• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी, सेंसेक्स 483 अंक ऊपर बंद, Bank स्टॉक्स ने भरा जोश

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी, सेंसेक्स 483 अंक ऊपर बंद, Bank स्टॉक्स ने भरा जोश

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: February 13, 2024, 03.36 PM IST,

live updates stock market live today on 13th february anil singhvi strategy bse nse nifty sensex q3 results check more details

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त खरीदारी दिखी. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बाजार को मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और हैवीवेट शेयरों में जबरदस्त खरीदारी का सपोर्ट मिला. इसके चलते सेंसेक्स 482 अंक उछलकर 71,555 पर पहुंच बंद हुआ. निफ्टी में भी 127 अंकों की मजबूती दर्ज की गई. इंडेक्स 21,743 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस और फार्मा, हेल्थकेयर में दर्ज की गई. 

हाइलाइट्स

Tue, Feb 13, 2024, 03:23 PM

Stock Market LIEV: Top Gainers & Losers

Top Gainers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Bank- 2.31%

Axis Bank- 2.13%

Wipro- 2.07%

Kotak Bank- 2.04%

Top Losers

Ultracemco- 1.03%

M&M- 0.80%

Titan- 0.60%

Tata Motors- 0.32%

Tue, Feb 13, 2024, 03:13 PM

Stock Market LIVE: Go First को बड़ी राहत

  • NCLT ने गो फर्स्ट के दिवाला प्रक्रिया की समय सीमा 60 दिनों के लिए बढ़ाई 
  • कंपनी 10 मई, 2023 से समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है
  • इससे पहले पिछले साल 23 नवंबर को 90 दिनों का विस्तार दिया था, जो चार फरवरी को खत्म हो गया

Tue, Feb 13, 2024, 02:55 PM

Stock Market LIVE: BHEL

  • मुनाफे से घाटे में आई कंपनी (YoY)
  • 31 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 163 करोड़ रुपये कंसो घाटा (YoY)
  • आय 5263 करोड़ रुपये से बढ़कर 5504 करोड़ रुपये (YoY)
  • 144 करोड़ रुपये के मुकाबले 62.5 करोड़ रुपये का कामकाजी घाटा 

Tue, Feb 13, 2024, 01:51 PM

Stock Market LIVE: Hindalco Q3 Results

  • तीसरी तिमाही में मुनाफा 71.1% बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये
  • कुल आय घटकर 52,808 करोड़ रुपये 
  • राजस्व के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी

Tue, Feb 13, 2024, 12:41 PM

Stock Market LIVE: Bharat Forge

  • CLSA on Bharat Forge (CMP: 1131) Maintain Sell, Target cut to 977 from 987
  • Jefferies on Bharat Forge (CMP: 1131) Maintain Underperform, Target cut to 950 from 1030
  • Citi on Bharat Forge (CMP: 1131) Maintain Sell, Target cut to 800 from 900
  • JP Morgan on Bharat Forge (CMP: 1131) Maintain Overweight, Target raised to 1250 from 1205
  • Morgan Stanley on Bharat Forge (CMP: 1131) Maintain Overweight, Target 1346

Tue, Feb 13, 2024, 12:17 PM

Stock Market LIVE: Entero Healthcare IPO

Entero Healthcare Solutions का IPO पूरा भरा

Tue, Feb 13, 2024, 11:33 AM

Stock Market LIVE: KOILC Ltd

  • घाटे से मुनाफे में आई कंपनी (YoY)
  • Q3 में 34 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 39 करोड़ रुपये का मुनाफा (YoY)
  • आय 288 करोड़ रुपये से बढ़कर 549 करोड़ करोड़ रुपये (YoY)

Tue, Feb 13, 2024, 11:25 AM

Stock Market LIVE: Hallmarking के नियम होंगे सख्त

  • कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री में थोड़ी देर में बैठक
  • सभी ज्वेलर्स हॉलमार्किंग के दायरे में आ सकते हैं
  • हॉलमार्किंग नियम सख्त करने पर फैसला संभव
  • फिलहाल सालाना 40 लाख से कम टर्नओवर वाले ज्वेलर्स को छूट
  • कुंदन, जड़ाऊ भी हॉलमार्किंग के दायरे में आ सकते हैं

Tue, Feb 13, 2024, 11:05 AM

Stock Market LIVE: SBI Card

LIC ने ओपन मार्केट के जरिए 3.01 लाख शेयर खरीदे

Tue, Feb 13, 2024, 10:44 AM

Stock Market LIVE: L&T

  • L&T की रेंज में ₹1,000-2,500 करोड़ का ऑर्डर मिला
  • यह ऑर्डर हाइड्रोकार्बन बिजनेस के लिए मिला

Tue, Feb 13, 2024, 10:30 AM

Stock Market LIVE: JSW Steel

  • JFE Steel JV की 5500 करोड़ रुपये निवेश की योजना
  • जापान की स्टील मैन्युक्चरिंग कंपनी है JFE Steel 

Tue, Feb 13, 2024, 10:13 AM

Stock Market LIVE: Jana Small Finance Bank IPO Allotment Status

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस फाइनल हो गया है

अब निवेश अपने ऐप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Tue, Feb 13, 2024, 09:29 AM

Stock Market LIVE: Paytm

  • Macquarie ने PayTM को किया डाउनग्रेड
  • न्यूट्रल से सलाह underperform की
  • लक्ष्य 650 से घटाकर 275 किया
  • PayTM पे किसी भी ब्रोकरेज का अब तक का सबसे कम लक्ष्य

Tue, Feb 13, 2024, 09:27 AM

Stock Market LIVE: MCX में तकनीकी दिक्कत

  • आज MCX पर 9 बजे की जगह 10 बजे खुलेगा मार्केट
  • तकनीकी दिक्कतों के चलते 1 घंटे की देरी से खुलेगा MCX मार्केट

Tue, Feb 13, 2024, 08:47 AM

Stock Market LIVE: MSCI 

  • adjustment Feb 29 , 2024 को होगा
  • बदलाव के बाद Rs.10000 करोड़ के इनफ्लो की उम्मीद
  • MSCI EM Index में भारत का weight 17.9% से बढ़कर 18.2% हुआ
  • MSCI में भारत का वेइटज historic high पर

Tue, Feb 13, 2024, 08:43 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल संकेत मिले-जुले

Global: Positive FII: Neutral DII: Positive F&O: Positive Sentiment: Negative Trend: Positive

Tue, Feb 13, 2024, 08:17 AM

Stock Market LIVE: आज की स्ट्रैटेजी

- ग्लोबल संकेत मिले-जुले - FIIs और घरेलू फंड्स की खरीदारी - महंगाई और IIP के आंकड़े भी मजबूत - ज्यादातर संकेत अच्छे लेकिन सेंटिमेंट बेहद कमजोर - ट्रेडर्स ने बनाया बिकवाली का दबाव - बाजार को दो भागों में देखें, एक तरफ PSU, मिड-स्मॉलकैप और बैंक्स जो कमजोर हैं - PSU, मिड-स्मॉलकैप और बैंक्स में मुनाफावसूली करते रहें - दूसरी तरफ बाकी सेक्टर सहारा देने को तैयार, खासकर IT और फार्मा - निफ्टी में रेंज के निचले स्तरों पर खरीदारी करें - बैंक निफ्टी में रेंज के ऊपरी स्तरों पर बिकवाली बेहतर

Tue, Feb 13, 2024, 07:43 AM

Stock Market LIVE: किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?

  • Hindalco
  • Eicher Motors
  • Bosch
  • BHEL
  • IRCTC
  • Deepak Nitrite
  • Info Edge
  • Nalco

Tue, Feb 13, 2024, 07:41 AM

Stock Market LIVE: जनवरी CPI आंकड़ों पर नजर

आज जनवरी CPI के आंकड़े आएंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CPI में 2.9% बढ़त का अनुमान

कोर CPI में 3.7% बढ़त का अनुमान है

Tue, Feb 13, 2024, 07:40 AM

Stock Market LIVE: Commodity Call

Copper

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Target- 712

Stop Loss- 704

Aluminium

Target- 203

Stop loss- 199.50

Crude

Target- 6440

Stop loss- 6220

Tue, Feb 13, 2024, 07:36 AM

Stock Market LIVE: आज इन बाजारों में छुट्टी

China, Hong Kong और Taiwan के बाजार में छुट्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4.17% के पास 10 साल की बॉन्ड यील्ड स्थिर

पिछले 3 दिनों में 5% दौड़ा रसल 2000.

Tue, Feb 13, 2024, 07:35 AM

Stock Market LIVE: US में मिला-जुला कारोबार

Dow jones 125 अंक चढ़कर, नए रिकॉर्ड हाई पर

Nasdaq में 48 अंकों की गिरावट के साथ बंद 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था जन्मदिन

छोटे बिजनेस से अर्थव्यवस्था को मिल रही रफ्तार, इस बात को सच साबित करते हैं MSME के ये आंकड़े

दिल का दौरा पड़ने से इस Startup Founder की मौत, महज 42 साल थी उम्र,दीपिका पादुकोन ने भी इस कंपनी में लगाए हैं पैसे