेयरों में लोअर सर्किट लगा.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 220 अंक फिसलकर 60286 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 17718 अंकों पर बंद हुआ है. बाजार की कमजोरी में सबसे आगे ऑटो, मेटल और FMCG स्टॉक्स रहे. शेयर बाजार में गिरावट की बड़ी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत रहे.
निफ्टी में टॉप-5 लूजर्स की बात करें, तो इसमें TATA Steel का स्टॉक 5%, Hindalco 4% और ITC 2.6% टूटा. जबकि अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15% चढ़कर बंद हुआ है. मंगलवार को BSE पर 3622 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई, जिसमें 1902 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 197 शेयरों में लोअर सर्किट लगा. BSE पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 266.10 लाख करोड़ रुपए रहा.
Ambuja Cem Q3 Results
स्टैंडलोन आय 3735 करोड़ रुपए से बढ़कर 4129 करोड़ रुपए (YoY)
स्टैंडलोन मुनाफा 252 करोड़ रुपए से बढ़कर 369 करोड़ रुपए रहा
चंदन तापड़िया की पसंद
BUY TATA CHEM
SL 1010 TGT 1070
BUY APOLLO HOSPITAL
SL 4250 TGT 4550
Stocks to Buy: शॉर्ट टर्म के लिए दमदार पिक्स
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने वायदा बाजार में Tata Chemicals और कैश मार्केट में AMI Organics पर खरीदारी की राय दी है.
📊सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज FnO में Tata Chemicals और कैश मार्केट में AMI Organics को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺 #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/svDm5JtKyI@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/oEVwS26jqL
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 7, 2023
Paytm Stocks Price: पेटीएम शेयरों में जोरदार तेजी
पेटीएम के शेयर में तेजी तेजी क्या है वजह? देखिए खास रिपोर्ट...
🔸 क्यों आया Paytm के शेयर में एक्शन?
🔸 किस खबर से शेयर में जोरदार तेजी?
🔸 मैनेजमेंट कमेंट्री में क्या रहा खास?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान से
📺 #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/svDm5JtKyI@ArmanNahar | #StockMarket | #Paytm pic.twitter.com/RRwafvPlgD
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 7, 2023
J KUMAR INFRA Q3 RESULTS
मुनाफा 58.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 71.1 करोड़ रुपए हुआ (YoY)
आय 966 करोड़ रुपए से बढ़कर 1062 करोड़ रुपए हुआ
Ramco Cements Q3 Results
स्टैंडअलोन मुनाफा `67.39 Cr (`70.3 Cr का अनुमान)
स्टैंडअलोन मुनाफा `83 Cr से घटकर `67.39 Cr (YoY)
स्टैंडअलोन आय `1549 Cr से बढ़कर `2009 Cr (YoY)
अन्य आय 37% बढ़कर `9.3 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा ~230 Cr से बढ़कर ~285 Cr
मार्जिन 14.9% से घटकर 14.2%
PVR के शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खबर
शेयर अलॉटमेंट की रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी तय
Adani Ports Q3 Results
कंसो मुनाफा 1472 करोड़ रुपए से घटकर 1320 करोड़ रुपए हुआ (YoY)
कंसो आय 3797 करोड़ रुपए से बढ़कर 4790 करोड़ रुपए रहा
Stocks to Buy: ये स्टॉक्स कमाएंगे मोटी कमाई
शिल्पा राउत की पसंद
MPHASIS BUY
SL 2080, TGT 2200
AB Capital
SL 144, TGT 151
Kalyan Jewellers Q3 Results
कंसो आय 3435 करोड़ रुपए से बढ़कर 3884 करोड़ रुपए हुआ
कंसो मुनाफा 135 करोड़ रुपए से बढ़कर 149 करोड़ रुपए (YoY)
CAMS Q3 Results
कंसो मुनाफा 72.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 73.7 करोड़ रुपए रहा
Stocks to Buy: एक्सपर्ट स्टॉक्स कराएंगे मोटी कमाई
शिवांगी सारडा की पसंद
Buy Bajaj Finance
SL 6040 TGT 6400
Buy Siemens
SL 3040 TGT 3220
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ी
मार्केट में बिकवाली बढ़ गई है. सेंसेक्स 60200 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बाजार में 1858 शेयरों में गिरावट है, जबकि 1480 शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है. इस दौरान 171 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है.
Infibeam Avenues का Q3 में दमदार प्रदर्शन (कंसो, YoY)
Revenue 415 cr Vs 397 cr UP 5%
EBITDA 48 cr Vs 38 cr UP 26%
Margin 11.5% VS 9.5%
PAT: 36 cr Vs 25 cr UP 44%