• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: PSU बैंकिंग और IT स्टॉक्स ने बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 57960 पर बंद, जानिए पूरी डीटेल्स

Stock Market Highlights: PSU बैंकिंग और IT स्टॉक्स ने बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 57960 पर बंद, जानिए पूरी डीटेल्स

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: March 29, 2023, 03.42 PM IST,

Stock Market LIVE 29th March nse bse anil singhvi strategy today global market update sgx nifty stocks to buy check details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुबह मजबूती के साथ खुले बाजार में आखिरी सेशन में जोश देखने को मिला. बैंकिंग और IT स्टॉक्स में लौटी खरीदारी के बूते सेंसेक्स 57960 के पर क्लोजिंग दे पाया. इंडेक्स में 350 अंकों की मजबूती रही. इसी तरह निफ्टी भी 129 अंकों की उछाल के साथ 17,080 पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सेक्टर्स ने भरा जोश

बाजार की तेजी में हीरो रहे बैंकिंग, मेटल और IT स्टॉक्स, जिन्होंने आखिरी सेशन में जोश भरने का काम किया. NSE पर निफ्टी PSU इंडेक्स 3.2 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जबकि मेटल इंडेक्स 2.4 फीसदी चढ़ा. इसी तरह IT और ऑटो इंडेक्स भी 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ क्लोजिंग दिए.  

सुबह मार्केट में हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन ऊपरी स्तरों से बिकवाली के चलते मार्केट लाल निशान में भी चला गया. इंट्राडे में सेंसेक्स 57,524 तक फिसला. इससे पहले मंगलवार को घरेलू मार्केट में ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट से दबाव बना था. अंत में सेंसेक्स 40 अंकों टूटकर 57,613 पर और निफ्टी भी 34 अंक फिसलकर 16951 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार में तेजी की वजह

  • यूरोप के बाजारों की मजबूत शुरुआत
  • दुनियाभर के शेयर बाजारों में मजबूती
  • डॉलर इंडेक्स स्थिर, 102.5 के पास
  • HCL TECH, SBI, MARUTI जैसे शेयरों में तेजी 

हाइलाइट्स

Wed, Mar 29, 2023, 03:12 PM

Stock Market Highlights: अंत में दौड़ा बाजार

Wed, Mar 29, 2023, 03:11 PM

Stock Market LIVE: NPCI ने जारी की UPI पेमेंट चार्ज पर सफाई

ग्राहकों को खाते से खाते में रकम ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPI ट्रांजैक्शन ग्राहकों के लिए पहले की तरह फ्री होगा

इंटरचेंज चार्ज केवल PPI मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर लागू होगा

 

Wed, Mar 29, 2023, 12:50 PM

Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स

विकास सेठी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Greaves Cotton खरीदें

TGT - ₹135

SL - ₹120

Data Patterns खरीदें

TGT - ₹1370

SL - ₹1305

Wed, Mar 29, 2023, 12:48 PM

Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर

Zee Ent

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर     

Zee Ent ने इंडसइंड बैंक के साथ निपटारा किया

बकाए भुगतान को लेकर विवाद का निपटारा किया

इंडसइंड बैंक को बकाए का आंशिक भुगतान किया

Zee Ent ने NCLAT में निपटारे की जानकारी दी

 

Wed, Mar 29, 2023, 11:42 AM

Stock Market LIVE: बाजार की 5 बड़ी बातें

  1. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
  2. सरकारी बैंक, ऑटो, मेटल इंडेक्स में तेजी
  3. ऑयल अंड गैस सेक्टर के शेयरों पर दबाव
  4. शुगर, पेपर, होटल स्टॉक में जोरदार तेजी
  5. MD & CEO की दोबार नियुक्ति से इंकार और ब्लॉक डील के चलते साउथ इंडियन बैंक में दबाव 

Wed, Mar 29, 2023, 09:22 AM

Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल

शेयर                                     CMP                 तेजी 

ADANIENT 1702 6.32
ADANIPORTS 621.8 4.79
HEROMOTOCO 2297.85 2.15
EICHERMOT 2911.7 2.08
M&M 1147.1 1.67

Wed, Mar 29, 2023, 09:07 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

Wed, Mar 29, 2023, 09:05 AM

Wed, Mar 29, 2023, 08:27 AM

Dollar vs Rupee: रुपए की कमजोर शुरुआत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 6 पैसे कमजोर खुला. रुपया 82.19 के मुकाबले 82.25 प्रति डॉलर पर खुला.

Wed, Mar 29, 2023, 08:13 AM

Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर

GRANULES INDIA

  • Gabapentin दवा की अर्जी को US FDA से मंजूरी
  • मिर्गी के इलाज में दवा का इस्तेमाल
  • दवा का US में $14.5 Cr का सालाना कारोबार 

Wed, Mar 29, 2023, 07:50 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स

 

Wed, Mar 29, 2023, 07:21 AM

Share Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स

Wed, Mar 29, 2023, 07:04 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट का हाल

  • DOW की 3 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक
  • 250 अंक की रेंज में कारोबार के बीच 40 अंक फिसला
  • बढ़ती बॉन्ड यील्ड से बिगड़ा बाजार का मूड
  • 2-ईयर की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4% के पार  
  • IT दूसरे दिन कमजोर, NASDAQ फिर 0.5% नीचे
  • आंकड़ों के मुताबिक फेड दरें और बढ़ा सकता है
  • अलीबाबा का शेयर 14% उछला
  • कंपनी को 6 हिस्सों में बाटा जाएगा
  • आज फरवरी घरेलू बिक्री डेटा पर होगी नजर
  • जनवरी की 8% बढ़त के सामने 3% गिरावट का अनुमान 

Wed, Mar 29, 2023, 07:03 AM

Stock Market LIVE: बजाज ऑटो पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी

JP Morgan on Bajaj Auto 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेटिंग - Maintain Overweight

टारगेट - ₹4400 

Nomura on Bajaj Auto 

रेटिंग - Maintain Buy

टारगेट - ₹4340 

 

Wed, Mar 29, 2023, 06:59 AM

Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर

NBCC (इंडिया)

  • कंपनी को 146 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
  • 2 प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला 

 

Wed, Mar 29, 2023, 06:58 AM

Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर

SML ISUZU

  • कंपनी ट्रकों और बसों के दाम बढ़ाएगी
  • 1 अप्रैल से दाम बढ़ाएगी
  • बसों के दाम 6% तक बढ़ाएगी     
  • ट्रकों के दाम 4% तक बढ़ाएगी 

Wed, Mar 29, 2023, 06:46 AM

Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 अप्रैल को बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार

 

Wed, Mar 29, 2023, 06:45 AM

Stock Market LIVE: फोकस में रहने वाले शेयर

Vedanta

  • ₹20.50/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
  • डिविडेंड के भुगतान के लिए 7 अप्रैल रिकॉर्ड डेट तय
  • कार्यकारी CFO अजय गोयल का इस्तीफा 

Wed, Mar 29, 2023, 06:43 AM

Stock Market LIVE: विदेशी निवेशकों ने की खरीदारी

FIIs ने कल ₹1531.13 Cr की खरीदारी की (प्रोविजनल)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DIIs ने कल ₹156.11 Cr की बिकवाली की (प्रोविजनल)

 

Wed, Mar 29, 2023, 06:43 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटीज का हाल

  • बुलियन में लौटी चमक, सोना $20 चढकर $1990 के पार
  • चांदी में 8 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर कारोबार, $23.50 के पास
  • कच्चा तेल मजबूत, ब्रेंट $78 के पार
  • अमेरिकी एनर्जी विभाग के साप्ताहिक भंडार के आंकड़ों का इंतजार
  • API के अनुसार क्रूड इन्वेंटरी में 60 लाख बैरल की गिरावट दर्ज
  • ईराक के कर्दिस्तान से कच्चे तेल की सप्लाई में बाधा से क्रूड को सहारा
  • डॉलर इंडेक्स में सुस्ती का सपोर्ट, 102 के पास
  • बेस मेटल्स में दायरे का ट्रेड, LME कॉपर $9000 के पास 
  • बाकी सभी मेटल्स सपाट बंद 

Wed, Mar 29, 2023, 06:43 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

ग्रीन एनर्जी कंपनी पर बड़ा अपडेट, बोर्ड ने ₹850 करोड़ के 3 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Nano Urea: रबी सीजन में नैनो यूरिया का होगा भरपूर इस्तेमाल, 2.36 करोड़ बोतल की मांग

'15 घंटे काम, बदतमीजी... Google Meet के दौरान मैं रो पड़ा', शख्स ने बताया स्टार्टअप वर्क कल्चर का सच!