Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17100 के पार-जानिए तेजी की वजह
Stock Market live 17th march Credit Suisse share ecb rate hike global market bse nse anil singhvi strategy nifty 50 sensex bank nifty check details
Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुए. सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,989.90 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 114 अंकों की मजबूती के साथ 17100 पर बंद हुआ है. भारी उतार-चढ़ाव वाले इस हफ्ते में बाजार के प्रमुख इंडेक्स 2% से ज्यादा टूटे. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में लौटी मजबूती से हफ्ते का अंत हरे निशान में हुआ.
बाजार में आज की तेजी को बैंकिंग, मेटल, IT और रिटल्टी शेयरों से सपोर्ट मिला. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर HCL TECH का रहा, जोकि 3.68% चढ़कर बंद हुआ है. दूसरी ओर आयशर मोटर और NTPC के शेयरों में 1-1% की गिरावट दर्ज की गई.
बाजार में आज की तेजी की वजह
-
दुनियाभर के शेयर बाजारों में मजबूती
- डॉलर इंडेक्स में नरमी, बॉन्ड यील्ड में उछाल
- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूती
- RIL, ITC, ICICI BANK जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी
हाइलाइट्स
Fri, Mar 17, 2023, 03:23 PM
Stock Market in week: हफ्तेभर में बाजार का हाल
प्रमुख इंडेक्स में गिरावट
इंडेक्स गिरावट
Nifty -1.90%
Nifty Bank -2.40%
Smallcap -2.50%
Midcap - 2%
Fri, Mar 17, 2023, 01:18 PM
HDFC-HDFC Bank: मर्जर को मिली मंजूरी
NCLT ने HDFC Ltd और HDFC Bank के मर्जर को दी मंजूरी
Fri, Mar 17, 2023, 01:01 PM
BEL Dividend: BELने किया डिविडेंड का ऐलान
BEL
कंपनी ने प्रति शेयर 60 पैसे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए 25 मार्च, 2023 रिकॉर्ड डेट फिक्स हुआ है.
Fri, Mar 17, 2023, 11:51 AM
Gail in Focus Today: खबरों के चलते फोकस में गेल का शेयर
GAIL
Shell इंडिया के साथ करार किया
एनर्जी के क्षेत्र में अवसरों की तलाश के लिए करार
हाइड्रोकार्बन कारोबार में संभावनाएं तलाशने के लिए करार
कंपनी जहाज के जरिए भारत में हाइड्रोकार्बन इंपोर्ट करना चाहता है
Fri, Mar 17, 2023, 11:40 AM
Nifty Gainers-Losers: तेजी और गिरने वाले शेयर
तेजी वाले शेयर
HCL Technologies -2.4%
Infosys +2.3%
Nestle +2%
LT 1.8%
गिरने वाले स्टॉक्स
ITC -2.5%
Eicher Motors -1.3%
BPCL -1.2%
Hero Motocorp -1%
Fri, Mar 17, 2023, 11:29 AM
SVB और Signature Bank संकट पर निर्मल बंग इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के CEO राहुल अरोरा से अनिल सिंघवी की खास बातचीत
Fri, Mar 17, 2023, 09:24 AM
IT Stocks Gain: टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी
IT शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स 1.3% की तेजी है. इंडेक्स में LTI Mindtree 3.7% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि TCS का शेयर टॉप लूजर है.
Fri, Mar 17, 2023, 09:11 AM
Sensex Stocks: सेंसेक्स के 25 शेयरों में तेजी
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की तेजी में IT, बैंकिंग सेक्टर के शेयर सबसे आगे हैं. सेंसेक्स में इंफोसिस का शेयर 1.6% का मजबूती के साथ टॉप गेनर है.
Fri, Mar 17, 2023, 09:09 AM
Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 25 पैसे मजबूत खुला. आज रुपया 82.73 के मुकाबले 82.49 प्रति डॉलर पर खुला.
Fri, Mar 17, 2023, 09:07 AM
Crude Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड सवा फीसदी की मजबूती के साथ 75.50 डॉलर प्रति बैरल के पास ट्रेड कर रहा है. इसी तरह MCX पर कच्चे तेल की कीमत 15 रुपए की मजबूती के साथ 5710 रुपए पर पहुंच गया है.
Fri, Mar 17, 2023, 09:04 AM
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी में जोरदार उछाल
MCX पर सोना 200 रुपए की मजबूती के साथ 58200 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार
MCX चांदी भी 790 रुपए की तेजी के साथ 67320 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर पहुंचा
Fri, Mar 17, 2023, 08:42 AM
TCS PC: मैनेजमेंट में बदलाव पर TCS की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजेश गोपीनाथन ने MD, CEO पद से इस्तीफा दिया
के कृतिवासन TCS के नए MD, CEO होंगे
कंपनी के पास बेहतर वर्कफोर्स मौजूद: राजेश गोपीनाथन
ग्राहकों के साथ संबंध बेहतर करने पर फोकस: राजेश गोपीनाथन
वित्त वर्ष के शुरू होने के साथ नया CEO लाना चाहते थे: राजेश गोपीनाथन
मैनेजमेंट में बदलाव बहुत ही आसानी से होगा: राजेश गोपीनाथन
पद छोड़ने को लेकर एन चंद्रशेखरन के साथ बातचीत लंबे समय से जारी थी: राजेश गोपीनाथन
अगले 6 महीने में राजेश गोपनाथन के साथ मिलकर काम करेंगे: राजेश गोपीनाथन
Fri, Mar 17, 2023, 08:15 AM
Anil Singhvi Strategy: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
Fri, Mar 17, 2023, 08:14 AM
Market Trigger Today: बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
Fri, Mar 17, 2023, 08:02 AM
Stocks in News: खबरों वाला शेयर
Va Tech Wabag
कंपनी को ₹800 Cr का ऑर्डर मिला
बांग्लादेश में STP के लिए ऑर्डर मिला
STP: Sewage Treatment Plant
DBO: Design, Build and Operate
प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक और AIIB ने फंडिंग की है
AIIB: Asian Infrastructure Investment Bank
Fri, Mar 17, 2023, 08:00 AM
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
श्रीकांत चौहान की राय
BUY BAJAJ FINSERVE
TGT - ₹1350
SL - ₹1260
BUY TATA STEEL
TGT - ₹110
SL - ₹103 .50
Fri, Mar 17, 2023, 07:02 AM
Commodity Market Strategy: कमोडिटी मार्केट के लिए स्ट्रैटेजी
वंदना भारती की पसंद
नेचुरल गैस ₹209 पर खरीदें
टारगेट - ₹225
स्टॉप लॉस - ₹202
चांदी ₹66400 पर बेंचे
टारगेट - ₹66000
स्टॉप लॉस - ₹66600
Fri, Mar 17, 2023, 07:00 AM
Brokerage Pick: LTIMindtree पर ब्रोकरेज
Morgan Stanley on LTIMindtree
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹5600
Nomura on LTIMindtree
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹3840
Fri, Mar 17, 2023, 06:58 AM
Global Market LIVE: ग्लोबल बाजारों में लौटी चमक
- DOW 370 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद
- NASDAQ पर लगातार चौथे दिन तेजी, 2.5% ऊपर
- बॉन्ड यील्ड में उछाल के बावजूद बाजार मजबूत
- बैंक शेयर्स में भरोसा लौटने से बाजार में एक्शन
- फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को बचाने के लिए 11 US बैंक्स का बड़ा कदम
- फर्स्ट रिपब्लिक बैंक में $30 अरब की पूंजी डालेंगे
- IT में दमदार तेजी का सहारा, Apple 4% उछला
Fri, Mar 17, 2023, 06:48 AM
Global Commodity Market: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- ब्रेंट ने $72 के नीचे 15 महीने का निचला स्तर
- डॉलर इंडेक्स में सुस्ती, 104 के पास कारोबार
- बुलियन में दायरे का ट्रेड, सोना $1925 के पास सपाट
- चांदी में $22 के पास कारोबार
- LME कॉपर, एल्यूमिनम 2.5 महीने के निचले स्तर के पास
Fri, Mar 17, 2023, 06:48 AM
Stocks to Buy: कमाई वाले दमदार शेयर
चॉइस ब्रोकिंग की पसंद
Buy CENTURYTEX
SL 634
TGT 675
सेंट्रम ब्रोकिंग की राय
BUY POWERGRID
SL 228
TGT 240
आनंदराठी सिक्योरिटीज की सलाह
BUY Chola Fin
SL 730
TGT 770
Fri, Mar 17, 2023, 06:47 AM
Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाले शेयर
SAIL
₹1/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 24 मार्च तय
Glenmark Life Sciences Ltd
₹21/शेयर अंतरिम इक्विटी डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 24 मार्च तय
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.