• होम
  • मार्केट्स
  • LIC IPO Subscription Status Live: पहला दिन- पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा 1.8 गुना भरा, कुल सब्सक्रिप्शन 60% हुआ

LIC IPO Subscription Status Live: पहला दिन- पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा 1.8 गुना भरा, कुल सब्सक्रिप्शन 60% हुआ

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: May 04, 2022, 04.42 PM IST,

LIC IPO Launch Live Updates: रिटेल और एलिजिबल कर्मचारियों के लिए ₹45 प्रति शेयर और पॉलिसी धारकों के लिए ₹60 प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया गया है. शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में भी काफी ऊपर ट्रेंड कर रही हैं. | LIC IPO launch live updates highlights gmp share price opens-today: Here is what you need to know

LIC IPO Subscription Live Updates: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) के IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. पॉलिसीहोल्डर का कोटा अभी तक 1.4 गुना भर चुका है. मतलब पहले ही दिन 100% से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं, IPO को कुल सब्सक्रिप्शन 41% हो चुका है.निवेशकों को 9 मई तक इसमें पैसा लगाने का मौका मिलेगा. LIC IPO का प्राइस बैंड ₹902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है. रिटेल कैटेगरी से लेकर पॉलिसीहोल्डर्स भी इसमें पैसा लगा सकते हैं. अलग-अलग कैटेगरी के लिए डिस्काउंट भी रखा गया है. रिटेल और एलिजिबल कर्मचारियों के लिए ₹45 प्रति शेयर और पॉलिसी धारकों के लिए ₹60 प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया गया है. भारत सरकार अपने IPO ऑफर से ₹ ​​21,008 जुटाना चाहती है. जो पूरी तरह से 100 फीसदी OFS (ऑफर फॉर सेल) है. निवेशक आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन कर सकते हैं. IPO के एक लॉट में 15 LIC Shares शामिल हैं. निवेशक LIC IPO में न्यूनतम एक लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन करने की अनुमति है.

हाइलाइट्स

Wed, May 04, 2022, 04:45 PM

LIC IPO में कर्मचारियों का हिस्सा भी पूरी तरह भरा 

Wed, May 04, 2022, 02:35 PM

LIC IPO का कुल 60% हिस्सा भरा, पॉलिसीहोल्डर कोटा 1.8 गुना सब्सक्राइब हुआ

Wed, May 04, 2022, 02:33 PM

LIC IPO के लिए कैसे करें SBI YONO से अप्लाई

Wed, May 04, 2022, 02:27 PM

2 बजे तक NII कैटेगरी का हिस्सा 0.09 गुना भर चुका है. वहीं, कुल सब्सक्रिप्शन 41% हुआ है.

Wed, May 04, 2022, 02:26 PM

BREAKING NEWS RBI ने रेपो रेट 0.40% बढ़ाया, रेपो रेट बढ़कर 4.40% हुआ

Wed, May 04, 2022, 01:12 PM

RBI का बड़ा ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा - ग्लोबल इकोनॉमी की स्थिति बिगड़ती जा रही है.

Wed, May 04, 2022, 12:38 PM

LIC IPO: अप्‍लाई करें या नहीं, जानिए अनिल सिंघवी की राय

Wed, May 04, 2022, 12:32 PM

LIC IPO को मिल रहा बंपर रिस्पॉन्स

12.15 बजे तक IPO कुल 0.29 गुना सब्सक्राइब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिसीहोल्डर का कोटा पूरी तरह सब्सक्राइब

रिटेल कैटेगरी में 0.32 गुना सब्सक्राइब

कर्मचारियों का हिस्सा 0.49 गुना भरा

Wed, May 04, 2022, 10:11 AM

LIC IPO Subscription Status

पॉलिसी होल्डर कोटा पूरी तरह से भरा. पहले दिन 12.30 बजे तक 100% भरा.

Wed, May 04, 2022, 10:09 AM

NIFTY 100 में LIC की सबसे ज्यादा और कम हिस्सेदारी

LIC के पास यहां भी ITC में 15.84% हिस्सेदारी है. वहीं, L&T में 12.04% के साथ दूसरी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. कंपनी के पास INDUS TOWER 2.03% के साथ सबसे कम हिस्सेदारी है.

Wed, May 04, 2022, 10:08 AM

LIC दो लिस्टेड कंपनियों में प्रोमोटर है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDBI Bank                     49.24%

LIC Housing Fin.         45.24%

Wed, May 04, 2022, 10:07 AM

LIC की Nifty 50 कंपनियों में हिस्सेदारी

Asian Paints 2.04
Axis Bank 8.15
Cipla 3.63
Coal India 11
ICICI Bank 7.92
IndusInd Bank 5.36
Infosys 5.77
ITC 15.84
Nestle India 2.42
NTPC 10.36
Shree Cement 2.39
TCS 3.69
Tata Consumer 4.65
Tata Motors 4.75
Tata Steel 6.47
Tech Mahindra 4.84
UPL 9.85

Wed, May 04, 2022, 10:05 AM

LIC की किस कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

Nifty 50 में लिस्टेड कंपनियों में LIC के पास सबसे बड़ा स्टेक ITC में है. ITC में कंपनी की 15.84% हिस्सेदारी है. वहीं, एशियन पेंट्स में LIC की 2.04% के साथ सबसे कम हिस्सेदारी है.

Wed, May 04, 2022, 10:01 AM

LIC: कितनी कंपनियों में है हिस्सेदारी?

LIC के पास NSE, BSE पर लिस्टेड 235 कंपनियों में हिस्सेदारी है. NIFTY-50 की 50 कंपनियों में से 17 कंपनियों में LIC का हिस्सा है. वहीं, NSE 100 में से 45 कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी है.

Wed, May 04, 2022, 09:58 AM

LIC IPO Ki PathShala: पॉलिसी होल्डर का अधिकतम कितने लॉट?

Wed, May 04, 2022, 09:51 AM

दूसरी कंपनियों के मुकाबले LIC का वैल्यूएशन

Company Mcap/ IEV VNB Margins %Solvency Ratio
HDFC Life 4.1 27.4 1.76
SBI Life 2.8 25.9 2.05

ICICI Pru

2.4 28 2.05
LIC 1.1 9.3 1.83

Wed, May 04, 2022, 09:37 AM

देश में अब तक के सबसे बड़े IPO

कंपनी  साइज (करोड़) IPO की तारिख
LIC ₹20557 4-9 May, 2022
Paytm ₹18300 8-10 Nov,2021

Coal India

₹15475 18-21 Oct,2010
Reliance Power ₹11563 15-18 Jan,2008
General Insurance ₹11372 11-13 Oct,2017
SBI Card ₹10354 2-5 Mar,2020

Wed, May 04, 2022, 09:36 AM

Anil Singhvi से जानिए काम की बात

एक पैन कार्ड पर एक से ज्यादा एप्लीकेशन लगा सकते है. रिटेल कैटेगरी से ₹45 का डिस्काउंट मिलेगा. पॉलिसी होल्डर कैटेगरी में ₹60 का डिस्काउंट मिलेगा. एम्प्लॉई कैटेगरी में भी ₹45 का डिस्काउंट मिलेगा. रिटेल और HNI कैटेगरी में एक साथ ना लगाएं.

Wed, May 04, 2022, 09:30 AM

LIC IPO Ki PathShala: क्या 1 पैन कार्ड पर 2 कैटेगरी में एप्प्लीकेशन होगी?

Wed, May 04, 2022, 09:23 AM

LIC IPO Ki PathShala: पॉलिसी और पैन कार्ड लिंक्ड है या नहीं, यहां चेक करें

Wed, May 04, 2022, 09:19 AM

कर्मचारियों के लिए भी अलग से रखी गई है कैटेगरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिटेल और पॉलिसीहोल्डर्स के अलावा कर्मचारियों के लिए भी अलग से कैटेगरी रखी गई है. आप जिस कैटेगरी में आते हैं उसमें अप्लाई कर सकते हैं. उसी के हिसाब से आपके टोटल अमाउंट में डिस्काउंट मिलेगा.

Wed, May 04, 2022, 09:08 AM

Raymond  

  • कंपनी का कंज्यूमर केयर कारोबार खरीद सकता है Good Glamm group  
  • कुल डील Rs 2500 से 2800 करोड़ रुपए की हो सकती है 
  • डील के बाद कंपनी में Raymond के प्रमोटर का होगा माइनॉरिटी हिस्सा 

Wed, May 04, 2022, 09:05 AM

खुल गया LIC IPO का ऑफर

LIC IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. फिलहाल प्री-बिडिंग में पैसा लगाया जा सकता है. शेयर मार्केट ओपन होते ही अपने आप इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई हो जाएगा. ब्रोकर के पोर्टल पर पॉलिसीहोल्डर्स के लिए अलग कॉलम है और रिटेल-HNI कैटेगरी अलग दिखाई देगी. आप दोनों में किसी भी कैटेगरी में पैसा लगा सकते हैं.

Wed, May 04, 2022, 08:33 AM

कब होगी LIC के शेयरों की लिस्टिंग?

कंपनी के शेयर की लिस्टिंग NSE और BSE पर 17 मई 2022 को होगी. एंकर निवेशकों को इसका जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 9 मई तक पैसा लगाने का मौका है. LIC के IPO के लिए रजिस्ट्रार Kfin Technologies लिमिटेड है.

Wed, May 04, 2022, 08:31 AM

क्या एक एप्लिकेशन में एक से ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है?

LIC IPO में पॉलिसी होल्डर, कर्मचारियों और रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investor) के लिए डिस्काउंट तय किया गया है. लेकिन, क्या इसमें एक ही व्यक्ति एक से ज्यादा बार डिस्काउंट का फायदा उठा सकता है? अनिल सिंघवी के मुताबिक, हर व्यक्ति को सिर्फ एक ही डिस्काउंट मिलेगा. आप रिटेल इन्वेस्टर, पॉलिसी होल्डर या कर्मचारी कोटा में से किसी एक का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप तीनों कैटेगरी का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको तीन अलग-अलग कैटेगरी में एप्लिकेशन डालना होगा.

 

Wed, May 04, 2022, 08:30 AM

LIC IPO: क्या एक से ज्यादा पॉलिसी होने पर मिलेगा ज्यादा डिस्काउंट?

ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल है कि अगर आपके पास एक से ज्यादा LIC पॉलिसी है, तो क्या एप्लिकेशन पर एक से ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा? अनिल सिंघवी ने बताया कि पॉलिसी होल्डर कोटा में एक ही एप्लिकेशन लगा सकते हैं. ऐसा नहीं हो सकता है कि आपके पास 10 पॉलिसी हैं, तो आप 2-2 लाख के 10 एप्लिकेशन डाल दें. एक पॉलिसीहोल्डर कोटा में सिर्फ एक ही एप्लिकेशन कर सकता है. 

Wed, May 04, 2022, 08:26 AM

LIC IPO: अप्लाई करने या अलॉटमेंट को लेकर कोई सवाल हो तो यहां मिलेगा जवाब

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के मुताबिक, LIC IPO को लेकर अगर आपके कोई सवाल है, तो आप हमसे पूछ सकते हैं. इसके अलावा, आईपीओ के रजिस्‍ट्रार KFin टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड और लीड मैनेजर ICICI सिक्‍युरिटीज से भी ईमेल या फोन के जरिए अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजिस्‍ट्रार: KFin टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड

टेलीफोन नंबर: +914067162222

ई-मेल: lic.ipo@kfintech.com

टोल-फ्री नंबर: 1800 3094 001

Wed, May 04, 2022, 08:25 AM

LIC IPO: 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी कर सकते हैं निवेश

अनिल सिंघवी ने बताया अगर आपके 18 साल से कम उम्र के नाम कोई पॉलिसी हो, जिसका भुगतान भले ही आप करते हैं, लेकिन जिसके नाम से पॉलिसी हो वही निवेश कर सकता है. उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट में माइनर भी अकाउंट रख सकता है. उसके नाम पर डीमैट अकाउंट भी खोला जा सकता है. पैरेंट्स किसी माइनर के गार्जियन के तौर पर उसका अकाउंट मैनेज करते हैं. यही स्थिति इस आईपीओ में भी है. 

 

Wed, May 04, 2022, 08:21 AM

LIC IPO: ऑनलाइन या ऑफलाइन- कैसे करें अप्‍लाई?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि LIC IPO में फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से एप्‍लीकेशन लगा सकते हैं. आज के समय में ज्‍यादातर डिजिटल तरीका ही निवेशक अपना रहे हैं. इसका मतलब यह नहीं कि आप फॉर्म भरकर ऑफलाइन मोड अप्‍लाई नहीं कर सकते हैं. IPO के लिए फिजिकल मोड में फॉर्म भरकर दे सकते हैं लेकिन आपको पैसा डिजिटल ही देना होगा. पैसा देने के दो ही तरीके हैं. पहला, आप एप्‍लीकेशन सपोर्टेड ब्‍लॉक्‍ड अमाउंट (ASBA) का इस्‍तेमाल करिए. उसके जरिए आप अपना अमाउंट ब्‍लॉक करा सकते हैं. दूसरा, UPI मोड के जरिए किसी भी मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं.

Wed, May 04, 2022, 08:18 AM

एंकर निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

LIC के IPO को एंकर निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपए का पूर्ण अभिदान मिला है. PTI के मुताबिक, एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपए के शेयर रिजर्व थे. इस सेगमेंट में IPO फुली सब्‍सक्राइब हो गया. 

Wed, May 04, 2022, 08:13 AM

LIC IPO: HNI कैटेगरी में बदलाव लागू होंगे या नहीं?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि LIC IPO पर नया HNI कोटा सिस्‍टम लागू नहीं होगा. दरअसल, SEBI ने HNI के लिए 2 से 10 लाख रुपए तक की एक नई कैटेगरी बनाई है. नई HNI पॉलिसी लागू हुई है. लेकिन, इसमें एक अहम बात यह है कि बड़े IPO पर यह कैटगेरी अभी लागू नहीं हुई है. अगर 10 हजार करोड़ से बड़े साइज का IPO है, तो उसके लिए HNI के नए नियम 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे. इसलिए LIC के लिए कोई बदलाव नहीं है. 2 लाख से नीचे रिटेल निवेशक और 2 लाख से ऊपर HNI कोटा लागू है.

Wed, May 04, 2022, 08:07 AM

LIC IPO: किन पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेगा एलआईसी आईपीओ में डिस्काउंट

ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक, अगर आपके पास LIC IPO का DRHP फाइल करने के दिन यानि कि 13 फरवरी, 2022 के पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कोई भी पॉलिसी ली थी तो आप इस IPO में डिस्काउंट के हकदार हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी पॉलिसी कितनी पुरानी है और उसका साइज क्या है. ऐसा नहीं है कि LIC की छोटी पॉलिसी को कम डिस्काउंट मिलेगा और बड़ी पॉलिसी को ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा. LIC IPO में सभी पॉलिसी होल्डर एक समान हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप साल का कितना प्रीमियम देते हैं या पॉलिसी कितनी पुरानी है.

Wed, May 04, 2022, 08:04 AM

फिजिकल और डिजिटल तरीके से कर सकते हैं अप्लाई

LIC IPO में सरकार अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है. LIC IPO में निवेशकों को फिजिकल और डिजिटल दोनों तरीके से अप्लाई करने का मौका मिल रहा है.

Wed, May 04, 2022, 08:02 AM

सरकार जुटाएगी 21,000 करोड़ रुपए

सरकार इस इश्‍यू में ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए अपनी 3.5% हिस्‍सेदारी कंपनी में घटाएगी. सरकार का प्‍लान इस ऑफर से करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था जन्मदिन

छोटे बिजनेस से अर्थव्यवस्था को मिल रही रफ्तार, इस बात को सच साबित करते हैं MSME के ये आंकड़े

दिल का दौरा पड़ने से इस Startup Founder की मौत, महज 42 साल थी उम्र,दीपिका पादुकोन ने भी इस कंपनी में लगाए हैं पैसे