• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Updates: लगातार दूसरे दिन गिरावट; सेंसेक्स 125 अंक फिसल कर 66282 और निफ्टी 19751 अंकों पर बंद

Stock Market Updates: लगातार दूसरे दिन गिरावट; सेंसेक्स 125 अंक फिसल कर 66282 और निफ्टी 19751 अंकों पर बंद

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: October 13, 2023, 03.40 PM IST,

Stock Market LIVE on 13th October Sensex Nifty Today Anil Singhvi strategy NSE BSE Crude Price Dividend Stocks to buy check target

Stock Market Updates: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. 30 स्टॉक्स का इंडेक्स सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 66282 और निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के साथ 19751 अंकों पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 19805 तक पहुंचा था. टाटा मोटर्स, HCL Tech, इंडसइंड बैंक और टाटा कंज्यूमर निफ्टी का टॉप गेनर्स रहा. एक्सिस बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, इन्फोसिस और SBI टॉप लूजर्स रहा. ग्लोबल ब्रोकरेज की डाउनग्रेडिंग के बाद निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.4 फीसदी की गिरावट रही.

हाइलाइट्स

Fri, Oct 13, 2023, 02:55 PM

HDFC Life Q2 Results

एचडीएफसी लाइफ ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 14.9 फीसदी उछाल के साथ 378 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस प्रीमियम इनकम12.5 फीसदी उछाल के साथ 14941 करोड़ रुपए रही. बेनिफिट्स पेड में 20.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 9357 करोड़ रुपए रही. रिजल्ट के बाद शेयर में पौने एक फीसदी की तेजी है और यह 630 रुपए के स्तर  पर है.

Fri, Oct 13, 2023, 01:39 PM

चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Stocks

Fri, Oct 13, 2023, 12:43 PM

शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन

Fri, Oct 13, 2023, 12:34 PM

NMDC के लिए बड़ी खबर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- NMDC स्टील प्लांट के विनिवेश ने पकड़ी रफ्तार

- नगरनार स्टील प्लांट की बिक्री के लिए प्लांट विजिट जल्द 

- अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से प्लांट विजिट शुरू होगी

- EOI में भाग लेने वाली कंपनियों के लिए प्लांट का दौरा जल्द शुरू 

- प्लांट विजिट के बाद DIPAM फाइनेंशियल बिड बुला सकता है 

- हाल ही में नगरनार स्टील प्लांट में HRC का प्रोडक्शन शुरू हुआ है

- DIPAM और NMDC प्रोडक्शन शुरू होने के बाद ही विनिवेश के पक्ष में थे

- सरकार तक़रीबन 50.79 पर्सेंट हिस्सा कम्पनी में बेचना चाहती है

- NMDC ने तक़रीबन 24000 करोड़ का निवेश किया है

 

Fri, Oct 13, 2023, 11:44 AM

Stock Market LIVE: LANDMARK

  • सब्सिडियरी को MG मोटर से LoI मिला
  • गोवा में डीलरशिप खोलने के लिए LoI मिला
  • LoI: Letter of Intent   
  • मौजूदा तिमाही में ही डीलरशिप शुरू होगी  

Fri, Oct 13, 2023, 11:17 AM

Stock Market LIVE: SJVN

  • 100 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट की बोली जीती 
  • ~600 Cr की लागत से प्रोजेक्ट तैयार होगा 
  • BSE पर शेयर 2% चढ़कर 72.26 रुपए पर

Fri, Oct 13, 2023, 10:08 AM

Stock Market LIVE: UBS on Banking Sector

UBS on SBI (CMP: 586) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Downgrade to Sell from Buy,Target cut to 530 from 740  

UBS on Axis Bank (CMP: 1018) 

Downgrade to Neutral from Buy, Target cut to 1100 from 1150 

UBS on Kotak Mahindra Bank (CMP: 1764)

Maintain Sell, Target cut to 1875 from 2050

Fri, Oct 13, 2023, 09:26 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

  • सेंसेक्स 290 अंक नीचे 66,119 पर
  • निफ्टी 70 अंक नीचे 19,720 पर
  • बैंक निफ्टी 260 अंक गिरकर 44,340 पर

Fri, Oct 13, 2023, 08:46 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक, डाओ 173, नैस्डैक 85 अंक गिरा
  • US बॉन्ड यील्ड 4.7% पर, डॉलर इंडेक्स 106.5 के पार
  • भारत में महंगाई गिरी, IIP 14 महीने की ऊंचाई पर
  • कमजोर रेवेन्यू गाइडेंस से इंफोसिस का ADR 7% लुढ़का 

Fri, Oct 13, 2023, 08:12 AM

Stock Market LIVE: कमोडिटी संकेत

  • Dollar Index 106.21
  • Gold $1873
  • Silver $21.94
  • Brent Crude $86.48

Fri, Oct 13, 2023, 07:31 AM

Stock Market LIVE: MARUTI SUZUKI INDIA 

  • Suzuki को इक्विटी शेयर जारी करने पर 17 अक्टूबर को विचार
  • प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करने पर विचार करेगी 
  • सुजुकी मोटर गुजरात के अधिग्रहण के एवज में इक्विटी जारी करेगी  

Fri, Oct 13, 2023, 06:56 AM

Stock Market LIVE: अमेरिका के रिटेल महंगाई के आंकड़े 

  • सितंबर CPI अनुमान से ज्यादा
  • सितंबर में रिटेल महंगाई 3.7% पर, अनुमान 3.6% का था
  • मासिक तौर पर महंगाई 0.4% पर, अनुमान 0.3% का था
  • कोर CPI अनुमान मुताबिक 4.1% पर
  • हाउसिंग इन्फ्लेशन अभी भी चिंता का विषय
  • एनर्जी और फ़ूड कॉस्ट्स में भी बढ़त का ट्रेंड
  • नवंबर पालिसी में सिर्फ 12% जानकारों को रेट बढ़ोतरी की उम्मीद

Fri, Oct 13, 2023, 06:55 AM

Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल

  • अनुमान से ज्यादा महंगाई से टूटे अमेरिकी बाजार
  • 400 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच डाओ 175 अंक फिसला
  • नैस्डेक पर 0.6% तक की गिरावट  
  • स्मॉलकॉप्स में भारी गिरावट, रसल 2000 2.2% टूटा
  • बढ़ती बॉन्ड यील्ड का दबाव, 10 साल की यील्ड 4.7% के पास
  • ऑटो वर्कर्स की स्ट्राइक से फोर्ड में 2% की गिरावट
  • रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती से डेल्टा एयरलाइन्स का शेयर 2.4% टूटा  
  • आज जेपी मॉर्गन, वेल्स फार्गो, सिटीग्रुप, ब्लैकरॉक के नतीजों पर नज़र

Fri, Oct 13, 2023, 06:54 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल

  • डॉलर इंडेक्स में रिबाउंड, 1 हफ्ते की ऊंचाई पर
  • सोना दो हफ्ते की ऊंचाई से लुढ़का
  • ब्रेंट $86 के पास
  • अमेरिकी वीकली क्रूड भंडार में 8 महीने में सबसे ज्यादा बढ़त
  • अमेरिकी क्रूड उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर
  • IEA ने तेल पर डिमांड ग्रोथ फोरकास्ट घटाया
  • बेस मेटल में दायरे का ट्रेड 

Fri, Oct 13, 2023, 06:46 AM

Stock Market LIVE: Brokerage on Infosys Share

Morgan Stanley on Infosys (CMP: 1466) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maintain Overweight, Target cut to 1600 from 1640  

JP Morgan on Infosys (CMP: 1466) 

Maintain Neutral, Target 1400  

Jefferies on Infosys (CMP: 1466) 

Maintain Buy, Target raised to 1650 from 1550 

Citi on Infosys (CMP: 1466) 

Maintain Neutral, Target 1565 

Macquarie on Infosys (CMP: 1466) 

Maintain Underperform, Target 1160 

Nomura on Infosys (CMP: 1466) 

Maintain Neutral, Target cut to 1400 from 1410 

 

Fri, Oct 13, 2023, 06:44 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

अब फिर से मिलेगा 10 रुपए का छोटू रिचार्ज! ग्राहकों में हित में आया बड़ा फैसला- टेलीकॉम कंपनियां मना नहीं कर पाएंगी

ग्रीन एनर्जी कंपनी पर बड़ा अपडेट, बोर्ड ने ₹850 करोड़ के 3 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Nano Urea: रबी सीजन में नैनो यूरिया का होगा भरपूर इस्तेमाल, 2.36 करोड़ बोतल की मांग