LIC IPO Subscription Status Live: पहला दिन- पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा 1.8 गुना भरा, कुल सब्सक्रिप्शन 60% हुआ
04:42 PM IST
- LIC IPO को बंपर रिस्पॉन्स
- पॉलिसीहोल्डर कोटा पहले दिन 100% भरा
- IPO का कुल हिस्सा 0.29 गुना सब्सक्राइब
- रिटेल हिस्सा भी 0.32 गुना सब्सक्राइब
live Updates
LIC IPO Subscription Live Updates: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) के IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. पॉलिसीहोल्डर का कोटा अभी तक 1.4 गुना भर चुका है. मतलब पहले ही दिन 100% से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं, IPO को कुल सब्सक्रिप्शन 41% हो चुका है.निवेशकों को 9 मई तक इसमें पैसा लगाने का मौका मिलेगा. LIC IPO का प्राइस बैंड ₹902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है. रिटेल कैटेगरी से लेकर पॉलिसीहोल्डर्स भी इसमें पैसा लगा सकते हैं. अलग-अलग कैटेगरी के लिए डिस्काउंट भी रखा गया है. रिटेल और एलिजिबल कर्मचारियों के लिए ₹45 प्रति शेयर और पॉलिसी धारकों के लिए ₹60 प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया गया है. भारत सरकार अपने IPO ऑफर से ₹ 21,008 जुटाना चाहती है. जो पूरी तरह से 100 फीसदी OFS (ऑफर फॉर सेल) है. निवेशक आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन कर सकते हैं. IPO के एक लॉट में 15 LIC Shares शामिल हैं. निवेशक LIC IPO में न्यूनतम एक लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन करने की अनुमति है.
LIC IPO में कर्मचारियों का हिस्सा भी पूरी तरह भरा
LIC IPO का कुल 60% हिस्सा भरा, पॉलिसीहोल्डर कोटा 1.8 गुना सब्सक्राइब हुआ
LIC IPO के लिए कैसे करें SBI YONO से अप्लाई
2 बजे तक NII कैटेगरी का हिस्सा 0.09 गुना भर चुका है. वहीं, कुल सब्सक्रिप्शन 41% हुआ है.
BREAKING NEWS RBI ने रेपो रेट 0.40% बढ़ाया, रेपो रेट बढ़कर 4.40% हुआ
RBI का बड़ा ऐलान
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा - ग्लोबल इकोनॉमी की स्थिति बिगड़ती जा रही है.
LIC IPO: अप्लाई करें या नहीं, जानिए अनिल सिंघवी की राय
LIC IPO को मिल रहा बंपर रिस्पॉन्स
12.15 बजे तक IPO कुल 0.29 गुना सब्सक्राइब
पॉलिसीहोल्डर का कोटा पूरी तरह सब्सक्राइब
रिटेल कैटेगरी में 0.32 गुना सब्सक्राइब
कर्मचारियों का हिस्सा 0.49 गुना भरा
LIC IPO Subscription Status
पॉलिसी होल्डर कोटा पूरी तरह से भरा. पहले दिन 12.30 बजे तक 100% भरा.
NIFTY 100 में LIC की सबसे ज्यादा और कम हिस्सेदारी
LIC के पास यहां भी ITC में 15.84% हिस्सेदारी है. वहीं, L&T में 12.04% के साथ दूसरी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. कंपनी के पास INDUS TOWER 2.03% के साथ सबसे कम हिस्सेदारी है.
LIC दो लिस्टेड कंपनियों में प्रोमोटर है
IDBI Bank 49.24%
LIC Housing Fin. 45.24%
LIC की Nifty 50 कंपनियों में हिस्सेदारी
Asian Paints | 2.04 |
Axis Bank | 8.15 |
Cipla | 3.63 |
Coal India | 11 |
ICICI Bank | 7.92 |
IndusInd Bank | 5.36 |
Infosys | 5.77 |
ITC | 15.84 |
Nestle India | 2.42 |
NTPC | 10.36 |
Shree Cement | 2.39 |
TCS | 3.69 |
Tata Consumer | 4.65 |
Tata Motors | 4.75 |
Tata Steel | 6.47 |
Tech Mahindra | 4.84 |
UPL | 9.85 |
LIC की किस कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
Nifty 50 में लिस्टेड कंपनियों में LIC के पास सबसे बड़ा स्टेक ITC में है. ITC में कंपनी की 15.84% हिस्सेदारी है. वहीं, एशियन पेंट्स में LIC की 2.04% के साथ सबसे कम हिस्सेदारी है.
LIC: कितनी कंपनियों में है हिस्सेदारी?
LIC के पास NSE, BSE पर लिस्टेड 235 कंपनियों में हिस्सेदारी है. NIFTY-50 की 50 कंपनियों में से 17 कंपनियों में LIC का हिस्सा है. वहीं, NSE 100 में से 45 कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी है.