Stock Market Highlights: बाजार में भारी बिकवाली; सेंसेक्स 700 अंक टूटा, HDFC-HDFC Bk करीब 6% तक गिरे
Stock Market Live on 5th May 2023 NSE BSE Anil Singvhi Strategy Nifty Sensex SGX Nifty Global Market News Dow Nikkei Stocks to Buy check details
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी बिकवाली दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 694 अंक टूटकर 61,054 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 188 अंक गिरकर 18,067 पर बंद हुआ. बाजार की बिकवाली में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे रहे. इसमें सबसे आगे HDFC ग्रुप स्टॉक्स हैं, जो 6% तक की गिरावट देखने को मिली. इससे पहले BSE सेंसेक्स 555 अंक चढ़कर 61,749 पर और निफ्टी 165 अंक उछलकर 18,255 पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Fri, May 05, 2023, 03:35 PM
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Titan +2.30%
Ultratech +1.70%
Nestle +1.60%
Maruti Suzuki +1.40%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
HDFC Bank -6%
HDFC -5.55%
IndusInd Bank -5.20%
Hindalco -2.60%
Fri, May 05, 2023, 01:10 PM
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में भारी बिकवाली
- HDFC बैंक, HDFC के झटके से टूटा बाजार
- निफ्टी 186 अंक गिरकर 18,069 पर बंद
- सेंसेक्स 694 अंक गिरकर 61,054 पर बंद
- निफ्टी बैंक 1024 अंक गिरकर 42,661 पर बंद
Fri, May 05, 2023, 12:46 PM
Stock Market Live: तेजी वाले शेयर
टायर स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी
TVS Srichakra +6.50%
CEAT +3.80%
MRP India +2.30%
Goodyear Tyre +2.12%
टेलीकॉम इक्विपमेंट स्टॉक्स में उछाल
शेयर तेजी
ITI Ltd +13.40%
Vindhya Tele +6.40%
Railtel India +2.20%
Fri, May 05, 2023, 12:16 PM
Stock Market Live: नतीजों वाले स्टॉक
Stylam Industries Ltd
कंसो मुनाफा `16.6 Cr से बढ़कर `26.8 Cr (YoY
कंसो आय `179 Cr से बढ़कर `237 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `19.8 Cr से बढ़कर `40.5 Cr
मार्जिन 11.02% से बढ़कर 17.11% (YoY)
Fri, May 05, 2023, 09:23 AM
Share Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Fri, May 05, 2023, 08:46 AM
Stock Market Live: सेंसेक्स स्टॉक्स का हाल
Fri, May 05, 2023, 08:18 AM
Fri, May 05, 2023, 07:32 AM
Share Market Live: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
Fri, May 05, 2023, 07:30 AM
Stock Market Live: खबरों वाले शेयर
Godrej Properties
- कंपनी ने 6.7 acre की भांडुप में जमीन खरीदी
- ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के किये खरीदी जमीन
- J.B. Advani & Company Private Limited से खरीदी जमीन
- कंपनी ने J.B. Advani & Company Private Limited के साथ पहले ही डेवलपमेंट एग्रीमेंट कर लिया था
Fri, May 05, 2023, 07:23 AM
Stock Market Live: इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे
- Britannia Industries
- Federal Bank
- Marico
- Bharat Forge
- Piramal Enterprises
Fri, May 05, 2023, 07:21 AM
Stock Market Live: अमेरिकी बाजारों का हाल
- अमेरिकी बाज़ारों में लगातार चौथे दिन गिरावट
- कल 290 अंक फिसला डाओ; इस साल की सारी बढ़त गवाई
- पिछले 4 दिनों में डाओ पर 1000 अंको की गिरावट
- रसल 2000 1.2% फिसला, VIX में 10% का उछाल
- बैंकिंग संकट की वजह से एक बार फिर सेंटीमेंट बिगाड़ा
Fri, May 05, 2023, 07:20 AM
Stock Market Live: कमोडिटीज मार्केट का हाल
- घरेलू वायदा में सोना पहली बार 61500 रुपए पर बंद
- बीते सत्र 61845 रुपए का रिकार्ड उच्चतम स्तर छुआ
- MCX चांदी में 78115 रुपए का रिकार्ड हाई लेवल
- 1500 रुपए की बढ़त दर्ज कर 78000 के पार बंद
- इंटरनेशनल बेंचमार्क की तेजी का सहारा, सोना $2060 के पास
- ग्लोबल वायदा पर चांदी 1 साल के उच्चतम स्तर पर, $26.30 के पार
- फेड के ब्याज दरों में वृद्धि की गति थमने की उम्मीद में बुलियन चमका
- कच्चे तेल में रिकवरी, ब्रेंट क्रूड $72 के पार सपाट बंद
- फेड के बाद ECB का ब्याज दरों में बढ़त की गति धीमी करने का आश्वासन
- अमेरिका और चीन से तेल की मांग घटने की चिंता में तेल कमजोर
- मेटल्स में छोटे दायरे का ट्रेड
- चीन से मैन्युफैक्चरिंग के कमजोर आंकड़ों से मेटल सुस्त, LME कॉपर $8500 के पास
- एग्री कमोडिटीज में रिकवरी जारी
- गेहूं, मक्का और soybean में हरे निशान में कारोबार
- ग्लोबल रॉ शुगर वायदा, और कॉटन मजबूत बंद
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.