Share Market: बाजार में लगातार 6 दिन की तेजी में निवेशकों की मौज, हुआ ₹11.30 लाख करोड़ का मुनाफा, PSU स्टॉक्स ने भरा जोश
Share Market LIVE on 8th September Anil Singhvi Strategy BSE NSE Jupiter Life EMS IPO Experts stocks to buy check details
Share Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए. बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव रहे. BSE सेंसेक्स 333 अंक ऊपर 66,598 पर और निफ्टी 92 अंक चढ़कर 19,819 पर बंद हुए. बाजार में आज लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई. इसके चलते निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ.
निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 11.30 लाख करोड़ रुपए बढ़ा.BSE का मार्केट कैप 31 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद 309.59 लाख करोड़ रुपए रहा, जोकि 8 सितंबर को बढ़कर करीब 321 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
PSU स्टॉक्स में तेजी
बाजार की तेजी में PSU स्टॉक्स ने बाजी मारी. कोल इंडिया का शेयर करीब 19 फीसदी चढ़ा. BPCL भी 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा. जबकि M&M और एक्सिस बैंक के शेयरों ने निराश किया. इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजार लगातार 5वें दिन पॉजिटिव बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 385 अंक ऊपर 66,265 पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Fri, Sep 08, 2023, 12:55 PM
Share Market: इस हफ्ते के हीरो शेयर
Shipping and Railways Gainers
Cochin Shipyard +33%
Transformers and Rectifiers + 34%
RVNL +18%
Mazagon Dock +17%
Entertainment & Gaming Gainers
Nazara +16%
ZEEL +6%
PVR Inox +4%
Realty Gainers
Macrotech developer +13%
Sobha +12%
DLF +7.50%
Oberoi Realty +4.30%
Energy Gainers
Coal India +19%
JSW Energy +11%
CG power +7.25%
Tata Power +5.15%
PSU Bank Gainers
Punjab sind Bank +14%
UCP Bank +12.40%
Central Bank +12.3%
Maharashtra Bank +9.70%
Fri, Sep 08, 2023, 10:10 AM
Share Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में तेजी जारी
- इस हफ्ते मिड और स्माल कैप इंडेक्स में 3.5 % से ज्यादा की तेजी
- पूरे हफ्ते में Nifty PSE इंडेक्स में 6% की तेजी
- शिपिंग, पावर, रियल एस्टेट रेलवे स्टॉक्स में तेजी
- M&M के साथ करार के चलते Landmark Cars में तेजी
Fri, Sep 08, 2023, 08:43 AM
Fri, Sep 08, 2023, 08:37 AM
Fri, Sep 08, 2023, 07:55 AM
Share Market LIVE: आज I-CRR की समीक्षा करेगा RBI
- 10 अगस्त की पॉलिसी में RBI ने 10% इंक्रीमेंटल CRR का किया था ऐलान
- बैंकों पर 12 अगस्त से लागू हुआ था 10% इंक्रीमेंटल CRR
- बैंकिंग सिस्टम में अतिरिक्त नकदी के चलते लागू हुआ था I-CRR
- आज I-CRR को आगे जारी रखने की होगी समीक्षा
- अतिरिक्त नकदी के चलते आगे भी जा रह सकता है I-CRR
Fri, Sep 08, 2023, 07:06 AM
Share Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 57 अंक चढ़ा, नैस्डैक 123 अंक गिरा
- डॉलर इंडेक्स 105 के ऊपर से फिसला
- क्रूड की तेजी पर ब्रेक, $90 के नीचे फिसला
- भारत आएंगे बाइडेन, PM मोदी से द्विपक्षीय वार्ता
Fri, Sep 08, 2023, 07:05 AM
Share Market LIVE: EMS IPO
- आज से 12 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 200-211 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 70 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14770 रुपए
Fri, Sep 08, 2023, 07:00 AM
Share Market LIVE: Nomura on Stocks
Nomura on Five Star Finance (CMP: 705)
Maintain Buy, Target 870
Nomura on LIC Housing Finance (CMP: 451)
Maintain Buy, Target cut to 489 from 490
Nomura on SBI Cards (CMP: 835)
Maintain Reduce, Target 700
Fri, Sep 08, 2023, 06:58 AM
Share Market LIVE: US मार्केट में मिला जुला कारोबार
- 200 अंक के दायरे में ट्रेड के बीच डाओ 60 अंक ऊपर बंद
- नैस्डेक पर लगातार चौथे दिन गिरावट, 0.9% फिसला
- 10-साल की यील्ड में हल्की गिरावट, 4.25% के नीचे
- एप्पल में दूसरे दिन 3% की गिरावट
- चीन में सरकारी कर्मचारियों पर iPhone के इस्तेमाल पर रोक लगाने से डर
- अन्य टेक्नोलॉजी शेयर्स पर भी दबाव
- साप्ताहिक बेरोज़गारी के दावे उम्मीद से कम रहे
Fri, Sep 08, 2023, 06:58 AM
Share Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- डॉलर इंडेक्स 105 के ऊपर बरकरार
- कच्चे तेल की एकतरफा तेजी पर ब्रेक, ब्रेंट $90 के नीचे
- चीन के मिलेजुले ट्रेड डाटा से मांग में सुधार को लेकर आशंका
- अमेरिकी क्रूड वीकली भंडार में लगातार चौथी साप्ताहिक गिरावट दर्ज
- सोना 1.5 हफ्ते, चांदी 3 हफ्ते के निचले स्तर पर
- बेस मेटल्स में सुस्त एक्शन
- कॉपर 2.5 हफ्ते के निचले स्तर पर
Fri, Sep 08, 2023, 06:56 AM
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.