• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: ऐतिहासिक रहा पूरा हफ्ता; सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों पर बरसा पैसा

Stock Market Highlights: ऐतिहासिक रहा पूरा हफ्ता; सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों पर बरसा पैसा

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: December 15, 2023, 03.39 PM IST,

Stock Market LIVE on 15th December Anil Singhvi Strategy NSE BSE Nifty 50 Sensex IPO Alerts Best stocks to buy now check details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में तेजी के लिहाज से ऐतिहासिक रहा यह हफ्ता शुक्रवार को नए रिकॉर्ड के साथ खत्म हुआ. धुआंधार खरीदारी के चलते सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत ज्यादातर इंडेक्स नए रिकॉर्ड बनाए. BSE सेंसेक्स  969 अंकों की उछाल के साथ 71,483 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 71,605 तक भी पहुंचा. निफ्टी 21,492 और बैंक निफ्टी 48,219 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. चौतरफा तेजी में IT सेक्टर आउटपरफॉर्म किए. NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 4.5% चढ़ा. साथ ही मेटल और PSU बैंकिंग इंडेक्स भी 2-2% चढ़े. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 929 अंकों की उछाल के साथ 70,514 पर बंद हुआ था. 

हाइलाइट्स

Fri, Dec 15, 2023, 03:39 PM

Stock Market Highlights: शेयर बाजार नए शिखर पर बंद

  • बाजार में तेजी की हैट्रिक, रिकॉर्ड स्तरों पर बंद
  • निफ्टी ने आज 21,492 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • सेंसेक्स ने भी आज 71,605 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी बैंक ने भी 48,219 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी 273 अंक चढ़कर 21,456 पर बंद
  • सेंसेक्स 969 अंक चढ़कर 71,483 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 411 अंक चढ़कर 48,143 पर बंद

Fri, Dec 15, 2023, 03:35 PM

Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल

चढ़ने वाले शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HCL Tech  +5%

TCS       +4.7%

Infosys  +4.5%

SBI      +3.8%

गिरने वाले शेयर 

Nestle India   -1.9%

HDFC Life      -1.7%

Bharti airtel  -1.5%

SBI Life       -1.3%

 

Fri, Dec 15, 2023, 03:04 PM

Stock Market LIVE: BEL 

  • रक्षा मंत्रालय से ~5,336 Cr का करार
  • Electronic Fuzes के लिए ~5,336 Cr का करार
  • BSE पर शेयर 3% उछलकर 169 रुपए के पार पहुंचा

Fri, Dec 15, 2023, 01:48 PM

Stock Market LIVE: खनन मंत्रालय ने नई योजना शुरू की

  • मंत्रालय अब सीधे तौर पर क्रिटिकल मिनरल के एक्सप्लोरेशन प्रोजेक्ट को दे सकेगा मंजूरी
  • NPEA को सीधे तौर पर एक्सप्लोरेशन प्रोजेक्ट दिए जा सकेंगे
  • NPEA: Notified Private Exploration Agencies
  • प्रोजेक्ट को पूरा करने में आएगी तेजी
  • इंटरनेशनल कंपनियों के साथ नई टेक्नोलॉजी आएगी
  • अब तक 16 प्राइवेट एक्सप्लोरेशन एजेंसी नोटिफाइड हो चुकी हैं 

Fri, Dec 15, 2023, 12:58 PM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें 

  • मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स लाइफ हाई पर बरकरार
  • IT, मेटल स्टॉक में सबसे ज्यादा तेजी
  • इंश्योरेंस, पावर स्टॉक में मुनाफा वसूली
  • UBS की रिपोर्ट के बाद Amber Ent में तेजी
  • लगातार तेजी के बाद IREDA लोअर सर्किट पर
  • खबरों के चलते Satin Creditcare और KFIN टेक में एक्शन 

Fri, Dec 15, 2023, 11:12 AM

Stock Market LIVE: BROKERAGE STOCKS

MS on Bharti Airtel     

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्वलवेट रेटिंग, लक्ष्य ₹1015: मॉर्गन स्टैनली

Jefferies on PI Ind     

खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹4120: जेफरीज

HSBC on Colgate   

खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹2650: HSBC

HSBC on Asian Paints    

खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹4020: HSBC

HSBC on Nestle    

Hold रेटिंग, लक्ष्य ₹25,200: HSBC

HSBC on Avenue Supermarts     

खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹4630: HSBC  

HSBC on Nykaa     

खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹240: HSBC

HSBC on Titan     

खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹3900: HSBC

 

Fri, Dec 15, 2023, 10:02 AM

Stock Market LIVE: M&M Finance

  • कंपनी को इंश्योरेंस कारोबार में उतरने के लिए बोर्ड की मिली मंजूरी  
  • कॉर्पोरेट एजेंट के तौर पर कंपनी करेगी कारोबार 
  • कारोबार में उतरने के लिए कंपनी MOU में शेयरहोल्डर के अनुमति के साथ करेगी बदलाव  
  • कारोबार के लाइफ IRDAI और RBI का अप्रूवल बाकि 

Fri, Dec 15, 2023, 09:20 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार नए शिखर पर

  • सेंसेक्स 260 अंक ऊपर 70,773 पर
  • निफ्टी 84 अंक चढ़कर 21,267 पर
  • बैंक निफ्टी 138 अंक उछलकर 47,871 पर

Fri, Dec 15, 2023, 08:54 AM

Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की स्टॉक स्ट्रैटेजी

Buy Biocon futures :

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sl 244 Tgt 255, 260

Buy Anant Raj:

SL 290 Tgt 305, 311

 

Fri, Dec 15, 2023, 08:41 AM

Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी

- ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत शानदार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- आज फिर बनेंगे नए रिकॉर्ड

- मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़ेगा और जोश

- बनें रहें, डटे रहें, जल्दबाजी में ना बेचें

- अप्रैल से अब तक ‘HOLD’ है ‘BOLD’ Call

- ‘Buy On EVERY DIPS’ की स्ट्रैटेजी रखें

- निफ्टी 21225, बैंक निफ्टी 48050 के ऊपर देगा नया ब्रेकआउट

 

Fri, Dec 15, 2023, 08:13 AM

Stock Market LIVE: खरीदारी के लिए दमदार शेयर 

HSBC on Asian Paints (CMP: 3241) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maintain Buy, Target raised to 4020 from 4000 

HSBC on Titan (CMP: 3591) 

Maintain Buy, Target 3900 

 

Fri, Dec 15, 2023, 07:48 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ नए लाइफ हाई पर 160 अंक चढ़ा
  • डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे लुढ़का
  • US 10Y बॉन्ड यील्ड 4% के नीचे फिसला
  • कैश में FIIs की लगातार पांचवे दिन खरीदारी 

Fri, Dec 15, 2023, 07:47 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजार में छठे दिन तेजी जारी

  • डाओ करीब 160 अंक चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
  • डाओ पहले बार 37000 के ऊपर बंद
  • नैस्डेक और S&P 500 में भी दिखी बढ़त
  • रसेल 2000 में भी 2.7% की तेजी
  • फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरें रखी स्थिर
  • अगले साल 3 बार दरें घटाने के भी दिए संकेत
  • अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स लगातार चौथे दिन फिसले
  • 10 साल की यील्ड 4% के निचे फिसली
  • डॉलर इंडेक्स 1% फिसलकर 102 के नीचे 

Fri, Dec 15, 2023, 07:45 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी अपडेट 

  • कच्चा तेल 3% उछलकर 76 डॉलर के ऊपर
  • सोना 10 दिन की उचाई पैर $2050 के पास
  • एक हफ्ते में चांदी 4.5% ऊपर
  • मेटल्स में भी तेजी 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था जन्मदिन

छोटे बिजनेस से अर्थव्यवस्था को मिल रही रफ्तार, इस बात को सच साबित करते हैं MSME के ये आंकड़े

दिल का दौरा पड़ने से इस Startup Founder की मौत, महज 42 साल थी उम्र,दीपिका पादुकोन ने भी इस कंपनी में लगाए हैं पैसे