• होम
  • मार्केट्स
  • Gold Rate Today LIVE: सोने और चांदी की कीमतों ने फिर बढ़ी उड़ान, 10 ग्राम गोल्ड का भाव हुआ बजट के बाहर

Gold Rate Today LIVE: सोने और चांदी की कीमतों ने फिर बढ़ी उड़ान, 10 ग्राम गोल्ड का भाव हुआ बजट के बाहर

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: March 24, 2023, 04.03 PM IST,

Gold Rate Today LIVE: विदेशी बाजारों के साथ-साथ घरेलू वायदा बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल है.

Gold Rate Today LIVE: सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर उड़ा भर दी है. यूरोप में बढ़ता बैंकिंग संकट से बुलियन मार्केट में जान भर दी है. रिकॉर्ड हाई से करीब 2000 रुपए सस्ता होने के बाद सोना फिर से 59750 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना 2000 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गया है.

यही नहीं सोने की कीमतें आने वाले दिनों में और भी बढ़ने की आशंका है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने हाउस गोल्डमैन सैश ने गोल्ड पर अपसाइड का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक आगे सोना 2050 डॉलर प्रति ऑन्स के स्तर पर जाएगा. जाहिर है अगर विदेशी बाजारों में सोना चढ़ेगा तो घरेलू मार्केट में भी इसका असर देखने को मिलेगा. 

हाइलाइट्स

Fri, Mar 24, 2023, 03:50 PM

Gold Rate Today: सोने और चांदी कीमतों में उछाल

MCX पर सोना दिन के सबसे ऊपरी स्तरों पर पहुंचा. सोना 308 रुपए महंगा होकर 59873 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमतें भी 590 रुपए चढ़ गई हैं. एक किलो चांदी का भाव वायदा बाजार में 70802 रुपए हो गया है.

Fri, Mar 24, 2023, 01:07 PM

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में क्यों आई तेजी?

ग्लोबल बैंकिंग चिंताओं से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक UBS और क्रेडिट सुईस अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के जांच के दायरे में आ गए हैं. इसमें आरोप है कि फाइनेंशियल प्रोफेशनल्स रूस के खास वर्ग को प्रतिबंधों से बचाने में मदद कर रहे.

Fri, Mar 24, 2023, 11:26 AM

Gold Price Today: बिना GST के सोने का भाव

Fri, Mar 24, 2023, 09:13 AM

Gold Rate Today: सोने और चांदी के लिए अहम खबर

  • डॉलर इंडेक्स 102 के पार
  • 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.4% पर
  • गोल्मैन सैश ने गोल्ड पर ₹2050 का टारगेट 

Fri, Mar 24, 2023, 09:10 AM

Gold Rate Today LIVE: MCX पर सोने और चांदी फिसले

वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. MCX गोल्ड 65 रुपए टूटकर 59500 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. चांदी भी 60 रुपए टूटकर 70150 रुपए प्रति किलोग्राम के पास ट्रेड कर रहा है. 

Fri, Mar 24, 2023, 09:01 AM

Gold Rate Today LIVE: सर्राफा बाजार में उछला सोना

राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 450 रुपए का उछाल दर्ज किया गया.यह 59350 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी की कीमत में भी 815 रुपए की मजबूत आई, जोकि69800 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

शुक्रवार को कमाई के लिए खरीदें यह स्मॉल फाइनेंस बैंक स्टॉक, भागने के लिए है तैयार; जानें टारगेट डीटेल

तो क्या बदल जाएगा देश में GDP कैलकुलेशन का फॉर्मूला? 2011-12 नहीं ये साल हो सकता अब बेस ईयर

आसान नहीं होगी One Nation One Election की राह, कांग्रेस ही नहीं मोदी सरकार के लिए परेशानी खड़ी करेंगे ये 15 दल