• होम
  • मार्केट्स
  • Gold Rate Updates Today: वायदा बाजार में चमका सोना; 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 58700 रुपए के पार, जानें ताजा अपडेट्स

Gold Rate Updates Today: वायदा बाजार में चमका सोना; 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 58700 रुपए के पार, जानें ताजा अपडेट्स

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: March 22, 2023, 05.36 PM IST,

gold rate today on 22nd march live updates mcx price bullion market news here you check international gold rate details

Gold Rate Updates Today: सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ने से कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि के पहले दिन घरेलू वायदा बाजार में तेजी है. हालांकि, गोल्ड की कीमतें ऊपरी स्तरों से अभी भी नीचे हैं. सोना रिकॉर्ड हाई से करीब 2 हजार रुपए नीचे आ गया है. फिलहाल निवेशकों की नजर ब्याज दरों पर US FED के फैसलों का इंतजार है. मीटिंग का फैसला आज रात साढ़े 11 बजे आएगा. MCX पर सोना 50 रुपए की मजबूती के साथ 58628 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है.

हाइलाइट्स

Wed, Mar 22, 2023, 03:58 PM

Silver Rate Today: चांदी में भी आई तेजी

MCX पर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. चांदी का रेट बुधवार को निचले स्तर से रिकवरी हुई है. फिलहाल 68740 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है.

Wed, Mar 22, 2023, 03:54 PM

Gold Price in Sarafa Market: दिल्ली के सर्राफा मार्केट में सस्ता हुआ सोना

सर्राफा बाजार में सोना 480 सस्ता हो गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 10 ग्राम सोने का भाव 58,770 रुपए हो गया है. इसी तरह चांदी भी 345 रुपए गिरकर 68,850 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई है.

Wed, Mar 22, 2023, 11:38 AM

Gold या Sensex, कौन होगा सबसे पहले 1 लाख पार?

 

Wed, Mar 22, 2023, 10:11 AM

Gold Price LIVE: सोना रिकॉर्ड हाई से फिसला 

वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 2 हजार रुपए नीचे गिरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाजिर बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 3% GST के साथ ₹60000 के पार

 

Wed, Mar 22, 2023, 10:09 AM

Gold Rate LIVE Updates: MCX पर सोना ऊपरी स्तरों से लुढ़का

MCX पर सोना ऊपरी स्तरों से फिसल गया है. 10 ग्राम सोने की कीमत 41 रुपए गिरकर 58538 रुपए के भाव पर पहुंच गया है.

Wed, Mar 22, 2023, 09:12 AM

Gold Price Today: सोने के लिए अहम ट्रिगर्स

ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम के हालात से सेफ हेवेन की मांग बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेजरी यील्ड में एक्शन से सोने की कीमतों पर असर

US FED की ब्याज दरों पर फैसला

 

Wed, Mar 22, 2023, 09:09 AM

Silver Rate Today: चांदी की कीमतों में उछाल

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर चांदी 226 रुपए चढ़कर 68620 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही.

Wed, Mar 22, 2023, 08:17 AM

Gold Rate LIVE: सोने की सुस्त शुरुआत

कमोडिटी मार्केट में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर सोना 36 रुपए महंगा हो गया है. 10 ग्राम सोने का भाव 58615 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

Wed, Mar 22, 2023, 08:16 AM

Gold Price LIVE: इंटरनेशनल मार्केट में लुढ़का सोना

बीते सत्र $47 की गिरावट, 1 साल के ऊपरी स्तर से करीब $70 का करेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 मार्च को सोना $2015 के पास पहुंचा था, जो 1 साल का सबसे ऊपरी स्तर है

 

Wed, Mar 22, 2023, 08:15 AM

Gold Sarafa Rate: सोने-चांदी की कीमतों में रही गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 470 रुपए सस्ता होकर  59480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ

चांदी की कीमत में 420 रुपए की कमी दर्ज की गई. भाव 68550 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन