Macquarie on LIC Stock: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की शेयर बाजार में एंट्री हो गई. देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्‍यू LIC IPO की 17 मई को बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई है. यह शेयर BSE पर 9 फीसदी और NSE पर 8 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ लिस्‍ट हुआ है. ग्‍लोबल उठापटक के चलते दुनियाभर के बाजारों में अनिश्‍चतता के बीच आए इस आईपीओ को लेकर माना जा रहा था कि लिस्टिंग इश्‍यू प्राइस से नीचे होगा. आईपीओ लिस्टिंग से पहले ही ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie on LIC) ने 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग के साथ शेयर पर कवरेज की शुरुआत की है.

Macquarie on LIC: क्‍यों दी 'न्‍यूट्रल' रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) का इतिहास रहा है कि वह आईपीओ से पहले रिपोर्ट लेकर आता है. मैक्‍वायरी ने 'न्‍यूट्रल' (Neutral on LIC) की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. स्‍टॉक का टारगेट प्राइस 1,000 रुपये प्रति शेयर रखा है. LIC के स्‍टॉक पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज की कमेंट्री मिलीजुली है.

मैक्‍वायरी का कहना है कि कंपनी की एम्बेडेड वैल्‍यू (EV) में काफी ज्‍यादा वॉलेटिलिटी है. जिसके चलते ब्रोकरेज का कॉन्फिडेंस थोड़ा कम है. इसके अलावा, वैल्‍युएशन में अगर बड़ा हिस्‍सा देखें, तो इक्विटी मार्क टू मार्केट गेन्‍स (MTM gains) ज्‍यादा है. इसके चलते 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

8-9% डिस्‍काउंट पर लिस्टिंग 

BSE पर स्‍टॉक 9 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. इस आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर लगी हुई थी. बाजार के मौजूदा माहौल को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि लिस्टिंग डिस्‍काउंट पर होगी. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्‍डर्स को 60 रुपये का डिस्‍काउंट मिला. 

बता दें, आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री की है. इसके लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व रखे गए थे. आईपीओ में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट थी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्‍काउंट मिला. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)