LIC Stocks performance: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने अपनी बोर्ड बैठक में एंबेडेड वैल्यू का ऐलान किया है. कंपनी की 31 मार्च 2022 तक एंबेडेड वैल्यू 5.41 लाख करोड़ रुपये है. इस डेवलपमेंट के बाद शुक्रवार (15 जुलाई 2022) को LIC के स्‍टॉक में शुरुआती कारोबार के दौरान करीब आधा फीसदी की गिरावट देखी गई है. स्‍टॉक अभी भी अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 24 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. एंबेडेड वैल्‍यू के एलान के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्‍टॉक पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्‍यू ऑफ न्‍यू बिजनेस (VNB) मार्जिन्‍स तेजी से सुधरा है. LIC मैनेजमेंट के मुताबिक, न्यू बिजनेस मिक्स में बदलाव की वजह से भी VNB मार्जिन में सुधार हुआ है. भविष्य में हर 6 महीने में LIC एंबेडेड वैल्यू का ऐलान किया जाएगा. सितंबर और मार्च तिमाही के नतीजों के साथ आगे एंबेडेड वैल्यू की घोषणा की जाएगी.

LIC: कहां तक जा सकता है भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने LIC के शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 830 रुपये पर रखा है. 14 जुलाई 2022 को स्‍टॉक 712 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का उछाल आ सकता है. बीते एक महीने में शेयर में 2.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी है. वहीं, शेयर अपने रिकॉर्ड लो से करीब 10 फीसदी रिकवर हो चुका है. 

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, LIC ने भारतीय एम्‍बेडेड वैल्‍यू (IEV) और VNB, मार्जिन समेत अन्‍य अहम आंकड़ों की जानकारी दी है. FY22 में कंपनी की एंबेडेड वैल्यू 5.41 लाख करोड़ रुपये हो गई है. यह सितंबर 2021 में जारी हुई EV के बराबर ही है. हालांकि, यह हमारे अनुमान से 4.7 फीसदी कर रहा. बता दें, एंबेडेड वैल्यू (LIC Embedded Value) लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थिति का सबसे महत्वपूर्ण पैमाना है, जो कंपनी के कुल कारोबार की मौजूदा स्थिति को बताता है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22 में वैल्‍यू ऑफ न्‍यू बिजनेसेस (VNB) 7622 करोड़ रुपये रहा. जबकि हमारा अनमान 5670 करोड़ रुपये का था. सालाना आधार पर VNB 83 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान, कंपनी का VNB मार्जिन सुधरकर 15.1 फीसदी हो गया, जो FY21 में 9.9 फीसदी था. उनका कहना है कि LIC इंडस्‍ट्री में अच्‍छी पोजिशन में है और अपनी लीड पोजिशन बनाए हुए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

LIC: इश्‍यू प्राइस से 24% डिस्‍काउंट पर शेयर

LIC का शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 24 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर स्‍टॉक 8 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. 4 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 692 रुपये पर बंद हुआ था. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्‍डर्स को 60 रुपये का डिस्‍काउंट मिला. इस तरह शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से 24 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. वहीं, 14 जुलाई 2022 को NSE पर 650 रुपये के रिकॉर्ड लो लेवल पर आ गया. शेयर ने 17 मई 2022 को ही 918.95 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)