Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार (16 अगस्त) को जोरदार एक्शन देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि सुबह कमजोरी के साथ शुरुआत हुई थी. BSE सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 65,539 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 10 अंक उछलकर 19,444 पर बंद हुआ है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सुबह सेंसेक्स 65,032 तक भी फिसला था.
इन सेक्टर्स में रहा एक्शन
बाजार में कारोबार के दूसरे हाफ में लौटी खरीदारी से प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा ऑटो, रियल्टी, हेल्थकेयर सेक्टर्स के शेयरों में खरीदारी रही. निफ्टी अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 2.5% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि टाटा स्टील का शेयर डेढ़ फीसदी टूटकर बंद हुआ. टाटा ग्रुप का मेटल स्टॉक इंडेक्स में टॉप लूजर रहा. इससे पहले BSE सेंसेक्स सोमवार को 79 अंक ऊपर 65,401 पर बंद हुआ था. बाजार मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंद था.
Stock Market Highlights: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 65539 पर बंद; इन स्टॉक्स ने भरा जोश