LIC Stocks performance: LIC के स्‍टॉक में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले, लगातार 10 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में गिरावट रही और यह इश्‍यू प्राइस से 30 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, जीवन बीमा कंपनी LIC ने ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Herp Motocorp), एफएमसीजी मैन्‍युफैक्‍चरर हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और एनबीएफसी कंपनी कैपरी ग्‍लोबल कैपिटल (Capri Global Capital) में हिस्सेदारी बढ़ाई है. इस डेवलपमेंट के बाद बुधवार को एलआईसी के स्‍टॉक्‍स में शुरुआती सेशन में 5 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला है. एलआईसी इंश्‍योरेंस बिजनेस के अलावा देश की प्रमुख इन्‍वेस्‍टर है. कई सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में LIC की होल्डिंग है. 

LIC: किस कंपनी में कितना बढ़ाया स्‍टेक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC की ओर से शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प में बीमा कंपनी की हिस्सेदारी 1,83,10,233 से बढ़कर 2,24,91,571 इक्विटी शेयर या कंपनी की पेडअल कैपिटल के 9.16 फीसदी से बढ़कर 11.26 फीसदी हो गई है. एलआईसी के मुताबिक, 4 जनवरी 2021 से 13 जून 2022 के बीच हीरो मोटोकॉर्प में यह स्‍टेक ओपन मार्केट से 3,050.14 रुपये के औसत मूल्य पर की गई. 

 

वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) में एलआईसी की हिस्सेदारी 11,73,80,500 से बढ़कर 11,76,90,500 इक्विटी शेयर हो गई है, जो कंपनी की पेडअप का 5.08 फीसदी है. एलआईसी ने 13 जून 2022 को एचयूएल में हिस्‍सदारी 4.99 फीसदी से बढ़ाकर 5.01 फीसदी की. यह खरीदारी ओपन मार्केट से 2206.93 रुपये के औसत मूल्‍य पर हुई.

इसके अलावा, कैपरी ग्लोबल कैपिटल (Capri Global Capital) में एलआईसी की हिस्सेदारी 88,58,348 इक्विटी शेयरों से बढ़कर 1,24,00,000 इक्विटी शेयर या 5.04 फीसदी से बढ़कर 7.06 फीसदी हो गई है. यह खरीदारी 21 फरवरी 2022 से 10 जून 2022 के बीच 624.61 रुपये के औसत मूल्‍य पर की गई.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

LIC: शेयर में 5% से ज्‍यादा का दिखा उछाल

जीवन बीमा कंपनी की ओर से तीनों कंपनियों में होल्डिंग बढ़ाने की खबर के बाद 15 जून 2022 के शुरुआती कारोबार में शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा उछला. सेशन के दौरान स्‍टॉक ने 709.70 का हाई बनाया है. इससे पिछले सत्र में शेयर 674 पर बंद हुआ था. 

LIC का शेयर 17 मई 2022 को BSE पर 9 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्‍डर्स को 60 रुपये का डिस्‍काउंट मिला.

वहीं, 14 जून 2022 को NSE पर 663 रुपये के रिकॉर्ड लो लेवल पर आ गया. शेयर ने 17 मई 2022 को ही 918.95 रुपये का रिकॉर्ड लाई बनाया है. एलआईसी का शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 30 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. बीते दो दिन से शेयर में हल्‍की रिकवरी देखने को मिली है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. निवेश संबंधी कोई फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)