Share Bazar: बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली, निवेशकों को करीब ₹5.5 लाख करोड़ का नुकसान; सेंसेक्स 66230 पर बंद
Share Bazar LIVE Updates September 21st Sensex Today Nifty 50 BSE NSE Anil Singhvi strategy stock to buy US FED Meeting an share market IPO global market dollar vs rupee
Share Bazar: शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 570 अंक नीचे 66,230 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 66,128 का निचला स्तर भी छुआ. इसी तरह निफ्टी भी 159 अंकों की गिरावट के साथ 19,742 पर बंद हुआ है. इससे पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 796 अंकों की भारी गिरावट के साथ 66,800 पर बंद हुआ था.
किन सेक्टर में एक्शन?
बाजार की चौतरफा बिकवाली में ऑटो, बैंकिंग, फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर्स सबसे आगे रहे. निफ्टी में M&M, ICICI Bank टॉप लूजर रहे, जबकि अदानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे. हिस्सा बिक्री की खबर के चलते SJVN करीब 13% टूटकर 71.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
3 दिन में निवेशकों को भारी नुकसान
शेयर बाजार में 3 दिनों से जारी बिकवाली में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 318.06 लाख करोड़ रुपए हो गया, जोकि 15 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद 223.40 लाख करोड़ रुपए था. यानी निवेशकों को 3 दिन में करीब 5.4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
- ग्लोबल मार्केट में चौतरफा बिकवाली
- US FED ने आगे ब्याज दरें हाई रहने के संकेत दिए
- बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स तगड़ा उछाल
- विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली
- हैवीवेट स्टॉक्स SBI, TCS, ITC, अन्य टूटे
हाइलाइट्स
Thu, Sep 21, 2023, 03:42 PM
Share Bazar LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Tech Mahindra +1.30%
Dr Reddys +1%
BPCL +0.70%
Infosys +0.70%
गिरने वाले शेयर
M&M -3.1%
ICICI Bank -3%
CIPLA -2.60%
SBI -2.20%
Thu, Sep 21, 2023, 03:40 PM
Share Bazar LIVE: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
- BSE सेंसेक्स 570 अंक नीचे 66,230 पर बंद
- निफ्टी 159 अंक फिसलकर 19,742 पर बंद
- बैंक निफ्टी 760 अंक गिरकर 44,623 पर बंद
- BSE पर 222 शेयरों में लगा लोअर सर्किट
- BSE पर 3793 में से 2327 शेयर गिरकर बंद
Thu, Sep 21, 2023, 03:22 PM
Share Bazar LIVE: BLS International का बयान
- वीज़ा सेवा बंद होने का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा
- BSE पर शेयर में निचले स्तर से सुधरा
- फिलहाल भाव 2.6% गिरकर 262.35 रुपए
Thu, Sep 21, 2023, 01:24 PM
Share Bazar LIVE: TATAPOWER
- सब्सिडियरी का नेपाल की 'Dugar Power' से करार
- TPREL का नेपाल की 'Dugar Power' के साथ करार
- रिन्युएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए साथ काम करेंगे
- TPREL: Tata Power Renewable Energy Limited
Thu, Sep 21, 2023, 12:56 PM
Share Bazar LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्माल कैप इंडेक्स में दबाव
- शुगर , शिपिंग, रेलवे , पावर , पेपर, पैकेजिंग सेक्टर में दबाव
- 16 % डिस्काउंट पर OFS से SJVN में दबाव
- EMS की 34% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
- मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट में चलते Syrma SGS, Kaynes tech में तेजी
Thu, Sep 21, 2023, 11:21 AM
Share Bazar LIVE: सुमीत बगड़िया की पसंद
Bata India खरीदें
CMP: 1673
TGT: 1705/1725
SL: 1645
UPL खरीदें
CMP: 627.50
TGT: 640/650
SL: 610
Thu, Sep 21, 2023, 11:01 AM
Share Bazar LIVE: मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा 5 शेयर
- Raymond - Target 2600
- Indian Hotels - Target 490
- ONGC - Target 220
- Canara Bank - Target 425
- Granules India - Target 370
Thu, Sep 21, 2023, 10:09 AM
Share Bazar LIVE: EMS Ltd IPO Listing
- BSE पर 281.55 रुपए पर लिस्ट
- NSE पर 282.05 रुपए पर लिस्ट
- IPO में इश्यू प्राइस 211 रुपए
Thu, Sep 21, 2023, 09:52 AM
Share Bazar LIVE: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी
- BSE सेंसेक्स 412 अंक फिसलकर 66,388 पर आया
- NSE पर निफ्टी 111 अंक टूटकर 19,790 पर फिसला
- बैंक निफ्टी भी 200 अंकों की गिरावट के साथ 45,176 पर
Thu, Sep 21, 2023, 08:42 AM
Share Bazar LIVE: अनिल सिंघली की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत कमजोर
- वीकली एक्सपायरी से भी निफ्टी पर दबाव
- बैंक निफ्टी पर दबाव कम होने की उम्मीद
- निफ्टी में 19600-19725 मजबूत सपोर्ट
- बैंक निफ्टी में 44825-45000 मजबूत सपोर्ट
Thu, Sep 21, 2023, 08:13 AM
Share Bazar LIVE: Brokerage top picks
Morgan Stanley on Nykaa (CMP: 146)
Maintain Overweight, Target cut to 173 from 175
Morgan Stanley on Indigo (CMP: 2402)
Maintain Overweight, Target 3217
Morgan Stanley on Tata Motors (CMP: 639)
Maintain Overweight, Target 711
Morgan Stanley on Kaynes Technology India (CMP: 2052)
Initiate Overweight, Target 2440
Thu, Sep 21, 2023, 07:56 AM
Share Bazar LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- फेड की दरें स्थिर लेकिन रुख 'आक्रामक'
- US मार्केट दिन के निचले स्तर पर, नैस्डैक 209 अंक टूटा
- US बॉन्ड यील्ड 16-23 साल की ऊंचाई पर
- क्रूड लगातार तीसरे दिन फिसला, $93 के पास
Thu, Sep 21, 2023, 07:37 AM
Stock Market LIVE: INFOSYS LTD
- इंफोसिस और NVIDIA ने करार किया
- जेनेरेटिव AI, सॉल्यूशंस के लिए दोनों का करार
- इंफोसिस NVIDIA सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी
- 50 हजार कर्मचारियों को ट्रेनिंग देगी इंफोसिस
- NVIDIA AI टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देगी इंफोसिस
Thu, Sep 21, 2023, 07:23 AM
Share Bazar LIVE: SJVN Ltd
- सरकार SJVN में 2.46% तक हिस्सा बेचेगी
- OFS के जरिए हिस्सा बेचेगी सरकार
- OFS के लिए फ्लोर प्राइस ~69/Sh तय
- मौजूदा भाव से OFS 16% के डिस्काउंट पर
- सरकार OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प रखेगी
- ओवरसब्सक्रिप्शन पर 2.46% अतिरिक्त हिस्सा बेचेगी
- Total OFS 4.9%
- OFS नॉन रिटेल निवेशकों के लिए आज से खुलेगा
- रिटेल निवेशकों के लिए कल से खुलेगा
Thu, Sep 21, 2023, 06:54 AM
Share Bazar LIVE: US फेड का 'Hawkish Pause'
- अनुमान मुताबिक दरों में कोई बदलाव नहीं
- सभी मेंबर्स इस बार दरें नहीं बढ़ाने के पक्ष में
- पर आगे दरें और बढ़ाने के दिए संकेत
- आगे दरों पर फैसला आर्थिक स्थिति पर निर्भर करेगा
- लम्बे समय तक दरें उच्छ स्तर पर बने रहने के दिए संकेत
- 2023 में US ग्रोथ का अनुमान बढाकर 2.1% किया
Thu, Sep 21, 2023, 06:53 AM
Share Bazar LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- फेड पालिसी की वजह से US में भारी उतार चढाव
- डाओ 75 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद
- दिन की ऊंचाई से डाओ 350 अंक लुढ़का
- नैस्डेक पर 1.5% की भारी गिरावट
- S&P 500 और रसल 2000 में 1% तक की गिरावट
- दिग्गज IT में सबसे ज्यादा दबाव
- जानकारों का मानना आगे बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ेगी
- US VIX में 7.5% का उछाल
- आज मौजूदा घरों की बिक्री के आंकड़ों पर नज़र
Thu, Sep 21, 2023, 06:52 AM
Share Bazar LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी, 105 के पार
- सोने और चांदी में ऊपरी स्तर से गिरावट
- ब्रेंट क्रूड फिसलकर $93 के पास
- अमेरिकी क्रूड भंडार में गिरावट
- बेस मेटल में प्रेशर बरकरार
Thu, Sep 21, 2023, 06:52 AM
Share Bazar LIVE: सिग्नेचर ग्लोबल IPO
- अब तक 54% भरा, कल आखिरी दिन
- प्राइस बैंड : 366-385 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 38 शेयर
Thu, Sep 21, 2023, 06:49 AM
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.