• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: बाजार की तूफानी तेजी; सेंसेक्स 870 अंक चढ़ा, निफ्टी 17592 पर बंद- निवेशकों को हुआ ₹3.3 लाख करोड़ का फायदा

Stock Market Highlights: बाजार की तूफानी तेजी; सेंसेक्स 870 अंक चढ़ा, निफ्टी 17592 पर बंद- निवेशकों को हुआ ₹3.3 लाख करोड़ का फायदा

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: March 03, 2023, 03.47 PM IST,

Stock Market LIVE 3rd march bse nse sgx nifty anil singhvi strategy nifty sensex stocks to buy global market updates check details

Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही. सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 59,808.97 पर और निफ्टी 272 अंक ऊपर 17,594.35 पर बंद हुए हैं. बाजार की इस तेजी में निवेशकों को करीब 3.30 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 263.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि कल 260 लाख करोड़ रुपए था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार में शुक्रवार को बैंकिंग, फाइनेंशियल, मेटल और रिटल्टी शेयरों में जोरदार तेजी रही. इसमें PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे ज्यादा चढ़े. निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 5.4% चढ़ा और मेटल इंडेक्स 3.5% चढ़ा. निफ्टी के टॉप गेनर्स में अदानी एंटरप्राइजेस का शेयर रहा, जोकि करीब 17% भागा. वहीं इंडेक्स में टेक महिंद्रा का शेयर 2% टूटकर बंद हुआ है. 

शेयर बाजार में आज तेजी की वजह

  • ग्लोबल मार्केट में खासकर एशियाई बाजारों जोरदार तेजी
  • डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी, 105 के नीचे
  • अमेरिका में ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद
  • बाजार के दिग्गज स्टॉक्स में खरीदारी; SBI, HDFC, ITC, RIL चढ़े
  • डॉलर के मुकाबले रुपए में जोरदार उछाल

हाइलाइट्स

Fri, Mar 03, 2023, 03:45 PM

Stock Market LIVE: SBI ने दिखाया दम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार की तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. इसमें SBI ने लीड किया, जिसका शेयर 5% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ है. 

Fri, Mar 03, 2023, 01:03 PM

Stock Market LIVE: बाजार में हावी रही तेजी

BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में जोरदार रही. इसमें SBI 5% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि टेक महिंद्रा 2% टूटकर इंडेक्स में टॉप लूजर रहा.

Fri, Mar 03, 2023, 12:58 PM

Stocks to Buy: एक्सपर्ट के दमदार स्टॉक्स

विकास सालुंखे की पसंद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Power Grid खरीदें

TGT 238 

SL 218

AB Capital खरीदें 

TGT 164 

SL 150

सिद्धार्थ राय मंगला की सलाह

Buy Container Corp

SL- 596

TGT - 625, 630

Buy Bharti Airtel

SL- 748

TGT - 780, 795

Fri, Mar 03, 2023, 12:01 PM

शेयर बाजार LIVE: बाजार में तेजी वाले स्टॉक्स

PSU बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Punj & Sind Bank +7.40%

Union Bank +7.40%

Uco Bank + 7%

Indian Bank +6%

IT में तेजी वाले स्टॉक्स

Nucleus Software +7.40%

Ciginiti Tech +6%

Intellect Design +2.40%

पावर सेक्टर में तेजी वाले शेयर 

JSW Energy +7%

KEC Intl +2.60%

PFC +2.60%

Power Grid +1.50

 

Fri, Mar 03, 2023, 11:53 AM

SBI Stock Price: स्टेट बैंक के शेयर में जोरदार तेजी

शेयर बाजार की तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स आगे हैं. इसमें SBI का शेयर 5% ऊपर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.

Fri, Mar 03, 2023, 11:10 AM

Share Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार पिक

स्नेहा सेठ की पसंद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SW Solar खरीदें

SL 292 

TGT 320

 

Fri, Mar 03, 2023, 10:28 AM

IND vs AUS 3rd Test: भारत की मिली हार

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. बता दें कि 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. 

Fri, Mar 03, 2023, 09:29 AM

PSU Bank Stocks Gain: पब्लिक सेक्टर के बैंकों में तुफानी तेजी

बाजार की तेजी में सरकारी क्षेत्र के बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. सेक्टर की इस तेजी में UBI, Bank of India के शेयर 5% तक चढ़ गए हैं.

Fri, Mar 03, 2023, 09:26 AM

Metal Stocks Gain: बाजार की तेजी को मेटल स्टॉक्स का सपोर्ट

मेटल स्टॉक्स में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इंडेक्स में अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर टॉप गेनर है.

Fri, Mar 03, 2023, 09:23 AM

Banking Stocks Gain: बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल

शेयर बाजार की तेजी को बैंकिंग स्टॉक्स का सपोर्ट है. निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इंडेक्स में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा 4% ऊपर ट्रेड कर रहा है. SBI, PNB में भी 3-3 फीसदी की मजबूती है.

Fri, Mar 03, 2023, 09:05 AM

Sensex Stocks: बाजार में खरीदारी हावी

शेयर बाजार की तेजी में बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स सबसे आगे हैं. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयरों में तेजी है. इंडेक्स में SBI 3.3% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है. जबकि एशियन पेंट्स और सन फार्मा में हल्की गिरावट है.

Fri, Mar 03, 2023, 08:37 AM

Stock Market LIVE: कमोडिटी मार्केट अपडेट

डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे मजबूत खुला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपया 82.59 के मुकाबले 82.24 प्रति डॉलर पर खुला

रुपया करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर

 

Fri, Mar 03, 2023, 08:32 AM

Share Market LIVE: कमोडिटी मार्केट के लिए स्ट्रैटेजी

वंदना भारती की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Buy Crude @6450 

TGT - 6600

SL - 6375

Sell Zinc @268

TGT 265

SL 269.5

 

Fri, Mar 03, 2023, 08:24 AM

Share Market LIVE: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

 

Fri, Mar 03, 2023, 08:09 AM

Share Bazar LIVE: खबरों के दम पर दिखेगा

ANGEL ONE

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी में ग्राहकों की संख्या में 3.4% की बढ़ोतरी (MoM)

एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक में 6.8% की गिरावट (MoM)

फरवरी में ऑर्डर नंबर में 2.9% की गिरावट (MoM)

एवरेज डेली टर्नओवर में 2.9% की बढ़ोतरी (MoM)

Fri, Mar 03, 2023, 07:31 AM

Share Market LIVE: बाजार के लिए आज के अहम ट्रिगर्स

  • डाओ 340 अंक उछला, नैस्डैक 85 अंक दौड़ा
  • फेड से ब्याज दरों में छोटी बढ़त की उम्मीद
  • SGX निफ्टी की सेंचुरी, एशिया मजबूत
  • US की बॉन्ड यील्ड में तेजी जारी, डॉलर इंडेक्स चढ़कर 105 के पास 

Fri, Mar 03, 2023, 07:05 AM

शेयर मार्केट LIVE: टेक इंडस्ट्री की एट्रिशन रेट में आई गिरावट

NASSCOM

  • FY23 में भारतीय टेक इंडस्ट्री की आय $24500 Cr तक संभव
  • सर्विसेज एक्सपोर्ट आय में 9.4% की बढ़ोतरी संभव
  • सर्विसेज एक्सपोर्ट आय $19400 Cr होने का अनुमान
  • एट्रिशन रेट में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है
  • कुल मिलाकर टेक पर खर्च बढ़ता ही जा रहा है
  • FY24 में टॉप 5 कंपनियों के पास $1800 Cr के सौदे पाइपलाइन में 

 

Fri, Mar 03, 2023, 06:52 AM

Share Bazar LIVE: ब्रोकरेज की रडार में Coforge 

HSBC on Coforge 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेटिंग - Initiate Buy

टारगेट - ₹5310 

 

Fri, Mar 03, 2023, 06:46 AM

Stock Market LIVE: खबरों के चलते स्टॉक में दिखेगा एक्शन

MOIL LTD 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी में मैगनीज ओर का उत्पादन 10% बढ़कर 1.31 लाख टन हुआ   

फरवरी में मैगनीज ओर की बिक्री 19% बढ़कर 1.32 लाख टन हुई 

 

Fri, Mar 03, 2023, 06:45 AM

Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर 

Yes Bank-SBI  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यस बैंक में हिस्सा घटा सकता है SBI 

लॉक इन खत्म होने के बाद हिस्सा घटा सकता है SBI 

 

Fri, Mar 03, 2023, 06:44 AM

शेयर मार्केट लाइव Live : Digvi TTS IPO Update 

IPO का आज तीसरा और अंतिम दिन है. दो दिन इश्यू 38% ही भरा है. 

Fri, Mar 03, 2023, 06:41 AM

इंडियन शेयर मार्केट टुडे Live: आज के लिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी

चॉइस ब्रोकिंग की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Buy FORTIS

SL 265 

TGT 290

सेंट्रम ब्रोकिंग की राय 

BUY VOLTAS 

SL 905 

TGT 935

आनंदराठी सिक्योरिटीज की सलाह 

Buy AU Bank 

SL 598  

TGT 630

 

Fri, Mar 03, 2023, 06:41 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Fri, Mar 03, 2023, 06:37 AM

स्टॉक मार्केट टुडे Live: ग्लोबल कमोडिटीज का हाल

  • डॉलर इंडेक्स में स्थिरता से तेजी पर ब्रेक, 105 के पास
  • सोना चांदी में दायरे का ट्रेड, $1840 के पार सपाट
  • चांदी $21 के पास स्थिर
  • फेड की ओर से ब्याज दरों में वृद्धि की चिंता कुछ कम 
  • कच्चे तेल में लगातार तीन दिन मजबूत क्लोजिंग, ब्रेंट $85 के पास
  • LME कॉपर $9000 के नीचे बंद

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

23 नवंबर की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी खुशखबरी! जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न