Stock Market updates: LTCG में राहत न मिलने से बाजार निराश, सेंसेक्स 405 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 127 अंक नीचे
Union Budget 2020 Stock Market Live Updates- वित्त मंत्री आम बजट पेश कर रही हैं. आम आदमी से लेकर शेयर बाजार की भी नजर बजट में होने वाले ऐलान पर रहेगी. बजट से पहले पूरे हफ्ते बाजार में थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है.
Union Budget 2020 Live Updates: वित्त मंत्री आम बजट पेश कर रही हैं. बजट से पहले शुक्रवार को बाजार में उठापटक देखने को मिली है. पिछले दो दिनों से बाजार में गिरावट हावी है. आज शेयर बाजार की चाल आम बजट से तय होगी. बाजार को भी सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. अगर वित्त मंत्री बाजार के लिए पॉजिटिव अनाउंसमेंट करती हैं तो बाजार में शानदार तेजी देखने तो मिल सकती है. बाजार से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग से साथ जुड़े रहें...
13:38 बजे: सेंसेक्स 533 अंक गिरा
सेंसेक्स 533 अंक लुढ़क गया है इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 40194 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी इंडेक्स 168 अंक गिरकर 11793 कारोबार कर रहा है.
13:32बजे:
LTCG (Long Term capital gain) में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
13:25 बजे: दिन के निचले स्तर पर पहुंचा बाजार
दिन के निचले स्तर पर पहुंचा बाजार. वित्तीय घाटे के लक्ष्य में हुए बदलाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्स 482 अंक फिसला है. वहीं, निफ्टी 149 अंक गिरा है.
13:14 बजे:
DDT को पूरी तरह से हटा दिया है. वित्त मंत्री ने DDT खत्म करने का ऐलान किया. सरकार के इस ऐलान से कोलगेट के शेयरों में तेजी आई है. कंपनियों को डिविडेंड पर टैक्स नहीं देना होगा.
13:10 बजे: टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव
इनकम टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव हुआ है. 5 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं है. 5 लाख से 7.5 लाख तक की आय पर अब आपको 10 फीसटी टैक्स देना होगा.
12:55 बजे: आएगा LIC का IPO
सरकार LIC का आईपीओ लाएगी. बजट में वित्त मंत्री ने आईपीओ लाने की घोषणा की है. सरकार के इस ऐलान के बाद LIC HSG Fin के शेयरों में तेजी आई है.
12:48 बजे: IDBI बैंक में सरकार बेचेगी हिस्सा
IDBI बैंक में सरकार अपना हिस्सा बेचेगी. बजट में इस खबर की घोषणा के बाद IDBI बैंक के शेयरों में तेजी आई है.
12:45 बजे:
बैंक डूबा तो 5 लाख तक के डिपॉजिट वापस मिलेंगे.
12:40 बजे:
देश की जनता को मिलेगा पीने का साफ पानी. सरकार के इस ऐलान के बाद ion exchange share और Indian Hump के शेयरों में तेजी आई है.
12:15 बजे: लाल निशान में पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी
बजट स्पीच के बीच बाजार में आई बिकवाली सेंसेक्स 112 अंक गिर गया है. निफ्टी इंडेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ 11,925 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
12:04 बजे:
बजट में वित्त मंत्री ने जलजीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ आवंटित करने की घोषणा की है. सरकार की इस घोषणा के बाद welspun corp के शेयरों में भी तेजी आई है.
11:52 बजे: IRCTC के शेयरों में आई तेजी
रेलवे 'किसान रेल' चलाएगी. किसान रेल में रेफ्रिजरेटेड बोगियां होंगी. वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद IRCTC के शेयरों में तेजी आई है.
11:48 बजे:
आज ट्रेंडिंग स्टॉक्स में SBI, Saregama India, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, IRCTC, यस बैंक के शेयर शामिल हैं.
11:45 बजे
शिक्षा में विदेशी निवेश को मंजूरी मिली है, जिसके बाद एनआईआईटी लिमिटेड और करियर प्वाइंट के शेयरों में आई तेजी.
11:30 बजे:ऑटो सेक्टर में हो रही खरीदारी
ऑटो शेयरों में खरीदारी हो रही है. मारुति सुजुकी इंडिया, बॉश, अपोलो टायर्स, एमएंडएम के शेयरों में शानदार तेजी आ रही है.
11:25 बजे:रियल्टी शेयरों में आई तेजी
रियल्टी शेयरों में आई तेजी. इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, सोभा, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, डीएलएफ, ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में शानदार खरीदारी हो रही है.
11:15 बजे:
भारत दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है: FM Nirmala Sitharman
मोदी सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में कामयाब रही: FM Nirmala Sitharman
11:11 बजे:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट 2020 स्पीच शुरू की है. इसी बीच सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़ गया है. वहीं, निफ्टी 12,000 के पार कारोबार कर रहा है.
11:01 बजे:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया.
10:52 बजे: इंट्राडे कॉल
इंट्राडे कॉल: वोल्टास 712 रुपए के टारगेट के लिए खरीदें. इस शेयर में 690 रुपए का स्टॉपलॉल लगाएं.
10:50 बजे: ITC के आए पॉजिटीव नतीजे
बजट से पहले ITC और HUL ने Q3 के नतीजे जारी किए हैं. दोनों ही कंपनियों को पॉजिटिव नतीजे आए हैं.
10:40 बजे:
बाजार को इस बार अच्छा बजट आने की उम्मीद है. नीलेश शाह कोटक के मुताबिक, बजट में निवेश को बढ़ावा देना जरूरी है. इसके अलावा कारोबारियों को आसानी से पैसा मिलना जरूरी है. लैंड, लेबर और कैपिटल पर फोकस जरूरी है.
10:34 बजे:
डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर MDR चार्ज पूरी तरह से खत्म हो सकता है.
10:24 बजे: आदित्य स्कीम का हो सकता है ऐलान
बजट में पॉवर के लिए आदित्य स्कीम आ सकती है. स्कीम के लिए एक लाख करोड़ आवंटन की उम्मीद की जा रही है. सरकार बजट में इस स्कीम का ऐलान कर सकती है. यह स्कीम 3 चरणों में पूरी होगी. इसके अलावा वॉर ट्रीटमेंट और वॉटर कंपनी के लिए बड़ा ऐलान होने की बात हो रही है. हर घर जल स्कीम के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है. इस बार बजट में 45,000 करोड़ तक का एलोकेशन का ऐलान हो सकता है.
10:18 बजे: इंफ्रा और फ्रटिलाइजर शेयरों में करें निवेश
इंफ्रा स्टॉक में भी तेजी आ रही है. ACC और L&T के शेयर में निवेश करें. इसके अलावा फर्टिलाइजर शेयरों में भी इस समय अच्छी तेजी बन रही है. वहीं, ओरियंट सीमेंट में लगाए पैसा. 82 का लेबल टूटने के बाद इसे खरीदे.
10:06 बजे: बजट में सस्ता शेयर
एसबीआई का 330 कॉल ऑप्शन खरीदे. इस शेयर में पैसा लगाकर निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
स्टॉपलॉस - 6
टारगेट - 17
9:59 बजे: इन शेयरों में कर सकता हैं निवेश
बजट 2020 (#BudgetOnZee) में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में निवेश करें. 455 रुपए के टारगेट के लिए इस शेयर में निवेश कर सकते हैं. इसके अलााव निवेशक रेप्को होम (Repco Home) को भी खरीद सकते हैं. इस शेयर के लिए 335 का स्टॉपलॉस लगाएं. वहीं, आप 360/370 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हैं.
9:45 बजे: लाल से हरे निशान में पहुंचा निफ्टी
लाल से हरे निशान में पहुंचा निफ्टी. बाजार में स्मार्ट रिकवरी देखने को मिली है. निफ्टी 90 अंक की बढ़त के बाद निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है.
9:40 बजे: जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), गेल (Gail), बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल (BPCL), आईओसी (IOC), मारुति (Maruti), एसबीआई (SBI) और एशियन पेंट्स के शेयर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेंदेता लिमिटेड, कोटक बैंक, यूपीएल और एचडीएफसी बैंक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
9:30 बजे: लाल निशान में खुला बाजार
बजट 2020 से पहले शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स लगभग 125 अंकों की गिरावट के बाद 40,597.91 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी इंडेक्स 36 अंकों की गिरावट के बाद 11925 के स्तर पर खुला है. निफ्टी बैंक भी 205 अंकों की गिरावट के बाद 30627 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट हावी है.
9:08 बजे: प्री-मार्केट में लाल निशान में कर रहा कारोबार
प्री मार्केट ट्रेंडिग में सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स 30 अंकों की गिरावट के साथ 40,753 के स्तर पर है जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स 23 अंकों की गिरावट के साथ 11,939 के स्तर पर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9:05 बजे:
मोतीलाल ओसवाल के एएमसी&सीईओ आशीष सौम्या को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं. आशीष सौम्या के मुताबिक, इस बार के बजट में LTCG हटाने का ऐलान संभव, होल्डिंग पीरियड भी बढ़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक, डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स हटाने की तैयारी में सरकार. इसके अलावा घर खरीदारों के लिए टैक्स छूट में सीमा को भी सरकार बढ़ा सकती है.
8:50 बजे:
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक रियल एस्टेट और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी पर नजर बनाकर रखें. इस बार सरकार के बड़े ऐलान से Kolte Patil, IB Housing, Lic Housing, Piramal Enterprises, Divis Labs, Gujarat Gas और D-Link शेयरों पर नजर बनाकर रखें. इसके अलावा HUL, Vedanta, Indian Hostle और Sobha के शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल सकता है.