• होम
  • मार्केट्स
  • Muhurat Trading Updates: 355 अंकों के उछाल के साथ 65259 पर सेंसेक्स और Nifty 19525 पर बंद

Muhurat Trading Updates: 355 अंकों के उछाल के साथ 65259 पर सेंसेक्स और Nifty 19525 पर बंद

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 12, 2023, 07.25 PM IST,

Diwali 2023 Muhurat Trading Live Updates Sensex Nifty Anil Singhvi stocks investment NSE

Muhurat Trading Updates: पूरे देश में दिवाली की धूम है. चारों तरफ खुशियों और जश्न का माहौल है. दिवाली को निवेश के लिहाज से सबसे शुभ माना जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार में तेजी रही. निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 19525 और सेंसेक्स 65259 अंकों पर बंद हुआ. कोल इंडिया, UPL, इन्फोसिस, आयशर मोटर और विप्रो निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स रहे.  ब्रिटानिया, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल में गिरावट रही.

हाइलाइट्स

Sun, Nov 12, 2023, 07:23 PM

अच्छे रिटर्न के लिए लंबी अवधि का निवेश करें

Sun, Nov 12, 2023, 07:22 PM

मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार में जबरदस्त तेजी रही. निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 19525 और सेंसेक्स 65259 अंकों पर बंद हुआ.

Sun, Nov 12, 2023, 07:04 PM

अगले 10-15 साल तेजी के होंगे: रामदेव अग्रवाल

Sun, Nov 12, 2023, 07:03 PM

अनिल सिंघवी ने SBFC Finance को चुना

अनिल सिंघवी ने SBFC Finance को अगली दिवाली के लिहाज से चुना है. टॉप क्लास और साफ छवि वाले और अनुभवी प्रोमोटर्स हैं. देशभर में मौजूदगी के साथ MSME फाइनेंस में लीडर. शानदार ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड, पिछले 4 साल में AUM CAGR 44% . 3 साल में साइज 2x होने का अनुमान. अगली दिवाली तक का लक्ष्य 120 / 145.

Sun, Nov 12, 2023, 06:45 PM

अगला एक साल बाजार के लिए बेहद शानदार रहने की उम्मीद

Sun, Nov 12, 2023, 06:45 PM

अनिल सिंघवी ने क्यों दी United Spirits में खरीदारी की राय

Sun, Nov 12, 2023, 06:34 PM

अनिल सिंघवी ने United Spirits को चुना

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने United Spirits को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है.Diagio के टेकओवर के बाद टर्नअराउंड की कहानी बाकी है. प्रॉफिट, ग्रोथ में जोरदार टर्नअराउंड. UK FTA डील जल्द होगी जिसका फायदा मिलेगा. वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत होगी और प्रीमियम सेगमेंट में शेयर बढ़ेगा. सामाजिक स्वीकार्यता बढ़ने से भारतीय कारोबार की ग्रोथ तेज हुई. ये दूसरा ITC होगा, slow and steady. अगर इंडिया में लिकर FMCG प्रोडक्ट्स की तरह बिक रहा है तो ये कंपनी मल्टी बैगर हो सकती है. 1 साल का लक्ष्य 1400 / 1550. तीन साल के लिए होल्ड करें.

Sun, Nov 12, 2023, 06:23 PM

अनिल सिंघवी ने Share India Securities को क्यों चुना?

Sun, Nov 12, 2023, 06:04 PM

भारतीय बाजार कब बनाएंगे LIFE HIGH?

Sun, Nov 12, 2023, 05:43 PM

अनिल सिंघवी ने आरती इंडस्ट्रीज के लिए क्या टारगेट दिया?

बेंजीन बिजनेस के लिए ग्लोबली और लोकली बुरा समय खत्म. मांग सुधरने के शुरुआती संकेत. मार्जिन फिर 18-20% रेंज में पहुंचने का अनुमान.  सितंबर 2024 में बड़ा विस्तार पूरा होगा जो कंपनी के लिए बड़ा बूस्टर होगा. आकर्षक वैल्युएशंस: अगले साल का प्रॉफिट करीब `1200 Cr, 15 PE FY25 पर ट्रेड कर रहा है शेयर. बड़ी खर्च बचत के चलते मैनेजमेंट का FY24 EBITDA गाइडेंस `1000 Cr, FY25 का `1700 Cr. ये शेयर AB कैपिटल की तरह slow and steady परफॉर्म करेगा. अगली दिवाली तक का लक्ष्य 675 / 800.  3 साल का लक्ष्य 1200 रुपए है.

Sun, Nov 12, 2023, 05:41 PM

भारतीय बाजार पर अनिल सिंघवी की राय

मार्केट गुरु ने कहा कि नया हाई बनने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव बुरे नहीं रहे तो ग्लोबल मार्केट्स को आउटपरफॉर्म करेगा इंडिया. निफ्टी का मजबूत सपोर्ट 18000-18500. निफ्टी की ऊपरी रेंज 21000-21500. अज्ञात रिस्क: अगर ग्लोबल मार्केट में किसी वजह से बड़ी गिरावट आई तो बाजार पर दबाव दिखेगा. ज्ञात रिस्क: अगर लोकसभा चुनाव में इस सरकार की वापसी नहीं हुई तो निगेटिव सेंटिमेंट बनेगा.

 

Sun, Nov 12, 2023, 05:41 PM

अनिल सिंघवी ने बताया कहां बनेगा पैसा

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कहां फार्मा में अभी भी तेजी होगी. केमिकल शेयरों की री-रेटिंग हो रही है. IT और AI से जुड़ी कंपनियों में खरीदारी का मौका ह. शराब और यार्न वाली टेक्सटाइल कंपनियों में तेजी. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म देने वाली कंपनियां अच्छी रहेंगी.

Sun, Nov 12, 2023, 05:24 PM

अनिल सिंघवी ने बताया कहां बनेगा पैसा

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कहां फार्मा में अभी भी तेजी होगी. केमिकल शेयरों की री-रेटिंग हो रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IT और AI से जुड़ी कंपनियों में खरीदारी का मौका ह. शराब और यार्न वाली टेक्सटाइल कंपनियों में तेजी

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म देने वाली कंपनियां अच्छी रहेंगी.

Sun, Nov 12, 2023, 05:23 PM

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...

Sun, Nov 12, 2023, 04:59 PM

सोच-समझ कर करें निवेश- BSE CEO

BSE के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुंदरम राममूर्ति ने सभी दर्शकों को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नया संवत सभी के लिए लाभदायक हो. आनेवाले दिन में मार्केट सबको शुभ और लाभ पहुंचाए. भारत देश में काफी तरक्की हो रही है. देश का सही नेतृत्व हो रहा है. ऐसे में निवेशकों को सोच कर समझकर निवेश करना चाहिए.

Sun, Nov 12, 2023, 04:58 PM

भारतीय बाजार के लिए  Samvat 2080 कैसा रहेगा?

Axis Securities के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO प्रणव हरिदासन ने कहा कि भारत की इकोनॉमी इस समय ग्रोथ को लेकर स्वीट स्पॉट पर है. ग्लोबल चैलेंज के बावजूद यह लचीलापन दिखा रही है. Samvat 2080 ग्लोबल इकोनॉमी के लिए अहम होगा. लंबे समय तक हाई इंटरेस्ट रेट, हायर बॉन्ड यील्ड, जियो पॉलिटिकल क्राइसिस,  क्रूड ऑयल में वोलाटिलिटी इस समय बड़ी चुनौती है. घरेलू स्तर पर भारत की इकोनॉमी मजबूती दिखा रही है. बैंकिंग सेक्टर में अच्छा सुधार आया है. कॉर्पोरेट्स का बैलेंसशीट बेहतर हुआ है. भारतीय बाजार अगले 2-3 सालों तक डबल डिजिट में ग्रोथ रेट मेंटेन रखने की स्थिति में है.

Sun, Nov 12, 2023, 04:52 PM

शाम को 6:00 से 6:08 बजे होगा Pre-Open ट्रेडिंग सेशन. शाम 6:15 से 7:15  बजे होगी Muhurat Trading.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

2 करोड़ से अधिक किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया, 31 दिसंबर तक है रबी फसलों का बीमा कराने का मौका

Smallcap Stock पर बुलिश टारगेट, एक्सपर्ट ने कहा- पोर्टफोलियो में रखें ये शेयर

Christmas 2024: क्रिसमस ट्री का ईसाह मसीह से क्‍या है कनेक्‍शन! हर साल क्रिसमस पर इसे क्‍यों सजाया जाता है?