LIC Stocks performance: LIC का स्‍टॉक अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 24 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. LIC का शेयर 17 मई 2022 को NSE पर इश्‍यू प्राइस से 8 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्‍ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद से स्‍टॉक में लगातार गिरावट है. 20 जून 2022 को स्‍टॉक ने 650 रुपये का रिकॉर्ड निचला स्‍तर बनाया है. बाजार में जारी उठापठक के बीच ग्‍लोबल ब्रोकरेज  BoFA सिक्‍युरिटीज (BoFA Securities) ने LIC पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का मानना है कि अंडरइंश्‍योर्ड मार्केट में कंपनी के पास ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. साथ ही स्‍टॉक की वैल्‍युएशन सस्‍ती है. वहीं, गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने एलआईसी पर 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग के साथ शेयर पर कवरेज शुरू किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

LIC: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज BoFA सिक्‍युरिटीज ने LIC के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही टारगेट प्राइस 930 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अंडरइंश्‍योर्ड मार्केट में LIC के पास ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. अपने प्राइवेट पीयर्स के मुकाबले शेयर की वैल्‍युएशन 47-70% डिस्‍काउंट पर है. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने एलआईसी स्‍टॉक पर 'न्‍यूट्रल' रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही टारगेट प्राइस 700 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अपने लॉस्‍ट प्राइस से 5.2 फीसदी बढ़ा है.

इससे पहले, ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने भी LIC के शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि बाजार स्‍टॉक की मिसप्राइसिंग कर रहा है. 

LIC: लिस्टिंग प्राइस से 24% डिस्‍काउंट पर शेयर

LIC का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 24 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर स्‍टॉक 8 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. 21 जून 2022 को शेयर का भाव 665 रुपये पर बंद हुआ था. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्‍डर्स को 60 रुपये का डिस्‍काउंट मिला. वहीं, 20 जून 2022 को NSE पर 650 रुपये के रिकॉर्ड लो लेवल पर आ गया. इस तरह शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से 31 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. शेयर ने 17 मई 2022 को ही 918.95 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद से स्‍टॉक में लगातार गिरावट है.  

  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)