LIC Stake Sale in M&M: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ब्लू चिप कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. एलआईसी (LIC) ने महिंद्रा ग्रुप की ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) में 2 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. हिस्सेदारी बिक्री से एलआईसी को लगभग 2,222.49 करोड़ रुपये मिले. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, 21 दिसंबर, 2020 से 8 अगस्त, 2022 की अवधि के दौरान ओपन मार्केट ट्रांजैक्श के जरिए शेयर बेचे गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिक्री के बाद पैसेंजर कारों और यूटिलिटी व्हीकल कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 8.430% से घटकर 6.421% हो गई. इसमें कहा गया है कि बेचे गए 2,49,73,233 शेयरों की औसत लागत 889.95 करोड़ रुपये थी.

क्या है Sebi का नियम?

सेबी के मानदंडों के तहत, लिस्टेड कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित करना जरूरी है जब किसी कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2% या उससे अधिक बदल जाती है.

LIC को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

IRDAI के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने नई पॉलिसी के प्रीमियम से सबसे ज्यादा आय भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को हुई थी. पिछले महीने यानी जुलाई में LIC को 29,116.68 करोड़ रुपये की आय हुई थी. देश के जीवन बीमा बाजार में LIC की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. एलआईसी की हिस्सेदारी 68.6 फीसदी है. 

जुलाई महीने में इंश्योरेंस कंपनियों को न्यू पॉलिसी के प्रीमियम से होने वाली आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इंश्योरेंस कंपनियों को नई पॉलिसी के प्रीमियम से होने वाली आय में 91 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 91 फीसदी के साथ प्रीमियम से होने वाली आय 39,078.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.