Share Market Closing: रेपो रेट बढ़ने के बाद 2% टूटे बाजार, 1300 अंक गिरा Sensex, 16700 के नीचे Nifty, इन शेयरों में दिखा दबाव
live Updates
Stock Market Updates: शेयर बाजार ने हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार ने जोरदार क्लोजिंग की. अच्छी शुरुआत तो हुई लेकिन आरबीआई की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने के बाद बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी 2-2 फीसदी से ज्यादा टूटे और सभी इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 1,306.96 अंक यानी कि 2.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 55,669.03 के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 391.50 अंक यानी कि 2.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और ये इंडेक्स 16,677.60 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 825 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 2454 शेयरों में बिकवाली का दौर था. इसके अलावा 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी के टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में ONGC, Britannia Industries, Power Grid Corporation, NTPC और Kotak Mahindra Bank रहे जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Apollo Hospitals, Adani Ports, Hindalco Industries, Bajaj Finance और Bajaj Finserv रहे.
Hero Motocorp
- रॉयटर्स के हवाले से खबर
- ताइवान की कंपनी GOGORO से करार करेगी
- करार के तहत नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना
- इस साल नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना
OnMobile Global
ग्लोबल यूजर्स के लिए बिटकॉइन पेमेंट की सुविधा लॉन्च
Interglobe Aviation
Venkat Sumantran चेयरमैन नियुक्त हुए
Torrent Power
- NCDs के जरिए फंड जुटाने पर 10 मई को विचार
- NCDs के जरिए `2000 Cr तक जुटाने पर विचार
LIC IPO पर अपडेट
✨LIC का IPO पहले दिन 11 बजे तक 14% भरा#LICIPO | #LICIPOWithZee pic.twitter.com/AZTh2ychyK
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 4, 2022
Tata Comm
MotoGP के साथ करार का विस्तार किया
Tata Power
गुजरात में 120 MW सोलर प्रोजेक्ट शुरू
RUPEE OPENS
- डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत खुला
- रुपया 76.52 के मुकाबले 76.45/$ पर खुला
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?
💫जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/OrOBP7frce
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 4, 2022
इन सेक्टरों में बिकवाली
बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. एनएसई इंडेक्स में बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है.
ERIS LIFE
- OAKNET HEALTHCARE PRIVATE LIMITED का अधिग्रहण
- 650 करोड़ में किया अधिग्रहण, फार्मा सेक्टर से जुड़ी है कंपनी
टाटा स्टील ने पेश किए नतीजे
#TATASTEEL ने पेश किए नतीजे
🔸कंसो मुनाफा ₹6640 Cr से बढ़कर ₹9760 Cr (YoY)
🔸कंसो आय ₹50030 Cr से बढ़कर ₹69320 Cr(YoY)
🔸₹51/Sh डिविडेंड का ऐलान
🔸शेयर विभाजन को बोर्ड से मंजूरी
🔸1 शेयर के बदले 10 शेयर मिलेंगे
🔸अन्य आय 7% बढ़कर ₹292 Cr (YoY)#Q4Results | #ResultsOnZee pic.twitter.com/1mdS3p3vuj— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2022
निफ्टी के टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Apollo Hospital, Titan, Hindalco, Bharti Airtel, Dr Reddy है और निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Britannia, ONGC, NTPC, Powergrid, UPL है.
Raymond
- कंपनी का कंज्यूमर केयर कारोबार खरीद सकता है Good Glamm group
- कुल डील Rs 2500 से 2800 करोड़ रुपए की हो सकती है
- डील के बाद कंपनी में Raymond के प्रमोटर का होगा माइनॉरिटी हिस्सा