Stock Market Highlights: शेयर बाजार में दमदार रिकवरी, निफ्टी 18000 के पार बंद- IT स्टॉक्स ने भरा दम
Stock Market Highlights: मंगलवार को सेंसेक्स 600 अंकों की मजबूती के साथ 61,032 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 158 अंक चढ़कर 17929 पर बंद हुआ था. बाजार की तेजी में IT, बैंकिंग और FMCG स्टॉक्स सबसे आगे रहे.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के आखिर में लौटी खरीदारी से दमदार क्लोजिंग हुई है. निफ्टी 85 अंकों की मजबूती के साथ 18,015 पर और सेंसेक्स 242 अंक ऊपर 61,275 पर बंद हुआ है. बाजार की रिकवरी में IT और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में TECH MAH 5.6% की मजबूती के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा Apollo Hospital और Escorts Mot के शेयरों में 5% तक की मजबूती देखने को मिली. जबकि HUL और SUN PHARMA के शेयरों में 1-1% गिरावट रही.
सुबह ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही थी.इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 600 अंकों की मजबूती के साथ 61,032 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 158 अंक चढ़कर 17929 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में IT, बैंकिंग और FMCG स्टॉक्स सबसे आगे रहे.
Stock Market LIVE: शेयर बाजार का हाल
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आज 3600 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 1786 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, 255 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा. एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 267.39 लाख करोड़ रुपए रहा.
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल इन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में सबसे ज्यादा IT स्टॉक्स में एक्शन दिखा. इसमें TECH MAH का शेयर 5.5% चढ़कर बंद हुआ. इसी तरह RIL, BAJAJ FINSERV के शेयरों में 2.5% की गिरावट के साथ बंद हुए.
Stock Market LIVE: IT स्टॉक्स में तेजी से बाजार में रिकवरी
शेयर बाजार में कारोबारी दिन के दूसरे सत्र में निचले स्तरों से तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. रिकवरी में IT स्टॉक्स का बड़ा योगदान है. निफ्टी IT इंडेक्स 1% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. टेक महिंद्रा का शेयर 5.6% ऊपर कारोबार कर रहा है.
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट के दमदार पिक्स
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने India Nippon Electricals और NCL Industries पर खरीदारी की राय दी है.
सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज India Nippon Electricals Ltd. और NCL Industries Limited को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness- https://t.co/NZ6k4VqATn@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/uGkzDrGRv1
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 15, 2023
Stock Market LIVE: FMCG शेयरों में लौटी
Stock Market LIVE: SBI ने बढ़ाया ब्याज
EBLR में 0.25% की बढ़ोतरी की
MCLR में 0.10% की बढ़ोतरी
EBLR: External Benchmark Lending Rate
SBI ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.25% की बढ़ोतरी की
Stock Market LIVE: फोकस में ITC का शेयर
आज ITC का शेयर करीब 2% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर के अंतरिम डिविडेंड का आज एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है.
Stock Market LIVE: बाजार में गिरने और चढ़ने वाले स्टॉक्स
निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
ONGC -1.6%
HUL -1.3%
Britannia Industries -1.2%
L&T -1%
निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
Eicher Motors +3.6%
Apollo Hospital Enterprises +3.5%
Maruti +1.1%
Tata Steel +0.8%
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार कॉल से होगी कमाई
स्वाति होत्कर की पसंद
Apl Apollo खरीदें
SL 1200
TGT 1300
TVS Motors खरीदें
SL 1080
TGT 1160
Stock Market LIVE: मेटल शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट
बाजार की रिकवरी में मेटल सेक्टर का सपोर्ट है. निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 1% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इंडेक्स में शामिल अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर में सबसे ज्यादा 2% की मजबूती है. इसी तरह NALCO, TATA STEEL, SAIL समेत जिंदल स्टील में भी तेजी है.
Stock Market LIVE: बाजार का हाल
शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर हुई है. बाजार की कमजोरी में 1147 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. जबकि 126 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है.
Stock Market LIVE: बाजार में हल्की रिकवरी
बाजार में शुरुआती बिकवाली के बाद हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है.
Stock Market Today LIVE: निफ्टी का टॉप गेनर बना आयशर मोटर
बाजार की कमजोरी में भी आयशर मोटर का शेयर 2.7% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ग्रासिम और HDFC LIFE का शेयर 1-1% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
Stock Market LIVE: बाजार में बिकवाली हावी
शेयर बाजार की गिरावट में दिग्गज स्टॉक्स का हाल बुरा है. BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ITC का शेयर सबसे ज्यादा 1.7% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा HUL, L&T के शेयर भी टॉप लूजर्स हैं. जबकि RIL और टाटा स्टील का शेयर हल्की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Stock Market LIVE: Grasim Ind पर ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley on Grasim Industries
रेटिंग - Overweight
लक्ष्य - ₹1960
Jefferies on Grasim Industries
रेटिंग - Buy
लक्ष्य - ₹2000
Citi on Grasim Industries
रेटिंग - Buy
लक्ष्य - ₹2125