Stock Market: शेयर बाजार में तेजी का चौका; सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद, ब्रिटानिया 4% चढ़ा
Stock Market LIVE on 7th June NSE BSE Anil Singhvi strategy today stocks to buy Nifty Sensex Global News Dow Nikkei Check details
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 63,142 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 127 अंक चढ़कर 18,726 पर बंद हुआ. बाजार की तेजी में FMCG, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे रहे.
निफ्टी में ब्रिटानिया 4 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि कोटक बैंक 1 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. इससे पहले मंगलवार को घरेलू मार्केट सपाट बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 62,792 पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Wed, Jun 07, 2023, 12:00 PM
Share Bazar LIVE: IKIO लाइटिंग IPO अपडेट
दूसरे दिन अब तक 3.15 गुना भरा
Wed, Jun 07, 2023, 09:21 AM
Wed, Jun 07, 2023, 08:51 AM
Stock Market LIVE: सेंसेक्स के 29 शेयरों में उछाल
BSE के 30 में से 29 शेयरों में उछाल देखने को मिल रही है. इसमें नेस्ले इंडिया का शेयर टॉप गेनर है.
Wed, Jun 07, 2023, 07:58 AM
Wed, Jun 07, 2023, 07:37 AM
Wed, Jun 07, 2023, 06:44 AM
Stock Market LIVE: वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट
- वर्ल्ड बैंक ने ग्लोबल ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
- 2023 के लिए ग्लोबल ग्रोथ अनुमान 1.7% से बढाकर 2.1% किया
- भारत का 2023 ग्रोथ अनुमान 6.6% से घटाकर 6.3% किया
Wed, Jun 07, 2023, 06:42 AM
Stock Market LIVE: ONGC पर ब्रोकरेज की राय
Goldman Sachs on ONGC
- Double downgrade to Neutral from Buy
- Target cut to 160 from 170
Wed, Jun 07, 2023, 06:41 AM
Stock Market LIVE: IKIO लाइटिंग IPO अपडेट
- पहले दिन 1.61x भरा, कल बंद होगा
- प्राइस बैंड : 270-285 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 52 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14820 रुपए
Wed, Jun 07, 2023, 06:40 AM
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- बुलियन में छोटे दायरे का ट्रेड, सोना $1980 के पास सपाट
- बेस मेटल्स में मामूली बढ़त पर कारोबार, LME कॉपर $8300 के पार
- चीन के मई महीने के ट्रेड डाटा का इंतजार
- ग्लोबल एक्सचेंजों पर कॉपर की गिरती इन्वेंटरी का सपोर्ट एग्री कमोडिटीज में रिकवरी जारी
Wed, Jun 07, 2023, 06:38 AM
Stock Market LIVE: कच्चे तेल की सुस्त चाल
- बीते सत्र 0.6% गिरकर ब्रेंट $76, WTI क्रूड $71 के पास बंद
- ग्लोबल ग्रोथ की गति सुस्ताने का डर सऊदी अरब की उत्पादन कटौती पर हावी
- फेड की ओर से ब्याज दरों में आगे बढ़त जारी रहने की संभावना
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी का दबाव, 104 के पार
- अमेरिकी सर्विस सेक्टर की सुस्त चाल, जर्मन इंडस्ट्रियल ऑर्डर्स में गिरावट दर्ज
- EIA को इस साल रिकॉर्ड अमेरिकी क्रूड उत्पादन का भरोसा, 126 लाख BPD
- API के अनुसार वीकली गैसोलिन भंडार में 24 लाख बैरल की बढ़त दर्ज
- अमेरिकी एनर्जी विभाग के साप्ताहिक भंडार आंकड़ों पर नजर
Wed, Jun 07, 2023, 06:36 AM
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.