LIC: अब स्टॉक में आगे बनेगा पैसा! ग्लोबल ब्रोकरेज की Overweight रेटिंग, 28% उछल सकता है भाव
LIC Stocks performance: ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने LIC के शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है.
LIC Stocks performance: LIC के स्टॉक में अपने इश्यू प्राइस से 31 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. 20 जून 2022 के कारोबारी सेशन में एलआईसी के शेयर ने 650 रुपये नया लो बनाया है. वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने LIC पर 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का मानना है कि मार्केट स्टॉक को मिसप्राइस कर रहा है. हाल ही में एलआईसी ने ग्रोथ पकड़ी है. बिजनेस आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
LIC: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने LIC के शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. ऐसा लगा रहा है कि बाजार स्टॉक की मिसप्राइसिंग कर रहा है. LIC के नए बिजनेस की वैल्यू उसकी कुल पॉलिसीज का महज 1 फीसदी है. इसलिए 99 फीसदी वैल्यू पुरानी पॉलिसीज का है. जेपी मॉर्गन का कहना है कि सरकारी की आगे स्टेक कम करना एक बड़ा रिस्क हो सकता है. इसके अलावा, प्रीमियम में गिरावट, इन्वेस्टमेंट राइट-ऑफ जैसे रिस्क भी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
LIC: 28% आ सकती है तेजी
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने LIC का टारगेट प्राइस प्रति शेयर 840 रुपये रखा है. 17 जून 2022 के सेशन में स्टॉक 655 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह आगे शेयर में मौजूदा भाव से 28 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
LIC का शेयर 17 मई 2022 को BSE पर स्टॉक 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला. वहीं, 20 जून 2022 को NSE पर 650 रुपये के रिकॉर्ड लो लेवल पर आ गया.
इस तरह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 31 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. शेयर ने 17 मई 2022 को ही 918.95 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद से स्टॉक में लगातार गिरावट है.
LIC: 1.80 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप साफ
LIC का 20 जून को मार्केट कैप 4.20 लाख करोड़ से नीचे आ गया. सोमवार के सेशन के दौरान बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4,17,450 लाख करोड़ रुपये पर रहा. वहीं, आईपीओ के दौरान कंपनी का वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था. इस लिहाज से अबतक LIC के निवेशकों को करीब 1.80 लाख करोड़ से ज्यादा की चपत लग चुकी है.
बता दें, लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2022 में भारत में 2 करोड़ 17 लाख पॉलिसी बेची हैं. यानी, हर मिनट LIC ने 41 पॉलिसी बेची गई हैं. LIC का वित्त वर्ष 2023 में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 8% बढ़कर 2 लाख करोड़ के करीब यानी 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपए दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)