• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी; Sensex-Nifty ऐतिहासिक स्तर पर बंद, PSU स्टॉक्स उछले

Stock Market Highlights: बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी; Sensex-Nifty ऐतिहासिक स्तर पर बंद, PSU स्टॉक्स उछले

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: July 19, 2023, 03.44 PM IST,

Stock Market LIVE on 19th july Anil Singhvi Strategy NSE BSE Nifty Sensex US Market q1 results today dollar index Stocks to buy Target stoploss

Stock Market Highlights: बाजार में धमाकेदार तेजी से आज भी नए रिकॉर्ड बने. प्रमुख इंडेक्स ने इंट्राडे में नया लाइफ हाई बनाया. BSE Sensex 302 अंक चढ़कर 67,097 पर और Nifty 83 अंक चढ़कर 19,833 पर बंद हुए. क्लोजिंग के लिहाज से दोनों इंडेक्स का यह रिकॉर्ड लेवल है. हालांकि, इंट्राडे में सेंसेक्स 67,171 और निफ्टी 19,851 का आंकड़ा भी छुआ, जोकि लाइफ हाई है.

PSU स्टॉक्स ने भरी उड़ान

बाजार की चौतरफा खरीदारी में  बैंकिंग खासकर सरकारी बैंकों के शेयरों में तूफानी तेजी रही. Nifty PSU Bank इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़ा. निफ्टी में NTPC का शेयर टॉप गेनर रहा. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (18 जुलाई) को चढ़कर बंद हुए थे. BSE Sensex 205 अंक ऊपर 66,795 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार में तेजी के ट्रिगर्स

  • ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत
  • डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी
  • हैवीवेट स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी
  • जून तिमाही में कंपनियों का दमदार प्रदर्शन  

हाइलाइट्स

Wed, Jul 19, 2023, 01:08 PM

Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल

Nifty Gainers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर               तेजी

NTPC            +8%

Bajaj Finance +2.32%

IndusInd Bank +2.05%

Ultratech       +2%

Nifty losers

शेयर            गिरावट

Hindalco     -1.25%

Hero Moto  -0.70%

Bajaj Auto   -0.70%

TCS           -0.65%

Wed, Jul 19, 2023, 09:21 AM

Stock Market LIVE: Tata Coffee Q1 Results

  • कंसो मुनाफा `45 Cr से बढ़कर ~47.4 Cr (YoY)
  • कंसो आय `662 Cr से बढ़कर ~701 Cr (YoY)
  • कामकाजी मुनाफा `116.8 Cr से बढ़कर `117.6 Cr
  • मार्जिन 17.6% से घटकर 16.8% 

Wed, Jul 19, 2023, 08:01 AM

Stock Market LIVE:  सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल

BSE Sensex में शामिल शेयरों में जोरदार खरीदारी है. इंडसइंड बैंक का शेयर 2.7% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है. वहीं मारुति का शेयर टॉप लूजर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Wed, Jul 19, 2023, 08:00 AM

Stock Market LIVE:   बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • 15 महीने की ऊंचाई पर अमेरिकी बाजार
  • गार्टनर ने IT स्पेंडिंग का अनुमान बढ़ाया
  • ESM फ्रेमवर्क पर SEBI का बड़ा फैसला
  • कल के नतीजों में इंडसइंड बैंक का शानदार प्रदर्शन
  • आज F&O में 3 कंपनियों के नतीजों पर नजर
  • RIL के F&O सौदों की आज एक्सपायरी 

Wed, Jul 19, 2023, 07:03 AM

Wed, Jul 19, 2023, 07:01 AM

Stock Market LIVE:  अमेरिकी बाजार 15 महीने की ऊंचाई पर

  • DOW 365 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद
  • मार्च 2021 के बाद डाओ पर लगातार सांतवे दिन तेजी  
  • S&P 500 और NASDAQ 0.75% उछले, रसल 2000 1.25% ऊपर
  • मजबूत नतीजों के दम पर बाजार में रैली
  • आय में बढ़त से मॉर्गन स्टैनली के शेयर में 6.5% का उछाल
  • बैंक ऑफ़ अमेरिका के नतीजे दमदार, स्टॉक 4.5% उछला
  • 4% उछलकर माइक्रोसॉफ्ट का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
  • जून रिटेल बिक्री के आंकड़ों ने किया निराश
  • जून रिटेल बिक्री में 0.2% की बढ़त, अनुमान 0.5% का था
  • गोल्डमैन सैश, नेटफ्लिक्स, टेस्ला, IBM और यूनाइटेड एयरलाइन्स के नतीजे

Wed, Jul 19, 2023, 07:00 AM

Stock Market LIVE:  NETWEB TECHNO IPO

  • अब तक 9.14x भरा, आज आखिरी दिन
  • प्राइस बैंड : ₹475-500/शेयर
  • लॉट साइज: ₹30 शेयर
  • न्यूनतम निवेश: ₹15000 

Wed, Jul 19, 2023, 06:58 AM

Stock Market LIVE:  ग्लोबल कमोडिटी का अपडेट

  • सोने में $20 से अधिक की बढ़त, 6 हफ्ते की ऊंचाई पर
  • 10 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चांदी, $25 के पार
  • ECB, कैनेडियन सेंट्रल बैंक से ब्याज दरों की बढ़त थमने के संकेत
  • महंगाई काबू में आने के आसार में रेट हाइक रोकने का निर्णय संभव
  • हरे निशान में कच्चा तेल, ब्रेंट $80 के पास
  • दो दिनों की सुस्ती के बाद तेल में खरीदारी लौटी
  • अमेरिकी क्रूड भंडार में उम्मीद के विपरीत मामूली गिरावट का सपोर्ट
  • लेकिन बेस मेटल्स में सुस्ती बरकरार
  • कॉपर समेत सभी मेटल लाल निशान में बंद
  • चीन में कमजोर आर्थिक संकेत, कमजोर मांग की चिंता 

Wed, Jul 19, 2023, 06:56 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर