• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market: बाजार ने लगाया तेजी का चौका; सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर बंद, Tata Consumer 4% उछला

Stock Market: बाजार ने लगाया तेजी का चौका; सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर बंद, Tata Consumer 4% उछला

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: September 06, 2023, 03.40 PM IST,

Share Market LIVE on 6th September Anil Singhvi stocks BSE NSE Ratnaveer Precision Jupiter Life IPO Alerts Experts stocks to buy check details

Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 65,880 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 36 अंकों की मजबूती के साथ 19,611 पर बंद हुआ. बाजार की मजबूती में FMCG स्टॉक्स का सपोर्ट रहा.

टाटा ग्रुप शेयरों में तेज एक्शन

टाटा कंज्यूमर का शेयर निफ्टी में 4 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि टाटा स्टील करीब 2 फीसदी टूटकर टॉप लूजर रहा.इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन हरियाली रही. कल BSE सेंसेक्स 152 अंक चढ़कर 65780 पर बंद हुआ.  

हाइलाइट्स

Wed, Sep 06, 2023, 01:29 PM

Stock Market: तेजी वाले शेयर

Stock in Focus

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ind Swift Lab  +20%

Tata Consumer  +4.3%

NBCC India +2.1%

JM Financial + 3.7%

Paper Gainers

Orient Paper +16%

Seshasayee Paper +13%

Andhra Paper +13%

West Coast Paper +12.8%

Top Gainers

FACT +18.4%

EID Parry  +8.5%

KRBL +7.1%

Petronet LNG  +6.9%

 

Wed, Sep 06, 2023, 09:20 AM

Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें

  • न्यू हाई बनाने के बाद फिसले मिड और स्माल कैप इंडेक्स
  • इंटरनेशनल बाजार में चीनी का दाम बढ़ने से शुगर स्टॉक्स में तेजी
  • चावल, रियल एस्टेट, Hosiery, पेपर, फर्टिलाइज़र, तेल और गैस शेयर में तेजी
  • कंपनी की आगे की योजना और ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते वोल्टास में तेजी 

Wed, Sep 06, 2023, 08:56 AM

Wed, Sep 06, 2023, 08:32 AM

Wed, Sep 06, 2023, 08:09 AM

Stock Market LIVE: BHARAT FORGE

  • अगस्त में क्लास-8 ट्रक बिक्री 28% घटी (YoY)     
  • क्लास-8 ट्रक बिक्री 28% घटकर 15,400 यूनिट (YoY)
  • क्लास-8 ट्रक बिक्री 14% बढ़कर 15,400 यूनिट (MoM) 

Wed, Sep 06, 2023, 07:54 AM

Wed, Sep 06, 2023, 07:05 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 195 अंक लुढ़का, नैस्डैक 10 अंक कमजोर
  • कच्चा तेल 10 महीने की ऊंचाई पर $90 के पार
  • डॉलर इंडेक्स 6 महीने की ऊंचाई पर 105 के पास
  • US 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25% के ऊपर पहुंची 

Wed, Sep 06, 2023, 07:04 AM

Stock Market LIVE:  अमेरिकी बाजारों का हाल

  • Dow 200 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद
  • S&P 500 पर 0.4% की गिरावट  
  • नैस्डेक निचले स्तर से अच्छी रिकवरी के साथ सपाट बंद
  • रसल 2000 में भारी गिरावट, 2% टूटा
  • बढ़ती बॉन्ड यील्ड से बाजार पर दबाव
  • 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4.25% के पार
  • 2 साल की यील्ड फिर 5% के पास
  • कच्चे तेल के दाम में भी उछाल से महंगाई की नई चिंता
  • एनर्जी इंडेक्स कल 1% उछला
  • आज US ट्रेड डेफिसिट और सर्विसेज इंडस्ट्री का डेटा आएगा
  • US फेड अपनी Beige Book भी जारी करेगा

Wed, Sep 06, 2023, 07:02 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल

कच्चे तेल में धुआंदार एक्शन, 10 महीने की ऊंचाई पर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रेंट $90 और WTI क्रूड $86 के पार

सऊदी अरब के उत्पादन और रूस के एक्सपोर्ट कटौती जारी रखने का ऐलान

सऊदी अरब का तीन महीने 10 लाख BPD की कटौती का ऐलान

UBS को साल की आखिरी तिमाही में 15 लाख bpd के तेल डेफिसिट की आशंका

Brent के $95 के पार जाने का अनुमान

डॉलर इंडेक्स 6 महीने के ऊंचे लेवल पर, 105 के करीब

सोना 1 हफ्ते, चांदी 2 हफ्ते के निचले स्तर पर

रॉ शुगर 4 महीने की ऊंचाई पर

व्हाइट शुगर 12 साल की ऊंचाई पर

 

Wed, Sep 06, 2023, 07:01 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT

बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर आए ट्रेन के TTE, दिल का दौरा पड़ने के बाद इस तकनीक से बचाई जान