• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market: बाजार में 4 दिन की तेजी पर ब्रेक; सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा, IT-रिटल्टी स्टॉक्स फिसले

Stock Market: बाजार में 4 दिन की तेजी पर ब्रेक; सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा, IT-रिटल्टी स्टॉक्स फिसले

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: June 08, 2023, 03.39 PM IST,

Stock Market LIVE on 8th June NSE BSE Anil Singhvi strategy today stocks to buy Nifty Sensex Global News Dow Nikkei Check details

Stock Market: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिला. बाजार में 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है. BSE सेंसेक्स 294 अंक टूटकर 62,848 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 91 अंक नीचे 18,634 पर बंद हुआ है. बाजार की कमजोरी में IT और रियल्टी शेयर सबसे आगे रहे. बता दें कि बुधवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 63,142 पर बंद हुआ था. 

हाइलाइट्स

Thu, Jun 08, 2023, 03:36 PM

Stock Market: निफ्टी शेयरों का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चढ़ने वाले शेयर 

शेयर             तेजी

NTPC        +2.50%

JSE steel   +2.50%

ONGC       +1.50%

L&T           +1%

गिरने वाले शेयर 

शेयर                 गिरावट

GRASIM         -3.30%

Sun Pharma   -3%

Kotak Bank     -2.90%

Tech Mah        -2.40%

 

Thu, Jun 08, 2023, 12:10 PM

Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें

  • शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव
  • रियल एस्टेट, ऑटो, IT, FMCG स्टॉक ने बनाया दबाव
  • मेटल और एनर्जी स्टॉक में खरीदारी
  • कीमतों में कटौती के चलते सीमेंट स्टॉक में फिसले 

Thu, Jun 08, 2023, 10:21 AM

Thu, Jun 08, 2023, 09:21 AM

Thu, Jun 08, 2023, 08:47 AM

Stock Market LIVE: सेंसेक्स शेयरों का हाल

BSE सेंसेक्स में पावरग्रिड का शेयर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर जबकि कोटक बैंक डेढ़ फीसदी टूटकर टॉप लूजर है.

Thu, Jun 08, 2023, 08:07 AM

Thu, Jun 08, 2023, 07:53 AM

Thu, Jun 08, 2023, 06:55 AM

Stock Market LIVE: IKIO लाइटिंग का IPO

  • अब तक 6.83x भरा, आज आखिरी दिन
  • प्राइस बैंड : 270-285 रुपए/शेयर
  • लॉट साइज: 52 शेयर
  • न्यूनतम निवेश: 14820 रुपए

Thu, Jun 08, 2023, 06:31 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत

  • उतार-चढाव के बीच US में मिला जुला कारोबार
  • 250 की रेंज में कारोबार के बीच DOW 90 अंक ऊपर बंद
  • एनर्जी, इकॉनमी से जुड़े शेयर्स में खरीदारी से DOW को सहारा
  • स्मॉलकॉप्स की तेजी कायम, रसल 2000 1.8% ऊपर
  • NASDAQ 1.3% लुड़कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ
  • दिग्गज IT शेयर्स में बिकवाली का दबाव
  • अल्फाबेट का शेयर 3.8% लुढ़का, अमेज़न 4.2% लुढ़का  
  • बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.8% के पास 

Thu, Jun 08, 2023, 06:30 AM

Stock Market LIVE: बेस मेटल्स में मिला जुला एक्शन

  • कल की मजबूती कॉपर से गायब, 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर से लुढ़का
  • LME कॉपर ऊपरी स्तर से $100 से गिरकर $8300 के नीचे बंद
  • LME जिंक 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर, $2400 के पास
  • चीन के प्रॉपर्टी सेक्टर को अतिरिक्त सरकारी सहायता से मेटल्स को बूस्ट
  • आयरन ओर, स्टील की कीमतों में सुधार का सपोर्ट

Thu, Jun 08, 2023, 06:28 AM

Stock Market LIVE:  सोने और चांदी का भाव

  • मजबूत डॉलर इंडेक्स से तेजी पर ब्रेक, 104 के पास
  • सोने में $25 की गिरावट दर्ज, गुरुवार सुबह $1960 के पास
  • डॉलर इंडेक्स में मजबूती, बढ़ती अमेरिकी बॉन्ड यील्ड का दबाव
  • चांदी में ऊपरी स्तर से 2.2% का भारी करेक्शन, $23.50 के पास 

Thu, Jun 08, 2023, 06:27 AM

Stock Market LIVE:  क्रूड प्राइस अपडेट

  • बीते सत्र कच्चा तेल 1% चढकर बंद $77 के पास बंद
  • अमेरिकी एनर्जी विभाग के अनुसार कच्चे तेल के साप्ताहिक आंकड़े में उम्मीद के विपरीत गिरावट
  • 2 जून को खत्म हफ्ते में क्रूड ऑयल इन्वेंटरी 4.5 लाख बैरल गिरी
  • हालांकि गैसोलीन भंडार 27 लाख बैरल, डिस्टिलेट 50 लाख बैरल चढ़े
  • हफ्ते की शुरुआत से कच्चे तेल में भारी उतार चढ़ाव जारी
  • कच्चे तेल को चीन की मजबूत इंपोर्ट का सहारा
  • मई में क्रूड ऑयल इंपोर्ट्स 121 लाख BPD के पार, अप्रैल से 17.5% अधिक 

Thu, Jun 08, 2023, 06:25 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Delhi Weather: दिल्‍ली में आज भी आसमान में धुंध की चादर, 400 पार हुआ AQI, लो विजिबिलिटी से लोग हुए परेशान

सोना खरीदने जा रहे हैं? 14 नवंबर को ये है 10 ग्राम सोने का भाव, चांदी का भी चेक करें लेटेस्ट रेट 

80% से ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है यह मल्टीबैगर Smallcap Stock, 5 साल में दिया 7000% से ज्यादा रिटर्न