Share Market: बाजार में 3 दिन बाद लौटी खरीदारी; सेंसेक्स 480 अंक चढ़कर बंद, IT और बैंकिंग शेयरों ने भरा जोश
Stock Market LIVE on 4th August Anil Singhvi Strategy NSE BSE Stocks to Buy Nifty Sensex q1 results brokerage top picks share next target
Share Market: शेयर बाजार में शुक्रवार (4 अगस्त) को 3 दिन की बिकवाली पर ब्रेक लग गया. बैंकिंग और IT शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 480 अंक ऊपर 65,721 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 135 अंक ऊपर 19,517 पर बंद हुआ है. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन टूटे थे. BSE Sensex 542 अंक नीचे 65,240 पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Fri, Aug 04, 2023, 10:02 AM
Fri, Aug 04, 2023, 09:29 AM
Fri, Aug 04, 2023, 08:59 AM
Fri, Aug 04, 2023, 08:11 AM
Fri, Aug 04, 2023, 07:56 AM
Share Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- बॉन्ड यील्ड में उछाल, अमेरिकी बाजारों में दबाव
- ब्रेंट $85 के पार, जारी रहेगी सऊदी की उत्पादन कटौती
- कल आए और आज आने वाले नतीजों का एक्शन
- आज खुलेगा कॉनकॉर्ड बायोटेक का IPO
Fri, Aug 04, 2023, 07:17 AM
Fri, Aug 04, 2023, 07:16 AM
Share Market LIVE: Brokerage Top Stocks
Jefferies on Eicher Motors
CMP : 3380
Maintain Buy
Target 4000
Citi on Bharti Airtel
CMP: 872
Maintain Buy
Target raised to 1000 from 910
Jefferies on Zomato
CMP: 86.55
Maintain Buy
Target raised to 130 from 100
Fri, Aug 04, 2023, 07:14 AM
Share Market LIVE: CONCORD BIOTECH IPO
- आज से 8 अगस्त तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹705-741/शेयर
- लॉट साइज: 20 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14820
Fri, Aug 04, 2023, 07:13 AM
Share Market LIVE: अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट
- 225 अंक के दायरे में कारोबार के बीच DOW 66 अंक फिसला
- नतीजों के एक्शन के बाद NASDAQ पर मामूली कमजोरी
- बढ़ती बॉन्ड यील्ड की वजह से भी ऊपरी स्तर पर दबाव
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब 4.2% पर
- IT और सेमि कंडक्टर शेयर्स में एक्शन
- आज जुलाई महीने के जॉब्स डेटा पर नज़र
- 2 लाख नई नौकरियों के जुड़ने का अनुमान
- बेरोजगारी 3.6% के पास स्थिर रहने का अनुमान
Fri, Aug 04, 2023, 07:10 AM
Share Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी का हाल
- डॉलर इंडेक्स 102 के ऊपर बरकरार
- कच्चे तेल में रिबाउंड, ब्रेंट $85 के पार
- सऊदी अरब के उत्पादन कटौती सितंबर में जारी रखने का ऐलान
- लगातार तीसरे महीने 10 लाख BPD उत्पादन कटौती रहेगी जारी
- रूस का तेल एक्सपोर्ट में 3 लाख BPD उत्पादन कटौती का ऐलान
- आज की ओपेक+ समूह की बैठक पर नजर
- सोने, चांदी में छोटे दायरे का ट्रेड
- बेस मेटल्स में दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक
Fri, Aug 04, 2023, 07:08 AM
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.