Gold Price Today: सोने-चांदी में करीब 1 फीसदी की गिरावट, 10 ग्राम सोने के लिए चुकाना होगा इतना पैसा
Gold Price Today LIVE 27th march 2023 mcx gold sarafa bazar sone ka bhav silver price today here You check 10 gram gold rate details
Gold Price Today LIVE: बुलियन मार्केट में सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. शाम 5 बजे के आसपास घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव करीब 600 से ज्यादा रुपए की गिरावट है तो वहीं चांदी भी आधा परसेंट फिसली हुई है. ग्लोबल बैंकिंग संकट को लेकर रेगुलेटरीज एक्शन से कीमतों में नरमी देखने को मिल रहा. डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती से कीमतों में एक्शन देखने को मिल रहा है.
हाइलाइट्स
Mon, Mar 27, 2023, 09:13 AM
सोने-चांदी की चमक फीकी
MCX पर सोना 58850 के नीचे लुढ़का
COMEX पर भाव $1,964 के नीचे
सोने में 450 रुपए की गिरावट
MCX पर चांदी 70,100 रुपए के नीचे लुढ़की
ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली हावी
Mon, Mar 27, 2023, 09:12 AM
Gold Price Today LIVE: सोने की कीमतों में आई नरमी
MCX पर गोल्ड 116 रुपए सस्ता होकर 59157 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है
MCX सिल्वर भी 112 रुपए गिरकर 70299 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है
Mon, Mar 27, 2023, 07:55 AM
Gold Price LIVE: सोने की रिटेल सेलिंग प्राइस
Mon, Mar 27, 2023, 07:54 AM
Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी में क्या करें?
अमित सजेजा की राय
GOLD: SELL MCX APRIL AT 59800 SL 60100 TGT 59300
SILVER: SELL MCX MAY AT 71000 SL 71800 TGT 69700
Mon, Mar 27, 2023, 06:54 AM
Gold Price Today LIVE: इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. सोना 1978 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी हल्की गिरावट के साथ 23.30 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर पहुंच गई है.
Mon, Mar 27, 2023, 05:51 AM
Gold Price Outlook: कहां तक जाएगा सोना का भाव?
कमोडिटी बाजार के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता की मानें तो सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि डॉलर में आई कमजोरी से सोने की कीमतों के सपोर्ट मिल रहा. इसमें आगे भी कमजोरी देखने को मिल सकती है. उन्होंने ट्रेडर्स को MCX सोने और चांदी पर खरीदारी की राय दी. सोने के लिए 58300 रुपए का मजबूत सपोर्ट है, जबकि 59800 और 60400 रुपए का रेजिस्टेंस है.
Mon, Mar 27, 2023, 05:50 AM
Gold Rate Today LIVE: सोने में क्यों आई तेजी?
बुलियन मार्केट के लिए बीते हफ्ते कई अहम ट्रिगर्स रहें. जिसके चलते एक्शन देखने को मिला. इसमें FOMC ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया. डॉलर की कीमतों में नरमी आई और ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम के हालात और बुरे हुए. दुनियाभर में आर्थिक अस्थिरता के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग में इजाफा हुआ. इससे सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला.
Mon, Mar 27, 2023, 05:47 AM
Gold Price LIVE: पिछले हफ्ते सोने और चांदी में रही तेजी
बीते हफ्ते सोने और चांदी दोनों में ही रेंज बाउंड एक्शन दिखा. पॉजिटिव ट्रेंड के चलते कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में कॉमैक्स पर सोना 2009 डॉलर प्रति ऑन्स तक पहुंचा. जबकि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1976.90 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर बंद हुआ था.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.