• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: शेयर बाजार में दिनभर सपाट कारोबार; सेंसेक्स 64942 पर बंद, निफ्टी 19400 के ऊपर

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में दिनभर सपाट कारोबार; सेंसेक्स 64942 पर बंद, निफ्टी 19400 के ऊपर

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: November 07, 2023, 03.57 PM IST,

Stock Market LIVE on 7th November Q2 Results Sensex Nifty US FED Anil Singhvi strategy NSE BSE Why share bazar down today Stocks to buy check target

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार सपाट कारोबार देखने को मिला. बाजार के प्रमुख सुबह सपाट खुलकर सपाट ही बंद हुए. BSE सेंसेक्स 64,942 और निफ्टी 19,417 पर बंद हुआ है. बाजार पर दबाव बनाने का काम रियल्टी, कंज्युमर ड्यूरेबल और ऑटो सेक्टर ने किया, जबकि बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में खरीदारी से निचले स्तरों से सपोर्ट मिला. इससे पहले सोमवार को BSE सेंसेक्स 594 अंकों की चढ़कर के साथ 64,958 पर बंद हुआ था.

हाइलाइट्स

Tue, Nov 07, 2023, 03:43 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार सपाट बंद 

  • दिन के निचले स्तरों से संभलकर बंद हुए बाजार
  • निफ्टी 5 अंक गिरकर 19406 पर बंद
  • सेंसेक्स 16 अंक गिरकर 64,942 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 118 अंक चढ़कर 43737 पर बंद 

Tue, Nov 07, 2023, 03:07 PM

Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल

Nifty Gainers 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sun Pharma +1.7%

BPCL +1.72%

NTPC +1.4%

Dr Reddy +1.4%

Nifty Losers 

Hero Moto -1.2%

Bajaj Finance -0.8%

Divi's Lab -0.8%

Coal India -0.8%

 

Tue, Nov 07, 2023, 11:40 AM

Stock Market LIVE: सूत्रों के हवाले से खबर

  • MCX, NCDEX, NSE और BSE से जुड़ी अहम खबर
  • बैंकों को कमोडिटी मार्केट में लाने के लिए SEBI की चर्चा
  • बैंकों को कमोडिटी मार्केट में हेडिंग के लिए चर्चा शुरू
  • SEBI का पहले से ही FPI के बाद बैंकों के लिए प्लान
  • MCX के प्लैटफॉर्म बदलाव से प्लान में देरी 

Tue, Nov 07, 2023, 10:08 AM

Stock Market LIVE: HONASA (Mamaearth) IPO Listing

    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर ₹324 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹324   

NSE पर 2% प्रीमियम के साथ लिस्ट     

NSE पर ₹330 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹324

 

Tue, Nov 07, 2023, 09:25 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में लौटी बिकवाली

  • सेंसेक्स 140 अंक नीचे 64,816 पर
  • निफ्टी 39 अंक गिरकर 19,372 पर
  • बैंक निफ्टी 157 अंक फिसलकर 43,462 पर   

Tue, Nov 07, 2023, 09:02 AM

Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी

- ग्लोबल और लोकल से मिलेजुले मजबूत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- दिवाली की ‘Buy On Dips’ की रणनीति रखें

- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के मौके

- सपोर्ट लेवल के आसपास खरीदें

- निफ्टी 19215-19315 और बैंक निफ्टी 43150-43325 पर मजबूत सपोर्ट

- रिकवरी में निफ्टी 19450-19550 और बैंक निफ्टी 43875-44050 तक जाने की संभावना

 

Tue, Nov 07, 2023, 08:33 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 35 अंक, नैस्डैक 40 अंक ऊपर बंद
  • बजाज फाइनेंस का `8800 करोड़ का QIP लॉन्च
  • निफ्टी में पावर ग्रिड, वायदा में 10 नतीजे आएंगे
  • मुंबई में वायु प्रदूषण से कंस्ट्रकशन पर रोक: HC 

Tue, Nov 07, 2023, 07:59 AM

Stock Market LIVE: ANGEL ONE BIZ UPDATE

  • अक्टूबर में ग्राहकों की संख्या 4.2% बढ़ी (MoM))
  • ग्राहकों की संख्या 4.2% बढ़कर 1.77 Cr (MoM)
  • अक्टूबर में एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक 16.3% बढ़ी
  • एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक 16.3% बढ़कर `1884 Cr
  • अक्टूबर में एवरेज डेली ऑर्डर 7.8% घटकर 53 Lk
  • अक्टूबर में ऑर्डर्स की संख्या 7.8% घटकर 10.59 Cr) 

Tue, Nov 07, 2023, 07:28 AM

Stock Market LIVE: Brokerage on Bharat Forge 

CLSA on Bharat Forge (CMP: 1076) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Downgrade to Sell from Underperform, Target 987 

Morgan Stanley on Bharat Forge (CMP: 1076) 

Maintain Overweight, Target 1176 

JP Morgan on Bharat Forge (CMP: 1076) 

Maintain Overweight, Target raised to 1205 from 1150

 

Tue, Nov 07, 2023, 07:21 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल

  • हल्की बढ़त के साथ डाओ पर छठे दिन चढ़ा 
  • 200 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच डाओ 35 अंक ऊपर बंद
  • नैस्डेक पर लगातार सातवें दिन बढ़त
  • स्मॉलकॉप्स में मुनाफावसूली, रसल 2000 1.3% फिसला
  • बढ़ती बॉन्ड यील्ड का बाजार के मूड पर असर
  • 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.65% के पास
  • लोन डिमांड की चिंता की वजह से बैंक शेयर्स पर दबाव
  • आज सितंबर के कंज्युमर क्रेडिट आंकड़े आएंगे 

Tue, Nov 07, 2023, 07:19 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट

  • डॉलर इंडेक्स में रिकवरी
  • कमोडिटी में सुस्ती, दायरे का कारोबार
  • ब्रेंट $85 के पास
  • सऊदी और रूस के साल के अंत तक उत्पादन कटौती जारी रखने का कीमतों को सहारा
  • ठंडी निवेश मांग से सोने की चमक फीकी
  • बेस मेटल्स की चमक बरकरार
  • कॉपर, एल्यूमिनिम, जिंक 5 हफ्ते की ऊंचाई पर
  • चीन से बेहतर मांग की उम्मीद
  • कॉफी, शक्कर, सोयाबीन का तगड़ा प्रदर्शन जारी

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Gold-Silver Price: चांदी की चमक बढ़ी, एक झटके में 500 रुपये महंगी; चेक करें सोने का भाव

1 साल में 25 गुना चढ़ा था शेयर, SEBI ने ट्रेडिंग पर लगा दी रोक; सामने आया हैरान करने वाला मामला

Zee Business की खबर पर मुहर लगने के बाद  एक और एक्शन, फूड रेगुलेटर ने लाइसेंस में जोड़ी नई शर्त