Life Time High के बाद बाजार में करेक्शन, अब कहां होगा खरीदारी का मौका? Anil Singhvi से जानें...
अनिल सिंघवी ने कहा कि लार्जकैप में भी बहुत ज्यादा तेजी नहीं है और इसी की वजह से मार्केट में हल्की गिरावट है. लेकिन अब कुछ लेवल्स पर ध्यान देने की जरूरत है.
हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार ने सुस्ती के साथ शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार फिसल गए. बीते हफ्ते सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने लाइफ टाइम हाई 20000 का लेवल छुआ था लेकिन बीते ही हफ्ते बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex & Nifty) में करीब 2 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली. इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस गिरावट से कुछ बातें समझ में आई हैं. एक तो 6 महीने में एकतरफा तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई है. वहीं लार्जकैप शेयरों में भी ठीकठाक प्रदर्शन रहा. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे में थोड़ी बहुत प्रॉफिट बुकिंग आना लाज़मी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि लाइफ टाइम हाई के आसपास आकर बैंक निफ्टी और निफ्टी रुका है.
किन लेवल पर रखना होगा फोकस?
अनिल सिंघवी ने कहा कि लार्जकैप में भी बहुत ज्यादा तेजी नहीं है और इसी की वजह से मार्केट में हल्की गिरावट है. लेकिन अब कुछ लेवल्स पर ध्यान देने की जरूरत है. अनिल सिंघवी ने बताया कि आज भी ग्लोबल और लोकल दोनों ही संकेत कमजोर हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही अहम लेवल पर आने की तैयारी में हैं.
बैंक निफ्टी और निफ्टी के अहम लेवल
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगस्त महीने में जो बैंक निफ्टी और निफ्टी का लो था, उसी लेवल पर ये पहुंचने की कोशिश करेंगे. वो लेवल आपके लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेगा. निफ्टी में 19500-19600 और बैंक निफ्टी में 43800-44000 बेहद मजबूत सपोर्ट है. अनिल सिंघवी ने बताया कि अगस्त का लो लेवल आपके लिए एंट्री का पहला मौका देगा.
अनिल सिंघवी ने बताया कि 31 अगस्त का Low Level है 19230, जो निफ्टी के लिए है और बैंक निफ्टी के लिए वो लेवल 43600 है. अनिल सिंघवी ने कहा कि जिन लोगों ने 20200 की यात्रा मिस कर दी है और अब गिरावट में शेयर खरीदने का मौका ढूंढ रहे हैं तो 19200-19300 के लेवल को एंट्री लेवल का मौका समझ सकते हैं.
कब पूरा होगा करेक्शन?
अनिल सिंघवी ने बताया कि 19900 के लेवल के आने पर आप करेक्शन को पूरा करेंगे. हालांकि ये निफ्टी का सपोर्ट है लेकिन बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल 45400 का है. इसके ऊपर ही बंद होने पर रिकवरी का पहला संकेत मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि क्लोजिंग लेवल पर ये दो लेवल सबसे ज्यादा अहम हैं.