शनिवार को वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है, जिसके बाद बाजार में बड़ी गिरावट आई है. वहीं, इसके अलावा सरकार ने LIC का IPO लाने की भी घोषणा की है, जिसका बाजार पर पॉजिटव असर देखने को मिल सकता है. निवेशक सोमवार को बाजार में पैसा लगाने से पहले जान लें कि कहां निवेश करना सुरक्षित रहेगा. कई कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इन कंपनियों पर भी बाजार की नजर रहेगी. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक LIC, ONGC, IOC, Bharti Airtel और Vodafone Idea पर नजर बनाकर रखें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC housing finance

बजट में सरकार ने LIC के IPO की घोषणा की थी, जिसका असर आज शेयर पर देखने को मिल सकता है. FY21 की दूसरी छमाही में कंपनी का आईपीओ आ सकता है. इस इश्यू के जरिए सरकार की करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है. 

सरकारी तेल कंपनियों पर रखें नजर

सरकारी तेल कंपनी के शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनियां 98000 करोड़ से ज्यादा निवेश की योजना बना रही हैं. इसमें ONGC और IOC समेत कई सरकारी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी रिफाइनरी, पेट्रोकेम और पाइपलाइन पर निवेश होगा. 

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

तिमाही नतीजों पर आज बाजार की नजर रहेगी. इसलिए आप Shriram Trans, SRF,  Ujjivan और Tata Chemicals आज अपने नतीजे घोषित करेंगी. इसलिए इन शेयरों पर नजर बनाकर रखें. 

ये कंपनियां भी जारी करेंगी रिजल्ट्स

इसके अलावा Dr lal path lab, Kpr mill, godrej properties और JBM auto पर भी नजर बनाकर रखें. इन शेयरों में भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है. 

टेलीकॉम सेक्टर पर रखें नजर

टेलिकॉम सेक्टर पर भी नजर बनाकर रखें. AGR मामले में आज सुनवाई होगी, जिसके चलते भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. 

Amara Raja

कंपनी ने शनिवार को नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा है. वहीं, कामकाजी मुनाफे में भी 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, 

Sobha Ltd

कंपनी की आय में करीब 32 फीसदी की बढ़त हुई है. वहीं, मुनाफे में 4.5 फीसदी की बड़त हुई है. इस शेयर पर भी नजर बनाकर रखें. 

Chambal fert

चंबल की आय में करीब 36 फीसदी की बढ़त हुई है. वहीं, मुनाफ में करीब 200 फीसदी की बढ़ आई है. 

mahindra holidays

कंपनी के मुनाफे काफी कमजोर आए है. कंपनी की आय में गिरावट आई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Garden Reach

Garden Reach के मुनाफे अच्छे नहीं है. कंपनी की आय और मुनाफे में गिरावट आई है.