• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Updates: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 65075 पर बंद, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स चमके

Stock Market Updates: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 65075 पर बंद, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स चमके

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: August 29, 2023, 03.36 PM IST,

Stock Market LIVE on 29th August Anil Singhvi Stock Tips BSE NSE Pyramid Technoplast IPO Listing stocks to buy check updates

Stock Market Updates: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 65,075 पर बंद हुआ है. निफ्टी 36 अंक चढ़कर 19,342 पर बंद हुआ. बाजार की तेजी में मेटल और रियल्टी स्टॉक्स में खरीदारी से सपोर्ट मिला.

जियो फाइनेंशियल में लगा अपर सर्किट 

जियो फाइनेंशियल के शेयर में 5% का अपर सर्कि लगा. जबकि भारती एयरटेल करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जोकि टॉप लूजर रहा. इससे पहले सोमवार को भारतीय बाजार 2 दिन बाद मजबूती के साथ बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 110 अंक ऊपर 65000 के पास बंद हुआ था.

हाइलाइट्स

Tue, Aug 29, 2023, 01:31 PM

Stock Market LIVE: फोकस में स्टील कंपनियां

  • साल की शुरुआत से अबतक निफ़्टी मेटल में 4% की गिरावट  
  • स्टील कंपनियों ने लॉन्ग प्रोडक्ट्स की कीमतें `1500/टन तक बढ़ाई  
  • स्टील कंजम्शन में FY25 तक 8% की ग्रोथ संभव
  • अंतराष्ट्रीय बाजारों के मुकाबले घरेलु मांग मजबूत
  • कोकिंग कोल की कीमतों में गिरावट से फायदा   

Tue, Aug 29, 2023, 12:17 PM

Stock Market LIVE:  HERO MOTOCORP

  • कंपनी ने Karizma ZMR लॉन्च किया
  • Karizma ZMR की शुरुआती कीमत ~1.72 Lk
  • आज 2:10 बजे से बुकिंग शुरू होगी
  • 6 गियर, 210 CC से लैस है Karizma ZMR 

Tue, Aug 29, 2023, 09:42 AM

Stock Market LIVE:  Maruti Suzuki

  • कंपनी ने AGM में दी जानकारी   
  • क्षमता बढ़ाने पर `45,000 Cr निवेश की योजना      
  • निवेश के जरिए क्षमता दोगुनी करने की योजना 
  • शेयरधारकों की मांग पर शेयर विभाजन पर विचार संभव
  • 8 सालों में क्षमता बढ़ाकर 40 Lk करने की योजना

Tue, Aug 29, 2023, 08:33 AM

Tue, Aug 29, 2023, 07:39 AM

Tue, Aug 29, 2023, 07:33 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 213 अंक और नैस्डैक 114 अंक उछला
  • अदानी-हिंडनबर्ग मामले की SC में सुनवाई
  • RBI और सरकार की महंगाई पर महामंथन
  • पिरामिड टेक्नोप्लास्ट की लिस्टिंग   

Tue, Aug 29, 2023, 06:49 AM

Stock Market LIVE: Brokerage on RIL

Jefferies on Reliance Industries (CMP: 2444) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maintain Buy, Target 2950  

Nomura on Reliance Industries (CMP: 2444) 

Maintain Buy, Target 2925 

Macquarie on Reliance Industries (CMP: 2444) 

Maintain Underperform, Target 2100

Tue, Aug 29, 2023, 06:49 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल 

  • डॉलर इंडेक्स 2.5 महीने के ऊपरी स्तर से फिसला, 104 के नीचे
  • कच्चे तेल में सुस्त कारोबार, ब्रेंट $84 के पास
  • बुलियन में छोटे दायरे का ट्रेड
  • बेस मेटल्स में बढ़त
  • रॉ शुगर 2 महीने की ऊंचाई पर 

Tue, Aug 29, 2023, 06:28 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल

  • US में लगातार दूसरे दिन तेजी
  • 215 अंक उछला डाओ, नैस्डेक पर 0.8% की बढ़त
  • सभी बड़े IT स्टॉक्स में एक्शन
  • स्मॉलकॉप्स का भी सहारा, रसल 2000 0.8% ऊपर
  • S&P 500 के 11 में से 10 सेक्टर्स पर पॉजिटिव एक्शन
  • बॉन्ड यील्ड के फिसलने से भी बाजार को सहारा
  • 10 साल की यील्ड 4.2% के नीचे
  • आज के हाउसिंग प्राइस डेटा पर बाजार की नज़र 

Tue, Aug 29, 2023, 06:26 AM

Stock Market LIVE: आज आएंगे नतीजे

  • Gillette India
  • SBFC Finance
  • Revathi Equipment 
  • HMA Agro 
  • Transindia Real Estate

Tue, Aug 29, 2023, 06:26 AM

Stock Market LIVE: KRBL 

  • कंपनी  ने 65 लाख  शेयर्स  के  buyback का  Letter of Offer जारी  किया   
  • बायबैक ऑफर 31 अगस्त से 6 सितंबर तक खुला रहेगा 
  • Rs 500/शेयर  के भाव पर बायबैक का ऐलान किया गया था 
  • बायबैक पर अधिकतम 325 करोड़  खर्च करेगी 
  • टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक किया जा रहा 
  • 10 अगस्त को बायबैक की मंजूरी मिली थी 

Tue, Aug 29, 2023, 06:25 AM

Stock Market LIVE:  FIIs-DIIs का एक्शन

  • FIIs ने सोमवार को ~1,393.25 Cr की बिकवाली की (प्रोविजनल)
  • DIIs ने सोमवार को ~1,264.01 Cr की खरीदारी की (प्रोविजनल)

Tue, Aug 29, 2023, 06:23 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था जन्मदिन

छोटे बिजनेस से अर्थव्यवस्था को मिल रही रफ्तार, इस बात को सच साबित करते हैं MSME के ये आंकड़े

दिल का दौरा पड़ने से इस Startup Founder की मौत, महज 42 साल थी उम्र,दीपिका पादुकोन ने भी इस कंपनी में लगाए हैं पैसे