• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: शेयर बाजार में दमदार रिकवरी, निफ्टी 18000 के पार बंद- IT स्टॉक्स ने भरा दम

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में दमदार रिकवरी, निफ्टी 18000 के पार बंद- IT स्टॉक्स ने भरा दम

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: February 15, 2023, 04.07 PM IST,

Stock Market LIVE today 15 februay bse nse sgx nifty anil singhvi strategy nifty sensex stocks to buy global market us inflation data check details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के आखिर में लौटी खरीदारी से दमदार क्लोजिंग हुई है. निफ्टी 85 अंकों की मजबूती के साथ 18,015 पर और सेंसेक्स 242 अंक ऊपर 61,275 पर बंद हुआ है. बाजार की रिकवरी में IT और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में TECH MAH 5.6% की मजबूती के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा Apollo Hospital और Escorts Mot के शेयरों में 5% तक की मजबूती देखने को मिली. जबकि HUL और SUN PHARMA के शेयरों में 1-1% गिरावट रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही थी.इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 600 अंकों की मजबूती के साथ 61,032 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 158 अंक चढ़कर 17929 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में IT, बैंकिंग और FMCG स्टॉक्स सबसे आगे रहे.

 

हाइलाइट्स

Wed, Feb 15, 2023, 03:40 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार का हाल

BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आज 3600 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 1786 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, 255 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा. एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 267.39 लाख करोड़ रुपए रहा.

Wed, Feb 15, 2023, 03:09 PM

Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल इन स्टॉक्स में दिखा एक्शन

BSE सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में सबसे ज्यादा IT स्टॉक्स में एक्शन दिखा. इसमें TECH MAH का शेयर 5.5% चढ़कर बंद हुआ. इसी तरह RIL, BAJAJ FINSERV के शेयरों में 2.5% की गिरावट के साथ बंद हुए. 

Wed, Feb 15, 2023, 02:40 PM

Stock Market LIVE: IT स्टॉक्स में तेजी से बाजार में रिकवरी

शेयर बाजार में कारोबारी दिन के दूसरे सत्र में निचले स्तरों से तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. रिकवरी में IT स्टॉक्स का बड़ा योगदान है. निफ्टी IT इंडेक्स 1% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. टेक महिंद्रा का शेयर 5.6% ऊपर कारोबार कर रहा है.

Wed, Feb 15, 2023, 01:50 PM

Stock Market LIVE: एक्सपर्ट के दमदार पिक्स

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने India Nippon Electricals और NCL Industries पर खरीदारी की राय दी है. 

 

Wed, Feb 15, 2023, 12:55 PM

Stock Market LIVE: FMCG शेयरों में लौटी 

Wed, Feb 15, 2023, 12:20 PM

Stock Market LIVE: SBI ने बढ़ाया ब्याज

EBLR में 0.25% की बढ़ोतरी की 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCLR में 0.10% की बढ़ोतरी

EBLR: External Benchmark Lending Rate

SBI ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.25% की बढ़ोतरी की

Wed, Feb 15, 2023, 11:32 AM

Stock Market LIVE: फोकस में ITC का शेयर

आज ITC का शेयर करीब 2% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर के अंतरिम डिविडेंड का आज एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है.

Wed, Feb 15, 2023, 11:17 AM

Stock Market LIVE: बाजार में गिरने और चढ़ने वाले स्टॉक्स

निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ONGC -1.6%

HUL -1.3%

Britannia Industries -1.2%

L&T -1%

निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

Eicher Motors +3.6%

Apollo Hospital Enterprises +3.5%

Maruti +1.1%

Tata Steel +0.8%

Wed, Feb 15, 2023, 10:32 AM

Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार कॉल से होगी कमाई

स्वाति होत्कर की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apl Apollo खरीदें

SL 1200 

TGT 1300

TVS Motors खरीदें 

SL 1080 

TGT 1160

 

Wed, Feb 15, 2023, 09:31 AM

Stock Market LIVE: मेटल शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट

बाजार की रिकवरी में मेटल सेक्टर का सपोर्ट है. निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 1% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इंडेक्स में शामिल अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर में सबसे ज्यादा 2% की मजबूती है. इसी तरह NALCO, TATA STEEL, SAIL समेत जिंदल स्टील में भी तेजी है.

Wed, Feb 15, 2023, 09:28 AM

Stock Market LIVE: बाजार का हाल

शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर हुई है. बाजार की कमजोरी में 1147 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. जबकि 126 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है. 

Wed, Feb 15, 2023, 09:25 AM

Stock Market LIVE: बाजार में हल्की रिकवरी

बाजार में शुरुआती बिकवाली के बाद हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. 

Wed, Feb 15, 2023, 09:23 AM

Stock Market Today LIVE: निफ्टी का टॉप गेनर बना आयशर मोटर

बाजार की कमजोरी में भी आयशर मोटर का शेयर 2.7% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ग्रासिम और HDFC LIFE का शेयर 1-1% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. 

Wed, Feb 15, 2023, 09:13 AM

Stock Market LIVE: बाजार में बिकवाली हावी

शेयर बाजार की गिरावट में दिग्गज स्टॉक्स का हाल बुरा है. BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ITC का शेयर सबसे ज्यादा 1.7% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा HUL, L&T के शेयर भी टॉप लूजर्स हैं. जबकि RIL और टाटा स्टील का शेयर हल्की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Wed, Feb 15, 2023, 09:06 AM

Stock Market LIVE: Grasim Ind पर ब्रोकरेज की राय

Morgan Stanley on Grasim Industries 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेटिंग - Overweight

लक्ष्य - ₹1960 

Jefferies on Grasim Industries

रेटिंग - Buy

लक्ष्य - ₹2000 

Citi on Grasim Industries 

रेटिंग - Buy

लक्ष्य - ₹2125

Wed, Feb 15, 2023, 08:59 AM

Stock Market LIVE: रुपए की कमजोर शुरुआत

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कमजोर शुरुआत हुई है. यह 12 पैसे कमजोर होकर खुला. आज रुपया 82.76 के मुकाबले 82.88 प्रति डॉलर पर खुला.

Wed, Feb 15, 2023, 08:21 AM

Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी से जानिए कमाई वाले शेयर

Wed, Feb 15, 2023, 08:09 AM

Stock Market LIVE: आज बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स

Wed, Feb 15, 2023, 07:10 AM

Stock Market LIVE: ब्रोकरेज की दमदार कॉल

Nomura on PNC Infratech 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेटिंग - Buy

टारगेट - ₹370 

 

Wed, Feb 15, 2023, 07:00 AM

Stock Market LIVE: Siemens पर ब्रोकरेज की राय

Nomura on Siemens 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेटिंग - Neutral

लक्ष्य - ₹3008 

Macquarie on Siemens 

रेटिंग - Outperform

लक्ष्य - ₹3550 

Wed, Feb 15, 2023, 07:00 AM

Stock Market LIVE: कमाई वाले दमदार पिक्स

चॉइस ब्रोकिंग की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Buy WIPRO

SL 395 TGT 419

सेंट्रल ब्रोकिंग की राय

BUY ITC 

SL 378 TGT 400

आनंद राठी की सिक्योरिटीज की पसंद

BUY SBI

SL 525 TGT 560

 

Wed, Feb 15, 2023, 06:45 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत

  • DOW 150 अंक फिसला, S&P 500 सपाट और NASDAQ 0.7% ऊपर  
  • 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 3.75% पर
  • AirBNB के शेयर में 10% का उछाल
  • आज जनवरी की रिटेल बिक्री पर नज़र, 1.8% की ग्रोथ का अनुमान 

Wed, Feb 15, 2023, 06:37 AM

Stock Market Live: EID Parry Q3 FY23 (YoY)(Conso) 

आय:  9917.0 cr VS 6529.0 Cr UP 51.9% 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EBITDA: 915 Cr VS 614 Cr UP 49.0% 

मार्जिन: 9.2 % VS 9.4 % 

मुनाफा: 251.0 Cr VS 228.0Cr UP10.1% 

 

Wed, Feb 15, 2023, 06:37 AM

Stock Market LIVE: US में महंगाई घटी

US जनवरी महंगाई दर 6.5% से घटकर 6.4% (YoY)

US जनवरी कोर महंगाई दर 5.7% से घटकर 5.6% (YoY)

Wed, Feb 15, 2023, 06:37 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटीज में दायरे में कारोबार

  • सोने और चांदी में रेंज बाउंड कारोबार
  • डॉलर इंडेक्स में स्थिरता का असर, 103 के ऊपर बरकरार
  • कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक, ब्रेंट 1% गिरकर $85 के पास बंद
  • LME कॉपर 1 हफ्ते बाद $9000 के पार
  • एल्युमिनियम, जिंक सपाट बंद

Wed, Feb 15, 2023, 06:33 AM

Stock Market LIVE: आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

JBF Ind, Crazy Infotech, Velox Ind, Vision Cinemas, Vantage Knowledge Academy

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

खुशखबरी! नमो भारत के पैसेंजर्स को किराए पर मिलेगा 10% का डिस्काउंट, बस करना होगा ये काम

क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी! लाखों के PF घोटाले का है आरोप

GST Meet: EV समेत पुरानी और यूज्ड कारों की बिक्री पर टैक्स बढ़ा, रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर 5% GST की सिफारिश