• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Updates: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा; सेंसेक्स 286 अंक नीचे बंद, Axis Bank-SBI टॉप लूजर

Stock Market Updates: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा; सेंसेक्स 286 अंक नीचे बंद, Axis Bank-SBI टॉप लूजर

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: October 04, 2023, 03.40 PM IST,

Stock Market LIVE on 4th October Sensex Nifty Today Anil Singhvi strategy NSE BSE Crude Price Dollar vs Rupees Stocks to buy now IPO Alert

Stock Market Updates: शेयर बाजार में बुधवार (4 अक्टूबर) को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 286 अंक नीचे 65,226 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 79 अंकों की गिरावट के साथ 19,450 के लेवल के नीचे बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 316 अंक नीचे 65,512 पर बंद हुआ था. 

इन स्टॉक्स में रही नरमी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में आज चौतरफा बिकवाली दर्ज की गई. इसमें सरकारी बैंकिंग शेयर, ऑटो, मेटल मीडिया सेक्टर सबसे आगे रहे. निफ्टी में एक्सिस बैंक और SBI के शेयर टॉप लूजर रहे. हालांकि, FMCG और IT सेक्टर में खरीदारी से बाजार को निचले स्तरों से सपोर्ट मिला. निफ्टी में अदानी एंटरप्राइसेज और नेस्ले के शेयरों में 3-3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. 

 

हाइलाइट्स

Wed, Oct 04, 2023, 03:40 PM

Stock Market Updates: Dollar vs Rupee

रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 83.24/$ पर बंद

 

Wed, Oct 04, 2023, 03:33 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार बंद

  • बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट
  • निफ्टी 79 अंक गिरकर 19,449 पर बंद
  • सेंसेक्स 286 अंक गिरकर 65,226 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 402 अंक गिरकर 43,996 पर बंद 

Wed, Oct 04, 2023, 03:30 PM

Stock Market LIVE: केंद्रीय कैबिनेट के फैसले

  • Ujjwala स्कीम के तहत सब्सिडी बढ़ाने को कैबिनेट मंजूरी
  • सब्सिडी ~200 से बढ़ाकर ~300/सिलेंडर करने का फैसला
  • तेलंगाना में सेंट्रल ट्रायबल यूनिवर्सिटी बनाने की मंजूरी
  • Turmeric बोर्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया 
  • हल्दी एक्सपोर्ट का लक्ष्य बढ़ाकर `8000 Cr किया गया
  • लक्ष्य को `1600 Cr से बढ़ाकर `8000 Cr किया गया 

Wed, Oct 04, 2023, 03:22 PM

Stock Market LIVE: Breaking News

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलिंडर 600 रुपये में मिलेंगे.

Wed, Oct 04, 2023, 02:51 PM

Wed, Oct 04, 2023, 01:54 PM

Stock Market LIVE: TCS 

  • ASDA ने कई साल के लिए करार किया 
  • डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार 
  • ब्रिटेन की रिटेल कंपनी ASDA के साथ करार 

Wed, Oct 04, 2023, 01:15 PM

Stock Market LIVE: ALEMBIC PHARMA

  • कंपनी के सिक्किम प्लांट में पानी घुसा
  • प्लांट में पानी घुसने से मैन्युफैक्चरिंग पर असर
  • BSE पर शेयर डेढ़ फीसदी नीचे 778.10 रुपए पर  

Wed, Oct 04, 2023, 01:02 PM

Stock Market LIVE: MCX

  • MCX केस की सुनवाई 29 नवंबर को होगी  
  • मद्रास HC में सुनवाई 29 नवंबर को होगी     
  • 3 अक्टूबर से ही नए CDP पर शिफ्ट होना था   
  • CDP मामले में CFMA की याचिका लंबित  
  • CDP यानी कमोडिटी डेरिवेटिव प्लैटफॉर्म     
  • BSE पर शेयर 1.5% नीचे 1926.65 रुपए पर आया

Wed, Oct 04, 2023, 11:19 AM

Stock Market LIVE:  7 महीने में सबसे सस्ता सोना

  • MCX पर भाव 57,000 रुपए के नीचे
  • COMEX गोल्ड $1,840 के नीचे आया
  • मजबूत डॉलर से कीमतों पर दबाव बढ़ा  

Wed, Oct 04, 2023, 10:47 AM

Stock Market LIVE:  HDFC BANK

  • 30 सितंबर तक ग्रॉस एडवांसेज 23.54 लाख करोड़ रुपए
  • Q2 में ग्रॉस एडवांसेज 44.4% बढ़ा (QoQ)
  • Q2 में डिपॉजिट 13.6% बढ़ा (QoQ)     
  • CASA रेश्यो 42.5% से घटकर 37.6% (QoQ)   
  • BSE पर शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ 1525.20 रुपए पर पहुंचा

Wed, Oct 04, 2023, 10:05 AM

Stock Market LIVE: Updater Services IPO Listing 

  • NSE पर ₹285 पर लिस्ट
  • BSE पर ₹299.9 पर लिस्ट
  • इश्यू प्राइस ₹300 

Wed, Oct 04, 2023, 09:36 AM

Stock Market LIVE: Brokerage on HDFC Bank

Jefferies on HDFC Bank (CMP: 1508) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maintain Buy, Target 2030 

 

Wed, Oct 04, 2023, 09:25 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

  • सेंसेक्स 500 अंक नीचे 65,010 पर 
  • निफ्टी 145 अंक गिरकर 19,383 पर
  • बैंक निफ्टी 425 अंक फिसलकर 43,973 पर 

Wed, Oct 04, 2023, 08:28 AM

Stock Market LIVE: AU SMALL FIN BANK

  • Q2 में ग्रॉस एडवांस 2% बढ़ा (QoQ)
  • Q2 में कुल डिपॉजिट 9% बढ़ा (QoQ)
  • CASA रेश्यो 35% से घटकर 33.9% (QoQ)
  • Q2 में ग्रॉस एडवांस 24% बढ़ा (YoY)
  • Q2 में कुल डिपॉजिट 30% बढ़ा (YoY)   
  • CASA रेश्यो 42.3% से घटकर 33.9% (YoY) 

Wed, Oct 04, 2023, 08:07 AM

Stock Market LIVE: Vedanta Q2 Update 

  • कुल एल्युमीनियम प्रोडक्शन 2% बढ़कर 5.94 Lk टन (YoY) 
  • Zinc India Mined Metal का उत्पादन 1% घटकर 2.52 Lk टन (YoY) 
  • Zinc International Mined Metal का उत्पादन 10% घटकर 66000 टन (YoY) 
  • Pig Iron उत्पादन 79% बढ़कर 2.17 Lk टन (YoY) 
  • Steel Finished Production 17% बढ़कर 3.78 Lk टन (YoY) 
  • कॉपर कैथोड का उत्पादन 14% घटकर 36,000 टन (YoY) 
  • कुल Power बिक्री 12% बढ़कर 404.8 Cr यूनिट (YoY)

Wed, Oct 04, 2023, 07:24 AM

Stock Market LIVE:  Brokerage Top Picks

Jefferies on Power Grid (CMP: 200) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maintain Buy, Target 212 

Macquarie on Avenue Supermarts (CMP: 3726) 

Maintain Outperform, Target 4550

Wed, Oct 04, 2023, 07:09 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल

  • कल शाम US बाज़ारों में भारी गिरावट
  • डाओ 430 अंक लुढ़का; मार्च के बाद सबसे ख़राब दिन
  • इंट्राडे में 33 हजार के नीचे गया था डाओ
  • डाओ ने 2023 के लिए सारी बढ़त गवाई
  • चौतरफा गिरावट के बीच नैस्डेक 1.9% टूटा  
  • बढ़ती बॉन्ड यील्ड का प्रभाव बरक़रार
  • 10 साल की बॉन्ड यील्ड ने 4.8% के पार
  • मजबूत जॉब ओपनिंग डेटा का भी मूड पर असर
  • अगस्त के जॉब ओपनिंग 96 लाख पर, अनुमान 88 लाख का था
  • बाजार एक और रेट बढ़ोतरी की तयारी कर रहा है
  • 31% जानकार नवंबर में दरें बढ़ने का अनुमान लगा रहे है

Wed, Oct 04, 2023, 07:02 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटीज अपडेट्स

  • डॉलर इंडेक्स में ऊपरी स्तर से हल्का करेक्शन
  • कच्चे तेल में 3 हफ्ते के निचले स्तर से रिकवरी
  • आज ओपेक+ की बैठक पर नजर
  • ग्रुप की ओर से प्रोडक्शन पॉलिसी में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं
  • सोना 7 महीने के निचले स्तर पर
  • बेस मेटल्स में सुस्ती जारी
  • कॉपर 4 महीने का निचले स्तर पर
  • लेड 7 हफ्ते, जिंक 1 हफ्ते के निचले स्तर पर
  • एग्री कमोडिटीज सुस्त 

Wed, Oct 04, 2023, 06:53 AM

Stock Market LIVE: IDFC फर्स्ट बैंक

  • IDFC फर्स्ट बैंक का QIP लॉन्च 
  • QIP का फ्लोर प्राइस `94.95/Sh
  • QIP इश्यू प्राइस तय करने पर 6 अक्टूबर को बोर्ड बैठक
  • इश्यू प्राइस अधिकतम 5% के डिस्काउंट पर संभव

Wed, Oct 04, 2023, 06:40 AM

Stock Market LIVE: आज Updater सर्विसेज की लिस्टिंग

- इश्यू प्राइस 300 रुपए/शेयर

- IPO 2.96x भरा था

Wed, Oct 04, 2023, 06:40 AM

Stock Market LIVE: बजाज फाइनेंस पर ब्रोकरेज

Morgan Stanley on Bajaj Finance (CMP: 7968) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maintain Overweight, Target raised to 10300 from 9500 

Jefferies on Bajaj Finance (CMP: 7968) 

Maintain Buy, Target 8830 

Citi on Bajaj Finance (CMP: 7968) 

Maintain Neutral, Target 7800 

 

Wed, Oct 04, 2023, 06:37 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, कपिल मिश्रा और हरीश खुराना को मिला टिकट

Q3 में 4.7% बढ़ा DMart का मुनाफा, रेवेन्यू में 17.6% का बड़ा उछाल, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर

Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की वापसी